Find the Best तकना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Kaushal Almora
कौन आया और गया कहीं फर्क हमें कुछ पड़ा नहीं हमने दरवाज़ों देहली को तकना कबका छोड़ दिया! ©KaushalAlmora #darkness #तकना #फर्क #kaushalalmora #Life
#darkness #तकना #फर्क #kaushalalmora #Life
read morePrem Pushp Prajapati
सुनो तुम खुद को कभी अकेली समझना मत मेरे दूर होने के बाद तुम मेरी राह यूँ तकना मत। मेरी कलाई होगी नहीं खाली कभी तुम डरना मत, सुनो तुम खो दोगी ये भाई कभी समझना मत। मैं कुछ उलझनों से ज़िन्दगी की जूझ रहा हूँ, इस बार बेटा रखी में मेरी राह तुम तकना मत। मैंने कुछ भेजा है तुम्हारे लिए उसे देख लेना, बाकी सारी मीठी हैं पर वो तीखी बर्फी चखना मत। मैं ठीक हूँ माँ को बता रखा है सब मेरे बारे में, टीवी और रेडियो की खबरों में ढूँढ नाम मेरा पकना मत। अगले बरस राखी में मैं जरूर घर आऊँगा वादा, इस बार की राखी बाँध देना छोटे को बचा रखना मत। #prempushp #rakshabandhan #brothersister #lol #lifeofsoldier
Supriya Verma
तुझे छिप छिप के यूं तकना तेरी ही ख्वाहिशें करना । तुझे दिल से लगा कर दर्द आंखो में छिपा लेना । तेरी ख्वाहिश मे मुस्काना सितम सब हसके सह जाना। तेरी ही राह बस तकना हां मेरी ही कमजोरी थी। तुझे सांसो की राहों से छुपाकर रूह म रखना । चुभे अल्फ़ाज़ दिल में गर यू पलकों में छिपा लेना । झरोखों खिड़कियों की राह में पलके बिछा देना । तुझे महसूस कर के मुस्कुराना ही मजबूरी थी। तेरी ख्वाहिश बुझे चिलमन से ओठों म दबा लेना। तुझे अपना समझना और तुझसे ही बिछड़ जाना । तुझे ढूंढा तुझे पाया संभालू दिल कहां कैसे । यूं तुझसे दूर जाकर टूटना मेरी मजबूरी थी । यूं तुझसे दूर जाकर टूटना मेरी मजबूरी थी। तेरी ही राह बस तकना हां मेरी ही कमजोरी थी। #OpenPoetry तुझे छिप छिप के यूं तकना तेरी ही ख्वाहिशें करना । तुझे दिल से लगा कर दर्द आंखो में छिपा लेना । तेरी ख्वाहिश मे मुस्काना सितम सब हसके सह जाना। तेरी ही राह बस तकना हां मेरी ही कमजोरी थी। तुझे सांसो की राहों से छुपाकर रूह म रखना । चुभे अल्फ़ाज़ दिल में गर यू पलकों में छिपा लेना । झरोखों खिड़कियों की राह में पलके बिछा देना । तुझे महसूस कर के मुस्कुराना ही मजबूरी थी।
#OpenPoetry तुझे छिप छिप के यूं तकना तेरी ही ख्वाहिशें करना । तुझे दिल से लगा कर दर्द आंखो में छिपा लेना । तेरी ख्वाहिश मे मुस्काना सितम सब हसके सह जाना। तेरी ही राह बस तकना हां मेरी ही कमजोरी थी। तुझे सांसो की राहों से छुपाकर रूह म रखना । चुभे अल्फ़ाज़ दिल में गर यू पलकों में छिपा लेना । झरोखों खिड़कियों की राह में पलके बिछा देना । तुझे महसूस कर के मुस्कुराना ही मजबूरी थी।
read moreShukla Sakshi
बेवज़ह मै अब रात में जगने लगी हूं किसी के इन्तजार में रास्ता अब तकने लगी हूं #बेवज़ह #रात #जगना #इन्तजार #रास्ता #तकना
घुमक्कड़ की जिज्ञासा
लम्हा तुम्हारा वो अचानक से मिलना, मिलकर वो संदेशों से बातें करना | फिर धीरे धीरे उन् बातों में, प्यार की मिठास घुलना वो एक लम्हा था || वो मेरा तुमसे आई लव यू कहना, फिर तुम्हारा वो आई लव यू सुनकर अंदर ही अंदर खुश होना | वो थोड़ा इतराना और इतराकर उन् जादुई शब्द को स्वीकार न करना वो एक लम्हा था || वो तुमसे मिलने की राह तकना, और तुम्हारा अचानक से मुझसे मिलने आना | फिर मिलकर वो खूबसूरत यादें दे जाना वो एक लम्हा था || वो मेरा स्टेशन पर आपको लेने आना, फिर वहा बैठकर आपकी राह तकना | तुम्हे रेल से उतारकर देख कर मेरा खुश होना वो एक लम्हा था || वो मेरे लिए तुम्हारा थोड़ा झूठ थोड़ा सच बोलना, मेरे बार बार कहने पर मीलों से चलकर मुझसे मिलने आना | और मेरे लिए न जाने तुम्हारा क्या क्या लाना, वो एक लम्हा था || हर लम्हे में तुम्हारा होना, हर लम्हा तुम्हे याद करना | तुमसे बातें करते हुए वो रातों का कटना, वो मेरी हर सुबह हर शाम तुमसे शुरू तुमपर खत्म होना वो एक लम्हा था || और आज तुम्हारा दिया हर वक़्त हर लम्हा याद करके रोना, कभी मीठी सी यादों को याद करके खुश होना | कभी वो आपकी हंसी, कभी वो आपकी मस्तियों को महसूस करना, और फिर अचानक से उस ख्याल से बहार आकर खुद को अकेला पाना ये भी एक लम्हा है || वो तुम्हारा मेरे जीवन में आना एक लम्हा था, और आज मुझसे इतना दूर हो जाना ये भी एक लम्हा है! मोहित पाल जिंदगी के जिए हुए कुछ लम्हे Kalyani Shukla Pakhi Gupta Vikash Kumar Samhita Nandi Deepika Singh
जिंदगी के जिए हुए कुछ लम्हे Kalyani Shukla Pakhi Gupta Vikash Kumar Samhita Nandi Deepika Singh
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited