Find the Best अर्धनारीश्वर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअर्धनारीश्वर किसकी रचना है, अर्धनारीश्वर कौन है, अर्धनारीश्वर की कथा, अर्धनारीश्वर मंदिर, भगवान अर्धनारीश्वर,
Ram Yadav
राम का पुरुष युग भी यहीं रहा द्रौपदी का स्त्री युग भी यहीं रह गया वक्त ने सबको धूल बना दिया और हम किस्सों में जीते रह गए मैं तो सिर्फ इतना समझ पाया मां हैं तो पिता हैं पिता हैं तो मां हैं अर्धनारीश्वर युगों युगों से जीवित सनातन सभ्यता का आधार....... जहां पार्वती पति अनादर पर प्राणोत्सर्ग कर देती हैं,, जहां शिव पत्नी वियोग में सृष्टि नष्ट कर देते हैं।।।।। ❤️ हरि ॐ १४.०२.३०२४ ©Ram Yadav #अध्यात्म #अर्धनारीश्वर
शैलेंद्र यादव
#अर्द्धनारीश्वर स्त्री व पुरूष, दोनो ही जन्म से , अर्द्ध नारीश्वर होते है, पुरूषों का स्त्रीत्व , धीरे धीरे कुचला गया, पुरूषों रोते नहीं, कहकर उनके अश्रु, बहने नहीं दिये गए, पुरूषों को दर्द नहीं होता, कहकर बनाया गया , कठोर और संवेदनहीन, बार बार उनका स्त्रीत्व, कुचला गया, वो रोना चाहते थे कभी कभी, फूट फूट कर , पर अंततः उन्हें पुरूष बनना पङा ..... स्त्रियों का पुरूषत्व, पल पल कुचला गया, स्त्रियाँ ये नहीं करती, कहकर दबा दी उनकी, अनगिनत प्रतिभाएं, स्त्रियाँ वो नहीं कर सकती, कहकर बाँधी गयी, उनकी सीमाएं, बार बार उनका पुरूषत्व कुचला गया, वो हँसना चाहती थी, कभी कभी, ठहाके मारकर, पर अंततः उन्हें स्त्री बनना पङा..... ©Shailendra Yadav #अर्धनारीश्वर
Sushma
प्यार अगर सच्चा हो तो हर रूप , हर जनम में मिलन निश्चित है जैसे महादेव और माता पार्वती लाख बाधाओं के बाद भी हर बार मिल हि जाते हैं... हर हर पार्वतेय महादेव ©Sushma #Shiva&Isha #अर्धनारीश्वर
#Shiva&Isha #अर्धनारीश्वर
read moreDr Jayanti Pandey
अर्धनारीश्वर (पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें) पूर्ण नहीं है पुरुष बिना स्त्रीत्व के भाव की प्रवणता स्वभाव की शीतलता ममता की छांव अथक निभाव प्रेम के लिए सर्वस्व
पूर्ण नहीं है पुरुष बिना स्त्रीत्व के भाव की प्रवणता स्वभाव की शीतलता ममता की छांव अथक निभाव प्रेम के लिए सर्वस्व
read moreNagvendra Sharma( Raghu)
मुझे उससे महज़ मौहब्बत नहीं है जनाब, मैं उसे खुद में महसुस भी करता हूँ ..।। मुझे उससे महज़ मौहब्बत नहीं है जनाब, मैं उसे खुद में महसुस भी करता हूँ ..।। -: नागवेन्द्र शर्मा(रघु) #nagvendrasharma #shiva #अर्धनारीश्वर #प्रेम #nowords #feelings #अहसास
मुझे उससे महज़ मौहब्बत नहीं है जनाब, मैं उसे खुद में महसुस भी करता हूँ ..।। -: नागवेन्द्र शर्मा(रघु) #nagvendrasharma #Shiva #अर्धनारीश्वर #प्रेम #Nowords #feelings #अहसास
read more@thewriterVDS
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हे भोल भंडारी, नाथ हमारे नर आधे और नारी, अर्धनारीश्वर प्यारे जगत पालन हारी, तुम्हारी जय हो जग को संकट से उबारो सब की नैया पार उतारो सब के दुखों को बुहरो सुख के ढेर को ढारो हे शंकर अविनाशी, तुम्हारी जय हो ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय। हे अवाघड़ दानी जिसके गले की शोभा रूद्राक्ष और नागों के राजा नागराज कानों में कुण्डल, कैलाश के वाशी जटा में तुमने गंगाधारी गला में तुम्हरे सांप निहारी हे त्रिशूल धारी, डमरू वादी कमंडल धारी, आनंदी सवारी आत्मचिंतन वारी, तुम्हे राख है प्यारी हे त्रिनेत्र भोले शंकर, तुम्हे भांग है अर्पण हे कैलाशपति, तुम्हारी जय हो ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय। तुम हो भोलेे, हे भोले हे भोले शंकर जग भोला तुम बनाओ कपट से दूर भगाओ सबको प्यार ही प्यार सिखाओ जग को न्यारा तुम बनाओ ऐसी शक्ति तुम बरसाओ हे जगतपति, हे त्रयदृष्टि पति जग में कृपा, तुम बरसाओ हे गौरीपति, त्रिशूलधारी, आदिपती जय हो, तुम्हारी जय हो ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय। #ॐ #नमः #शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हे #भोल #भंडारी, #नाथ हमारे #नर आधे और #नारी, #अर्धनारीश्वर प्यारे #जगत #पालन हारी, तुम्हारी #जय हो #जग को #संकट से उबारो सब की #नैया पार उतारो सब के #दुखों को बुहरो #सुख के #ढेर को ढारो
जीत की नादान कलम से...
मैं चिकित्सक भी मैं ही नारी मैं पालक भी मैं ही जिम्मेदारी मैं सर्जक भी मैं ही दुनियादारी ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #अर्धनारीश्वर , Sudha Tripathi Aliya Siddiqui ❤️A➕A❤️ Sanju Singh siya pandey khubsurat Asmita Singh #warrior
#जीतकीनादानकलमसे #अर्धनारीश्वर , Sudha Tripathi Aliya Siddiqui ❤️A➕A❤️ Sanju Singh siya pandey khubsurat Asmita Singh #warrior
read moresiddharth vaidya
#अर्धनारीश्वर ऐसा शिव ही हो सकते जिनमे प्रकृति के द्वैत गुण विद्यमान हो ,द्वैत के अलावा इन गुणों की साम्यता ही इन्हें आदियोगी बनाती है, शिव अर्धनारीश्वर इसलिए है क्यों की वह संपूर्ण है और संपूर्णता केवल ईश्वर में होती है ॐ हरये नमः