Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अशांत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अशांत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअशांत meaning in english, अशांत मन कविता, अशांत मन, अशांत प्रवाह, अशांत क्षेत्र अधिनियम,

  • 13 Followers
  • 78 Stories

PB Creator

Yamini Thakur

जीtendra

अन्तर्मन इतना भी अशान्त सा न हो,
बेचैनी का स्तर अब 'सुशान्त' सा भी न हो... #अन्तर्मन #अशांत #सुशांत

नीर _नादान

#Lifechanger

प्रत्येक इन्सान आपके सोच से परे होता है।

क्यो की आप अशांत इन्सान 
को परख तो सकते है
 पर शांत इन्सान को नहीं।

©#Lifechanger #इंसान #सोच #परख #अशांत #शांत 

#selflove

Mamta kumari

#अशांत मन को शांत करे।

read more
सुप्रभात सभी देशवासियों को 
वंदन मेरे सूर्य देवता को
सभी देशवासियों को 
मन की शुद्धता प्रदान करे,
अशांत मन को शांत करे
🙏सूर्यदेवता 🙏

©Mamta kumari #अशांत मन को शांत करे।

RJ कैलास नाईक

#अशांत मनात काही उद्विग्न सवाल झाले बरसलेल्या शब्दांचे कितीतरी बवाल झाले ओल होती नात्यात खोलवर रुजलेली तरी मनाचे बेमौसमी उगाच हाल झाले मंजुळ स्वरांची साद येता तिची पहाटेला बेसूरे आलाप भूपाळी बनून सूर ताल झाले

read more
अशांत मनात काही उद्विग्न सवाल झाले
बरसलेल्या शब्दांचे कितीतरी बवाल झाले

ओल होती नात्यात खोलवर रुजलेली
तरी मनाचे बेमौसमी उगाच हाल झाले
shwas tu maza
मंजुळ स्वरांची साद येता तिची पहाटेला
बेसूरे आलाप भूपाळी बनून सूर ताल झाले 

नाकावरचा राग फुलवत होता श्वास कधीचा
भेदक नजर पण आरक्त गाल लाल झाले

प्रेमाचे सोहळे रोज सजतात नवनवे कैलास
तिच्या सहवासात जीवन मालामाल झाले

             RJ कैलास #अशांत मनात काही उद्विग्न सवाल झाले
बरसलेल्या शब्दांचे कितीतरी बवाल झाले

ओल होती नात्यात खोलवर रुजलेली
तरी मनाचे बेमौसमी उगाच हाल झाले

मंजुळ स्वरांची साद येता तिची पहाटेला
बेसूरे आलाप भूपाळी बनून सूर ताल झाले

Arti Raghav

# मन तो बहुत अशांत है पर शांत-सी वो गई

read more
THE EXISTENCE


मन तो बहुत अशांत है, पर शांत-सी वो हो गई| 
फैली जहां में आग है, है आग की चिंगारी वो|
बुझा रहे चिंगारी को सब, नहीं आग पे किसी कीनजर| 
बहला दिया फुसला दिया, चिल्ला कर उसे दबा दिया| 
कुछ भी कहा कुछ भी किया, सब ने उसे सजा दिया| 
क्यों बोलती कुछ भी है वो,जब सुन नहीं कोई रहा| 
मिली सांत्वना हर मोड़ पर,सम्मान से वंचित रही| 
दिखी कमियां सबको मगर,न समझा न सराहा उसे| 
न उम्मीद रही न अस्तित्व वहां, जिस बाग को समझा जहां|
 थी फूल वो जिस डाल की, अब पेड़ भी वो न रहा| 
क्यों बिखेरते हो अब उसे, अवशेष भर अब वो रह गई|
मन तो बहुत अशांत है, पर शांत-सी वो हो गई!! # मन तो बहुत अशांत है पर शांत-सी वो गई

Pnkj Dixit

🌷शांत कवि बन जाओ तुम....🌷 प्रेम पड़ाव जिस्मानी होता कहने लगे अब अशांत कवि । पर्दे के पीछे रूप कामदेव सब के सम्मुख शांत कवि । रजनी पहर उत्तेजित होकर कुमारियों के घर घुसते कवि

read more
🌷शांत कवि बन जाओ तुम....🌷

प्रेम पड़ाव जिस्मानी होता
कहने लगे अब अशांत कवि ।
पर्दे के पीछे रूप कामदेव  
सब के सम्मुख शांत कवि ।
रजनी पहर उत्तेजित होकर 
कुमारियों के घर घुसते कवि 
सभ्य समाज की बातें करके 
फिर मतलब पर आते अशांत कवि ।
एकांतवासी हो या है कोई प्रेमी 
बनकर आदर्श पूछते निर्लज्ज कवि ।
परम सखा से प्रेम किया  या 
संबंध शारीरिक भी बनाए हो ?
मधुर भाषिनी कोमलांगी पर 
सीधे सवाल दागते अशांत कवि 
कमल_बेधड़क अंतर्मन में झांक 
किसके आदर्श बने ये अशांत कवि ? 
सुन लो नव-प्रौढ़ कलमकारों 
अपने उर में बात धर लो तुम 
मध्य रात्रि तक जो जागे नारी
वह कुलटा बदचलन नहीं होती 
इस आभासी जीवन पटल पर 
वह कामवासनी व्याभिचारी नहीं होती 
मेरे मित्र समूह में तुम सब सुन लो ....
कामुकता  मनकी छवि छोड़ो तुम 
कलम के सिपाही बने हुए हो 
शब्दों की मर्यादा ना तोड़ो तुम 
कवि मन सुमन-सा होता 
सुगंधमय परिवेश बनाओ तुम 
अशांत कवि से शांत कवि बन जाओ तुम
.
२४/०६/२०१८
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा 'बेधड़क' 🌷शांत कवि बन जाओ तुम....🌷

प्रेम पड़ाव जिस्मानी होता
कहने लगे अब अशांत कवि ।
पर्दे के पीछे रूप कामदेव  
सब के सम्मुख शांत कवि ।
रजनी पहर उत्तेजित होकर 
कुमारियों के घर घुसते कवि

अभिसार शुक्ल

for #Astitva "अर्जुन की युद्ध चिंता" अभय ह्रदय अशांत है, क्यों ये रक्त अधीर है, क्यों ये विरक्ति तेज़ है , क्यों मृत्यु का अभिषेक है , क्यूँ समय का अभाव है ,

read more
"अर्जुन की युद्ध चिंता"
अभय हृदय अशांत है,
क्यों रक्त ये अधीर है ।
(पूरी कविता कैप्शन देखे) #NojotoQuote for #astitva
 
"अर्जुन की युद्ध चिंता"
अभय ह्रदय अशांत है,
क्यों ये रक्त अधीर है,
क्यों ये विरक्ति तेज़ है ,
क्यों मृत्यु का अभिषेक है ,
क्यूँ समय का अभाव है ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile