Find the Best लिहाज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलिहाज का अर्थ in english, लिहाज के पर्यायवाची शब्द, लिहाज के सॉन्ग, लिहाज के पर्यायवाची, लिहाज पर शायरी,
Priyanka Rai
मेरी इज्जत का लिहाज करते अगर तुम तो मेरी मोहब्बत नहीं नीलाम करते तुम ©Priyanka Rai #Chess #शायरी #महोब्बत #इज्जत #लिहाज #Nojoto #nojotohindi #Poetry
Manish Kumar
जरूरतों में रिश्ते उलझ कर रह गए हैं, सच कहूँ! जरूरत हैं तो रिश्ते रह गए हैं। वो जो दौड़कर आकर गले लगते थे, वो बस गले पड़ने के लिए रह गए हैं। ये दिखावा, ये शिक़वे, ये शिकायत, इनके बीच रिश्ते कहीं रिसते रह गए हैं। #yqbaba#yqdidi#रिश्ते#एहसास#रिवाज#लिहाज #YourQuoteAndMine Collaborating with Prachi Dubey
Prashant Gupta
कागज़ के टुकड़ों से खरीदी हुई चमक मैं क्या देखूं, मैंने घर के आंगन में मां को हंसते हुए देखा है।। वो जो रो पड़ती थी तुम्हारे शरीर में खरोच देख कर, तुम्हारे कड़वे शब्दों को सुन उसे अंधेरे में रोते हुए देखा है।। सर्द रातों में ठिठुर ना जाए बेटा मेरा, मैंने मां को जमीन पर सोते हुए देखा है।। उसे जन्नत कहता रहा हर कोई, मैंने उस जन्नत को बेनूर होते देखा है।। उसके कहने पर उसकी बात समझ सके न तुम, तुम्हारी तोतली जुबां को मैंने उसे पढ़ते हुए देखा है।। उसकी गलतियों को जमाने भर से कहा तुमने, तुम्हारी गलतियों पे भी उसे जमाने से लड़ते हुए देखा है।। अपने लहजे को जरा सम्भाल कर इस्तेमाल कर, मैंने शिखर छूते पहाड़ों को बिखरते हुए देखा है।। कागज़ के टुकड़ों से खरीदी हुई चमक मैं क्या देखूं, मैंने घर के आंगन में मां को हंसते हुए देखा है।। 🍁🍁🍁 #yqdidi #unconditionallove #maa #maakikuchbaatein #लिहाज #care #सबकुछ
🍁🍁🍁 #yqdidi #unconditionallove #maa #maakikuchbaatein #लिहाज #Care #सबकुछ
read moreRaja Kiran
हर लम्हा मैं यूं तेरे साथ रहूं इन दूरियों में भी मैं तेरे पास रहूं जब भी मुझमें गमों के आंसू आए तेरी चाहतों में मैं आबाद रहूं तेरी जरूरतों का मैं हिसाब रखूं एक पिता की तरह मैं तेरा लिहाज़ रखूं जब भी जिंदगी के शब्द कम पड़े जाए हाथों में मैं अपनें एक किताब रखूं ✍🏽राजा किरण🖕🏽 ©Raja Kiran मैं रहूं, मैं रखूं..✍️😄 #मेरी_कलम_से✍️😊 #लम्हा#दूरियां#गम#आंसु#जरूरत#हिसाब#किताब#पिता#लिहाज
✍ अमितेश निषाद
मेरे लिखे गजलों में तिरा न होना अधूरा लगता है, लिख कर सुकूँ मिलता है सुना है तुझे बुरा लगता है । कल तक मेरा साथ था सब के सब चुप थे तेरे चाहने वाले, कल से सब पूछ रहे है उसका वो क्या लगता है । थोड़ा तो लिहाज रख लेते मेरे गुजरे मोहबत का, अब दिल जलाकर कौन सा तुझे सुकूँ मिलता है । मेरा साथ छोड़ कर तुम गुजार लोगे यूं ही पुरी ज़िन्दगी, उसके साथ घर बसा के तुम्हें क्या लगता है । ✍ अमितेश निषाद ( सुमित ) #NojotoQuote मेरे लिखे गजलों में तिरा न होना अधूरा लगता है, लिख कर सुकूँ मिलता है सुना है तुझे बुरा लगता है । कल तक मेरा साथ था सब के सब चुप थे तेरे चाहने वाले, कल से सब पूछ रहे है उसका वो क्या लगता है । थोड़ा तो लिहाज रख लेते मेरे गुजरे मोहबत का, अब दिल जलाकर कौन सा तुझे सुकूँ मिलता है ।
मेरे लिखे गजलों में तिरा न होना अधूरा लगता है, लिख कर सुकूँ मिलता है सुना है तुझे बुरा लगता है । कल तक मेरा साथ था सब के सब चुप थे तेरे चाहने वाले, कल से सब पूछ रहे है उसका वो क्या लगता है । थोड़ा तो लिहाज रख लेते मेरे गुजरे मोहबत का, अब दिल जलाकर कौन सा तुझे सुकूँ मिलता है ।
read moreगुमनाम नैना
कुत्ते की कई प्रजातियां समस्त भूलोक में देखने को मिलती हैं इनमें से कुछ कुत्ते एयर कंडीशन घरों में पाए जाते हैं कुछ गलियों में आवारा कुत्ते कुछ कुत्ते पतों पर कुछ बिना पतों में पर सब में समान रुप से बचने की प्रवृत्ति नहीं पाई जाती साउंड के लिहाज से अलग-अलग समय और परिस्थितियों में इनका भौंकना इन की परवरिश के हिसाब से पाया गया है एयर कंडीशन वाले कुत्ते का भौंकना अधिक अधिकतम लिहाज जी लहजे में पाया जाता है जब की गलियों के कुत्तों से रोकने में दबंगई का एहसास होता है इनमें से कुछ कुत्तों में तो बिना भाव के ही काटने का नया प्रश्न चल निकला है जबकि फुटपाथ के कुत्ते आपस में झगड़े कम और दौड़ाते ज्यादा है ताकि उनका फुटपाथ खाली रहे कुछ एयर कंडीशन वाले कुत्तों को देखकर इन में जलन नहीं होती यह भली भांति जानते हैं कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करहिं सो तस फल चाखा इसी सिद्धांत से भैरव जी की सवारी दत्तात्रेय की सवारी युधिष्ठिर के साथ रहने वाले से साईं बाबा के साथ रहने वाले से कभी इन्होंने विद्वेष नहीं रखा इन ईर्ष्या है तो मैं आज उनसे जिन्हें क**** भी कहा जा सकता है कलयुग में प्रभाव बढ़ जाने से यह अपने आप को ठगा महसूस करते हैं इनकी वफादारी यों का तमगा भी इन्हीं लोगों ने कब्ज़ा रखा है साथ ही यह उन कुत्तों को अपनी प्रजाति का नहीं मानते जो स्वर में भोंकते हैं इनका एक समूह इस बात पर एक वृहद आंदोलन की तैयारी में है कि इनकी जाति में अन्य जातियों को शामिल करने से इनकी अस्मिता पर आ जा रही है इन्होंने विगत कुछ दिनों में एक बयान में खुली चेतावनी समस्त समाज को दिए कि यदि भविष्य में इनके असली स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई तो यह बिना किसी पूर्व सूचना के बिना भाव के किसी को अगर काट ले तो इन तो इसकी जिम्मेदारी समस्त समाज की होगी #गुमनाम_नैना #बज़्म #बज़्म_जून एक व्यंगात्मक लेख...कुत्ता #गुमनाम_नैना
एक व्यंगात्मक लेख...कुत्ता #गुमनाम_नैना
read moreगुमनाम नैना
कुत्ते की कई प्रजातियां समस्त भूलोक में देखने को मिलती हैं इनमें से कुछ कुत्ते एयर कंडीशन घरों में पाए जाते हैं कुछ गलियों में आवारा कुत्ते कुछ कुत्ते पतों पर कुछ बिना पतों में पर सब में समान रुप से बचने की प्रवृत्ति नहीं पाई जाती साउंड के लिहाज से अलग-अलग समय और परिस्थितियों में इनका भौंकना इन की परवरिश के हिसाब से पाया गया है एयर कंडीशन वाले कुत्ते का भौंकना अधिक अधिकतम लिहाज जी लहजे में पाया जाता है जब की गलियों के कुत्तों से रोकने में दबंगई का एहसास होता है इनमें से कुछ कुत्तों में तो बिना भाव के ही काटने का नया प्रश्न चल निकला है जबकि फुटपाथ के कुत्ते आपस में झगड़े कम और दौड़ाते ज्यादा है ताकि उनका फुटपाथ खाली रहे कुछ एयर कंडीशन वाले कुत्तों को देखकर इन में जलन नहीं होती यह भली भांति जानते हैं कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करहिं सो तस फल चाखा इसी सिद्धांत से भैरव जी की सवारी दत्तात्रेय की सवारी युधिष्ठिर के साथ रहने वाले से साईं बाबा के साथ रहने वाले से कभी इन्होंने विद्वेष नहीं रखा इन ईर्ष्या है तो मैं आज उनसे जिन्हें क**** भी कहा जा सकता है कलयुग में प्रभाव बढ़ जाने से यह अपने आप को ठगा महसूस करते हैं इनकी वफादारी यों का तमगा भी इन्हीं लोगों ने कब्ज़ा रखा है साथ ही यह उन कुत्तों को अपनी प्रजाति का नहीं मानते जो स्वर में भोंकते हैं इनका एक समूह इस बात पर एक वृहद आंदोलन की तैयारी में है कि इनकी जाति में अन्य जातियों को शामिल करने से इनकी अस्मिता पर आ जा रही है इन्होंने विगत कुछ दिनों में एक बयान में खुली चेतावनी समस्त समाज को दिए कि यदि भविष्य में इनके असली स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई तो यह बिना किसी पूर्व सूचना के बिना भाव के किसी को अगर काट ले तो इन तो इसकी जिम्मेदारी समस्त समाज की होगी #गुमनाम_नैना #बज़्म #बज़्म_जून एक व्यंगात्मक लेख...कुत्ता #गुमनाम_नैना
एक व्यंगात्मक लेख...कुत्ता #गुमनाम_नैना
read more