Find the Best sanam Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutsanam teri kasam images with quotes, the story of sanam re, love you o sanam song download, love you o sanam song, love you o sanam lyrics,
Sam
White न वफ़ा रही न सनम रहे न वो दोस्तों के करम रहे न रही कहीं वो दिली तड़प बस खुद से खुद की बची झड़प तू बेवज़ह तना न कर जो है नही बना न कर जैसे भी गुजरे गुजार दे है इसी ख्याल में हर बशर मत सोच क्या जो न कर सका क्या हुआ जो खुद को न भर सका दमे ज़िंदगी रमे -ज़िन्दगी तू ख़याले-फुक्रो-गुना न कर हर शख्स अपनी ही ताड़ मे कोई सामने कोई आड़ मे सौदागरी हर जगह पर सब जाए दुनिया भाड़ मे जो कर रहा उसे करने दे तू ख़ामख़ाह मना न कर गर कर मना सही वक़्त पर डर मत तू ताज और तख़्त पर तू नरम रहा तो कहें डरा तू खुद को थोड़ा तो सख्त कर गर सच है सच के अदब मे रह पर झूठ में तू सुना न कर | ©Sam #sanam bewafa poetry lovers
#sanam bewafa wpoetry lovers
read moreDas Ghayal 2
White Comparison 'सनम और हमराही' माना की मुझे तुमसे उतनी मुहब्बत नहीं, जितने के तुम हकदार थे। पर यकीनन मेरी बिखरी जिंदगी को तेरी ही जरूरत थी।। हज़ार खामियां तुझ में है, पर बेशक मेरी गुजरी आशिकी से बेहतर हो तुम।। फर्ज की राह में सनम मेरे कितने अंक लाते, बहरहाल फर्ज अदा करते मैने सिर्फ तुम्हे ही देखा है।। तस्बीह पर एक ही नाम पढ़ता रहा मैं, यकीनन तुझे नाम वालों से ज्यादा कीमती बनते देखा है मैंने।। ©Das Ghayal 2 दर्द लिखूं या हालातो को स्वीकार लिखूं। #sanam #Humrahi #Pyar #patni
Chetram Nagauri
White हमारे लिए भी कोई सपने संजोता होगा अपनी यादों में मेरे नाम के मोती पिरोता होगा पता नहीं ये दिल कहाँ खो गया कोई तो है जो दिल को शीनें से लगा कर रोता होगा ©Chetram Nagauri #sad_shayari #Yaad #Dil #Dil__ki__Aawaz #sanam #Shayar #Pagal #Pagali #kon #Love
#sad_shayari #Yaad #Dil #Dil__ki__Aawaz #sanam #Shayar #Pagal #Pagali #kon Love
read moreसुशांत राजभर
[एक दुआ] [एक दुआ मैंने भी की थी,] सनम! तुझे पाने के लिये !] [मेरी वो दुआ तो कबूल ना हुई अब दूजा दुआ करता फिरता हूँ] [मैं सनम! तुझे भुलाने के लिये! ©सुशांत राजभर #Aansu #Dua #Sanam [एक दुआ मैंने भी की थी,] सनम! तुझे पाने के लिये !] [मेरी वो दुआ तो कबूल ना हुई
SHIVA KANT(Shayar)
ढूँढते हैं हर जगह तुम्हीं को हम, अल्फ़ाज़ अहसास रूह में सनम..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Yaatra #sanam
ɴᴀᴅᴀɴ_______ᰔᩚ________√
nojoto Ritu Tyagi Keyurika Gangwar Añīkā Preeti Bhushal pooja sharma Aashish Roy #sanam @Ni
read more