Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अधर्मी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अधर्मी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 28 Stories

Ramjaane Solanki

पापी हूं मग़र इन आँखों में अक्स रहेगा
यक़ीनन तुमको भी याद ये शख्स रहेगा।

©Ramjaane Solanki #पापी
#अधर्मी

वेदों की दिशा

।। ओ३म् ।।

उत ब्रुवन्तु नो निदो निरन्यतश्चिदारत।
 दधाना इन्द्र इद्दुवः॥

पद पाठ
उ॒त। ब्रु॒व॒न्तु॒। नः॒। निदः॑। निः। अ॒न्यतः॑। चित्। आ॒र॒त॒। दधा॑नाः। इन्द्रे॑। इत्। दुवः॑॥

जो कि परमेश्वर की (दुवः) सेवा को धारण किये हुए, सब विद्या धर्म और पुरुषार्थ में वर्त्तमान हैं, वे ही (नः) हम लोगों के लिये सब विद्याओं का उपदेश करें, और जो कि (चित्) नास्तिक (निदः) निन्दक वा धूर्त मनुष्य हैं, वे सब हम लोगों के निवासस्थान से (निरारत) दूर चले जावें, किन्तु (उत) निश्चय करके और देशों से भी दूर हो जायें अर्थात् अधर्मी पुरुष किसी देश में न रहें॥

Those who are present in the religion and purusha, holding on to the (duva) service of God, they (nah) should preach all the teachings to the people, and those who (the) atheists (nidah) are blasphemous and sly.  We are human beings, they should all go away from the habitat of our people (without any reason), but (they) should decide and get away from the countries, that is, unrighteous men should not live in any country.

( ऋग्वेद १.४.५ ) #ऋग्वेद #वेद #नास्तिक #अधर्मी #Blasphemy

Priya Gour

#अगर #मैं #रावण #होता #तो अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏 अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को, बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश, मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना, इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण, अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था, अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती, #कविता #nojotohindi #nojotoapp #nojotopoem

read more
अगर मैं रावण होता तो अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को,
बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश,
मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना,
इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण,
अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था,
अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,
और अपने पापों की सजा मैंने अपना कुल और राज्य खोकर चुकाई थी,
अपना सम्मान मान प्रतिष्ठा भी मैंने सब कुछ गवाई थी,
रावण का अहंकार-रावण का अहंकार कह कर तुम सबको ताना देते हो, 
अगर मैं रावण अहंकारी होता तो अंत में भी क्षमा की याचना नहीं करता, 
और ना ही श्रीराम लक्ष्मण को मेरे अंतिम दर्शन के लिए भेजते,
पर आजकल का मानव तो दुष्टता की हर हद पार कर चुका है,
उनमें ना दया बची है ना शर्मिंदगी,
हर साल दशहरा मनाते हो बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है,
पर मन तो तुम्हारे मैल से सने हैं और तुम दशहरा मनाते हो,
फिर किस अच्छाई की तुम उम्मीद लगाते हो,
आखिर हर साल रावण जलाकर तुम क्या साबित करना चाहते हो,
एक ही बार में अपने मन के रावण को क्यों नहीं जला देते,
ताकि संसार से सारे अपराध ही खत्म हो जाए,
 पुरुष पराई स्त्री को मां बेटी बहन समान समझे,
और स्त्री पराये पुरुष को पिता भाई पुत्र के समान समझे,
किसी की भलाई ना कर सको तो किसी का बुरा तो ना करो,
हां मैं रावण जिसे तुम हर साल जलाते हो,
अपने मन के रावण को फिर भी तुम सब कुशल बचाते हो,
असली दशहरा तो तभी जलेगा जब तुम अपने अंदर के रावण को खत्म कर दोगे,
अपने मन की सारी बुराइयों को मिटा दोगे
क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता इस दशहरे अपने मन के रावण को जलाना।। #अगर #मैं #रावण #होता #तो
अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏
अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को,
बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश,
मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना,
इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण,
अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था,
अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,

Er. Dharmendra Verma

उठो अन्याय के खिलाफ सच बोलो👉 #Nojoto #Anyaykekhilafawaj

read more
तराजू कौन लाया है धर्म को कौन तौलेगा,
अधर्मी खुद वही है गर अधर्मी कौन बोलेगा,
तुम्हारी जीत इसमें हैं गलत पर बोल कर जाओ,
तुम्ही मुख मौन बन बैठे बता मुँह कौन खोलेगा।। उठो अन्याय के खिलाफ सच बोलो👉 #nojoto #Anyaykekhilafawaj


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile