Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लूटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लूटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलूटी हुई,

  • 5 Followers
  • 28 Stories

रतनेश पाठक_ Protest Writer

सीता मइया की नगरी में जब लूटी थी अस्मत 40 की
मस्त मगन सब भक्त लग्न में नेता की रखवाली की
नाथ नहीं थे एक के भी अनाथ ही उनको छोड़ दिया 
उनकी इक्षा उनकी आशा जहन्नुम में झकझोर दिया
चुप रहते और कुछ ना करते लुटती अस्मत देखते रहते
मिला था मौका पूछने को सत्ता को झकझोरने को
क्यों लूटी थी अस्मत बेटी की क्या उनका कोई मान नहीं
पर अस्मत की किसको फिकर फिकर है अपने नेता की 
लूटती है तो लूटने दो आखिर मेरा क्या जाता है 
उस छोटी प्यारी गुड़िया से अपना भला क्या नाता है
क्यों पूछुं मैं सत्ता से ये सत्ता मेरे पसंद की है
फिर लूटती है अस्मत तो क्या हर सत्ता में ही लूटती है
पर याद रखो ये स्याह नहीं हाथ सने थे खुनों से
लूटी है अस्मत फिर उसकी ही जिसका तुमने ना साथ दिया
सत्ता की लोलुपता मे जाने कैसा था ये पाप किया
अब जा कर देखो दर्पण खुद ही माफ़ भला कर पाओगे क्या
तेरे घर भी बेटी होगी आँख मिला भी पाओगे क्या
खुली सड़क थी चलती कार उठा ले गए हैवान सवार
किया दरिंदगी उसके साथ फिर मानवता हुई शर्मसार
पर खामोश ही फिर हम रह जायँगे सवाल मगर ना दोहराएंगे
क्यों हो रहे ये अत्याचार धृतराष्ट्र बनी क्यों ये सरकार
न्यायपालिका त्रस्त पड़ी है सरकारें भी भ्रष्ट पड़ी हैं
सुख चुके हैं खून तुम्हारे मानवता भी नष्ट पड़ी है 
पर दोष इन्ही को बस क्यों दूँ मैं
लूटी थी अस्मत जब इनकी तो ज्ञान हमें भी था इनका
और खामोशी से फिर भी हमने खुनों से था हाथ रंगा  
बटन दबाया था उनका ही लूटी थी अस्मत जिसने इनकी
बटन दबाया था उनका हीलूटी थी अस्मत जिसने इनकी ।।

👆 मेरी कलम कुछ कहती है 👆
😊 रतनेश पाठक 😊 #nojoto #nojotoHindi #shame
#rape #beti #bihar

Ajay Keshari

read more
हर सच को नही,
लिख पाते है हम..
सच होता बहुत ही,
नंगा यहां..
हर कोई घूरता,
कुदेरता यहां..
सच को जाने बग़ैर वो,
नही छोड़ता..
किसकी अस्मत लूटी,
कितनी नंगी हुई..
किस-किसने किया,
मुंह काला अपना..
उसके दामन को कोई,
बचाता नही..
कहानी बनाकर,
सुनाते सभी..
जिसकी अस्मत लूटी,
दोषी वो ही बनी..
उसके दामन पर सब,
दाग़ मढ़ते गए..
#अजय57

Gyanesh Tiwari KAVI

सभ्यता नाच रही है नंगी। संस्कृति उड़ती जाए पतंग सी। समय की बलिहारी है। भद्र की लाचारी है। मती हुई भ्रष्ट हमारी मां की ममता ख्वारी। बिलखती है महतारी। पुत्र पर छाई खुमारी।

read more
सभ्यता नाच रही है नंगी।
संस्कृति उड़ती जाए पतंग सी।
समय की बलिहारी है।
भद्र की लाचारी है।
मती हुई भ्रष्ट हमारी
मां की ममता ख्वारी।
बिलखती है महतारी।
पुत्र पर छाई खुमारी।

Sweekriti Mishra

नाराज़ नाराज़ हो जिंदगी भी ,
 छोड़ दी आज दामन मेरी ।

कसूर बस इतना ही ,,,,
    न्याय मांगने चली थी
          लूटी अस्मत मेरी ।।

आज फिर एकबार 
जीत गई दरिंदगी .....
हार कर दम तोड़ दी फरियादे मेरी ।।

लूट गई बर्बाद हो गई ,
कुचल दी गई उठती आवाज़े मेरी ।

कसूर बस इतना ही ....

न्याय मांगने चली थी लूटी अस्मत मेरी ।। #नाराज़ #जिंदगी #nojotohindi #nojoto #SweekritiMishra

Mohit Mudita Dwivedi

चल जवाब दे 70 साल हो रहे ,देश अपना खो रहे सपना देखा जो भगत ने वो हो हम खो रहे जवाब दे मेरी लूटी कमाई का जवाब दे

read more
चल जवाब दे

70 साल हो रहे ,देश अपना खो रहे 
सपना देखा जो भगत ने वो हो हम खो रहे

जवाब दे
मेरी लूटी कमाई का 
जवाब दे


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile