Find the Best चालक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचालक का अर्थ है, चालक क्या है, तड़ित चालक की रेंज, चालक का विलोम शब्द, तड़ित चालक लगाने का तरीका,
Geetu pandey
सरफिरे हैं थोड़ा थोड़े बहुत चालक हैं, जिन्दगी में अभी जो वक्त के हालात हैं.. ©Geetu pandey #सरफिरे हैं थोड़ा थोड़े बहुत #चालक हैं, #जिन्दगी में अभी जो वक्त के #हालात हैं.. #nojohindi #Nojoto #Trending #thought #thought_of_the_day #mywords
#सरफिरे हैं थोड़ा थोड़े बहुत #चालक हैं, #जिन्दगी में अभी जो वक्त के #हालात हैं.. #nojohindi #Trending #thought #thought_of_the_day #mywords
read moreTARUN KUMAR VIMAL
चालक आदमी अक्सर दुःखी रहता है. ©TARUN KUMAR VIMAL #Raat #चालक #इंसान #sad #दुखी #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal https://nojoto.com/referral/tarunkumarvimal0970/
#Raat #चालक #इंसान #SAD #दुखी #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal https://nojoto.com/referral/tarunkumarvimal0970/
read morePradyumn awsthi
एक बार एक अंग्रेज भारत में घूमने के लिए आया वह रात को एक जंगल की पास वाली होटल में सोने के लिए रुका रात का वक्त था तभी कमरे की खिड़की से बड़े बड़े मच्छर आकर अंग्रेज का खून चूसने लगे अंग्रेज ने गुस्सा होकर मच्छरों को कुछ गालियां दी और कमरे की लाइट को बंद कर दिया तभी अंधेरे के कारण कुछ जुगनू कीड़े कमरे में घुस आए टिमटिमाते जुगनूओ को देखकर अंग्रेज बड़े आश्चर्य से बोला- ओ.. माई.. गॉड .. साला.. इंडिया के मच्छर तो बहुत चालाक.. हैं। लाइट बंद करदी तो साले अब मुझे टॉर्च जलाकर ढूंढ रहे हैं। ©"pradyuman awasthi" #चालक मच्छर
#चालक मच्छर
read moreaaradhna
ye dil hai bahut mashum samjh nahi pata kisi ka chalakpati har koi gira jata dil pe bijli or dil sahen nahi kar pata ©Aradhna #दिल #बिजली #चालक #Mashumiyt
Sandeep Kumar Pandey
आज हो गया है पत्थर वो तो कल कौन सा था पानी । पहले से है बड़ा शातिर वो हम समझते रहे थी नादानी।। ©Sandeep Kumar Pandey #चालक नहीं वो धूर्त होते हैं। वक्त देखके पाले बदल लेते हैं।।
#चालक नहीं वो धूर्त होते हैं। वक्त देखके पाले बदल लेते हैं।।
read moreNitesh Jawa
#मोहल्ले में #भंडारे करने से #बेहतर है कि #जरूरतमंदो को सूखा सामान बांटा जाएं ! जिससे #सोशल #डिस्टेंस के साथ साथ लागत भी कम आएगी और पके पकाएं भोजन के मुकाबले सूखा सामान लंबी अवधि तक चल जाएगा ! #भारत #हाईरिस्क पर है !* अगर हमने #सोशल #डिस्टेंस जैसी #व्यवस्था को तवज्जों नही दी और #वायरस #संक्रमण के आंकड़ों पर #नियंत्रण नही कर पाएं तो ये #लॉक #डाउन और लंबा चल सकता हैं ! #सैलरी #पर्सन के लिए #लॉक #डाउन से शुरू शुरू में #आर्थिक रूप से कोई दिक्कत नहीं आने वाली ! जो #दिहाड़ी #मजदूर है, #टैक्सी #चालक है, #ठेले वाले हैं या #छोटे #दैनिक #आय वाले #व्यवसाय पर #निर्भर #परिवार है उनके लिए बहुत बड़ी #दिक्कत हो जाएगी ! अगर #भारत 50 दिन से ज्यादा #लॉक #डाउन रहा तो #उत्पादन बंद होने से अभी #बाजार में उपलब्ध #माल भी खत्म हो जाएगा ! जो सीधा सीधा #काला #बाजारी व #ऊंची #कीमतों के होने का कारक होगा ! जब लोगो के पास पैसे ही नही होंगे तो मार्केट में मौजूद प्रत्यक्ष ग्राहकों की खरीददारी पर निर्भर सभी कंपनियों की सेल खत्म हो जाएगी ! कंपनियां घाटे के कारण बन्द होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी ! जिससे उस कंपनी के कर्मचारियों के #बेरोजगार होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी ! रोजगार व आय खत्म होने के बाद इसका सीधा असर *#अर्थव्यवस्था के रक्त संचार* कहे जाने वाले *फाइनेंस सेक्टर* पर पड़ेगा ! मार्केट में #NPA बढ़ेगा और इन्वेस्टर्स इन कंपनियों से अपना लगाया पैसा खींच लेंगे ! एक तरफ डूबते लोन और दूसरी तरफ #इन्वेस्टर्स के द्वारा पैसा खींच लेने से #फाइनेंस सेक्टर पूरी तरह तबाह हो जाएगा ! ये स्थिति मानव शरीर में रक्त दाब के उथल पुथल होने जैसी हैं ! फाइनेंस सेक्टर के रोजगार खत्म होने के साथ साथ फाइनेंस से जुड़े समस्त रोजगार पर खतरा मंडराएगा ! जिसमें ट्रांसपोर्ट (गुड्स & पब्लिक) सबसे पहले चपेट में आएगा ! इसके अलावा #ट्रांसपोर्ट पर निर्भर सभी व्यवसाय जिनका माल ट्रांसपोर्ट पर आता है कि लागत बढ़ जाएगी, छोटे व्यवसाय तबाह हो जाएंगे ! और *कई नकारात्मक प्रभाव आपके सचेत न रहने से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले हैं !* *इसीलिए आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें , सरकारी निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें !* 🙏🏻 *#नितेश #जावा* राहत कार्य
राहत कार्य
read more