Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंकलाब_जिंदाबाद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंकलाब_जिंदाबाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove छाप जिंदाबाद, नतीजों की मौसी जिंदाबाद, भगिनवा के फुआ जिंदाबाद, खुशिया के माई जिंदाबाद, बात और मौसी जिंदाबाद,

  • 16 Followers
  • 18 Stories

Ramkishor Azad

Ramkishor Azad

वतन_से_मोहब्ब्त❤️🇮🇳 #भारतमाताकीजय #हिंदुस्तान_जिंदाबाद #वंदेमातरम् #इंकलाब_जिंदाबाद Shayari #Pyar #चाहतमेंआज़ादी L♥️ve #Trading Anshu writer Diksha Singh Khan Ishan MANSI PATEL Miss poojanshi

read more

Ramkishor Azad

भगत सिंह

read more

vibrant.writer

#भगतसिंह जब पहली बार मरने के डर से आजादी पाने का विचार आया था, तब जब पहला नाम मेरे सामने आया था तुम्हारा था "भगत" अपने आदर्श और अपनी आज़ादी का मूल्य जिंदगी से भी ज्यादा है, यह बात मुझे तुमसे सीखने को मिली है। कुछ लोग तुम्हें गांधी के खिलाफ खड़ा कर देते हैं, आज तुम होते तो उन गधों को समझाते कि तुम गांधी की जमीन का वह पेड़ हो, जिसने खुद गिरकर लोगों को संभलना सिखाया है, अपने हक के लिए लड़ना सिखाया है। शायद तुम उनसे यह भी कह पाते कि विचारों के मतभेद से मनभेद नहीं होता। कुछ लोग कभी नहीं मरते बस वो शर

read more
जब पहली बार मरने के डर से आजादी पाने का विचार आया था, तब जो पहला नाम मेरे सामने आया था तुम्हारा था "भगत" अपने आदर्श और अपनी आज़ादी का मूल्य जिंदगी से भी ज्यादा है, यह बात मुझे तुमसे सीखने को मिली है। कुछ लोग तुम्हें गांधी के खिलाफ खड़ा कर देते हैं, आज तुम होते तो उन गधों को समझाते कि तुम गांधी की जमीन का वह पेड़ हो, जिसने खुद गिरकर लोगों को संभलना सिखाया है, अपने हक के लिए लड़ना सिखाया है। शायद तुम उनसे यह भी कह पाते कि विचारों के मतभेद से मनभेद नहीं होता। कुछ लोग कभी नहीं मरते बस वो शरीर छोड़ देते हैं और अपने सफर पर आगे निकल जाते हैं। शायद आज तुम फिर से जन्म लेकर कहीं अपनी आवाज बुलंद कर रहे होगे। सच्चाई के साथ और झूठ के खिलाफ आजादी के लिए लड़ रहे होंगे। 

तुम्हारा तहे दिल से शुक्रिया 
भारत में जन्म लेने के लिए और 
भारत के लिए मृत्यु को हस के 
गले लगाने के लिए। 
इंकलाब जिंदाबाद #भगतसिंह
जब पहली बार मरने के डर से आजादी पाने का विचार आया था, तब जब पहला नाम मेरे सामने आया था तुम्हारा था "भगत" अपने आदर्श और अपनी आज़ादी का मूल्य जिंदगी से भी ज्यादा है, यह बात मुझे तुमसे सीखने को मिली है। कुछ लोग तुम्हें गांधी के खिलाफ खड़ा कर देते हैं, आज तुम होते तो उन गधों को समझाते कि तुम गांधी की जमीन का वह पेड़ हो, जिसने खुद गिरकर लोगों को संभलना सिखाया है, अपने हक के लिए लड़ना सिखाया है। शायद तुम उनसे यह भी कह पाते कि विचारों के मतभेद से मनभेद नहीं होता। कुछ लोग कभी नहीं मरते बस वो शर

Mr Krishana Guru

जब कोई जवान सेना में भर्ती होता है तो यह नही सोचता की मुझे किसी जाति धर्म के लिए लड़ना है वो अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता है और अपनी आखरी दम तक देश के हित के लिए लड़ाई करता है  और आप जब कोई जवान शहीद होता है तो आप जाति देखते हो शर्म करो ।। आज के हमारे नौजवानों  व समाज को भी इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए कि देशभक्त व राष्ट्रभक्ति से बड़ा न तो काई धर्म है और ना ही कोई जाति 🇮🇳💐🙏🇮🇳 सलाम शहीदा नू 🇮🇳🙏
#mrkrishana ✍️✍️

©Mr.KrishanaGuru #जय_जवान_जय_किसान  #जनरल_बिपिन_रावत
#जयहिंद #jaihind #आर्मी #भारतीयसेना #वंदेमातरम् #इंकलाब_जिंदाबाद #भारतीय
#bipinrawat

GNSQ Hussaini

आजादी का जो सपना देखा था 
उसे साकार कर गए,सर पर कफन बाँधे 
आज़ादी की जंग में उतर गए 
शहीद भगत सिंह हमे सिखा गए 
भरी जबानी में मौत को 
देश के खातिर अपना गए 
मिलता नही यहाँ हक़ आसानी से
लहू बहाना पड़ता है इंकलाब के नारों से 
जालिमो को अपना इरादा बताना पड़ता है 
23 साल की उम्र में शहीद भगत सिंह 
काम ऐसा कर गए,सब छोड़ अपनो को 
जिंदगी देश पर निछावर कर गए 
इसी मर्द ने इंकलाब के नारों से 
अंग्रेजी हुकूमत को हिलाया था 
आज़ादी की खातिर सूली को भी अपनाया था
आपकी कुर्बानी हमे सीखा गई 
इंकलाब के माइने हमे बता गई 
इंकलाब फिर आएगा हर एक शख्स 
अपने अंदर भगत सिंह को ही पाएगा
इंकलाब जिंदाबाद    (23-3-1931)

©GNSQ Hussaini #शहीदभगतसिंह #इंकलाब_जिंदाबाद #आज़ादी #भारत  #gnsqhussaini 
 
 #yourquote  #quoteoftheday   #wordsofwisdom #inspirationalquotes 

#Shaheedi_diwas

anuragbauddh

वो गए तो जैसे सारा आसमान रो पड़ा।
 रो पड़ा तिरंगा और राष्ट्र गान रो पड़ा।।

 हल चला रहा था खेत में किसान रो पडा। 
और भारत का जैसे संविधान रो पड़ा।। 

छोड़ कर सुगंध सारे फूल जैसे रो पड़े। 
कष्ट के प्रदाता आज शूल जैसे रो पड़े।। 

बालवृंद खेल सारे भूल जैसे रो पड़े।
 प्रेम के प्रतीक सब समूल जैसे रो पड़े।।

इंकलाब जिंदाबाद

©anurag bauddh #इंकलाब_जिंदाबाद 

#Shaheedi_diwas

Kavi Aditya Shukla

लिख रहा हूँ मैं अंदाज़ जिसका आगाज आएगा मेरे लहू  का कतरा कतरा 
'इंकलाब लाएगा

©kavi aditya shukla #देशभक्ति 
#इंकलाब_जिंदाबाद

anuragbauddh

तुम्हारी जिद, कुर्सी रहने तक हैं, 
हमारी लड़ाई जिंदा रहने तक है,

तुम्हारे लिए घमंड का सवाल है, 
हमारे लिए फसलों और नस्लों का सवाल..!!

Happy Republic Day

🇮🇳इंकलाब जिंदाबाद🇮🇳

©anurag bauddh #इंकलाब_जिंदाबाद #भारत #देश #किसान 

#SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile