Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पगड़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पगड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजरी की पगड़ी, जरी की पगड़ी बांधे, दूल्हे की पगड़ी, रस्म पगड़ी के प्रवचन, पगड़ी के पर्यायवाची,

  • 9 Followers
  • 15 Stories

Anuradha T Gautam 6280

#पगड़ी उस शेर की वो शेरनी है किसने कहा वो डरती है घबराती है जब शेरनी पगड़ी बांधकर निकलती है उसे हल्के में मत लेना वो शेर के घर में जन्मी है

read more

Gumnam Shayar Mahboob

तब तक तो साथ चलो जब तक आसान हूं 
जहां बोझ लगूं वहीं से रस्ता मोड़ लेना तुम 
और मुहब्बत में बात आ जाए बाप की पगड़ी तक
तो तुम्हें इजाजत है जाओ मुहब्बत छोड़ देना तुम #साथ  #बोझ #मोड़ #पगड़ी 
#इजाजत #छोड़ #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Gumnam Shayar Mahboob

                *प्रेमिका अपने प्रेमी से*

तूझसे इश्क़ है इतना की खुद को संभाल नहीं सकती 
इश्क़ का रंग भी किसी दूसरे पर डाल नहीं सकती
तेरे एक बार कहने पर मैं घर से भाग जाती लेकिन
मैं अपने बाप की पगड़ी सरेआम उछाल नहीं सकती #प्रेमी_प्रेमिका #इश्क़ #संभाल 
 #बाप #पगड़ी #उछाल 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

S K Sachin उर्फ sachit

हम खडा रहें ,मेडल संभालकर
वो जीत गया हार कर ! 
सामने आया , मुस्कुराया
बोला.. मैं हार जाता आपकी पगड़ी उतारकर !!

©S K Sachin #पगड़ी

#fourlinepoetry

jcp jasveer

गुमान महिज रंगीन कपड़ा ही मत समझना हजूर....
हम गरीबों के सर का ताज होती हैं ये पगड़ियां...!!
जेसीपी जसवीर 
9872812115 #पगड़ी

Manoj Kumar

read more
जो लड़की भाई का पगड़ी रख देती है वह लड़की बहुत महान होती  जो लड़की भाई का पगड़ी नहीं रखती वह लड़की जिंदगी में सुख नहीं रहते

Rahul Patel Gurjar

मेरी लेखनी के माध्यम से मैं उन नादान लड़कियों को और लड़कों को भी संदेश देना चाहता हूं जो प्यार मोहब्बत में पड़कर अपने मां बाप को छोड़कर घर से भाग जाते है, कोई भी इसे व्यक्तिगत तौर पर ना ले और मेरे शब्दों से किसी के दिल और भावनाओं को ठेस पहुंचे तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। #message to #girls #boys #RESPECT #PARENTS #maa #Papa #Family #rahulpatel #writerscommunity #Hindi #urdu nojoto #indore #India

read more
वो माँ नौ महीने त्याग कर प्रसव वेदना स्वीकार कर लाई थी इस जहां में तुझे, 
तू कैसे भूल गई चंद पलों की मोहब्बत के आगे कई वर्षों के उस माँ के दुख, दर्द , प्यार और त्याग को...
.
तू निस्ठूर बन कैसे भूल गई उस भाई की राखी को, 
तू कैसे भूल गई उस बाप के प्यारे हाथ को जिसे पकड़ कर तुम पहली बार चली,
तू कैसे भूल गई उस बाबुल की बगिया को जिसमे तू बनकर कली खिली,
अरे तुझे क्या मालूम उस खिलती कली को देखकर उनको कितनी खुशी मिली...
.
तूने अपने स्वार्थ के खातिर घर में मातम फैलाया है,
अरे तू क्या जाने तेरे गम में बाप अब तक हलक से कोर निगल न पाया हैं...
.
पिता की पगड़ी को लात मारकर उछाला हैं तूने,
माँ की ममता को बड़ी क्रूरता से कुचला है तूने,
कुटुंब के सम्मान को शौक से रौंदा है तूने, 
अपने इश्क़ के खातिर उनके मुंह पर पैरों तले कीचड़ उछाला है तूने...
.
बरसों के उनके त्याग समर्पण प्यार लाड़ दुलार का जरा भी ख्याल ना आया तुझे, 
माँ बाप का सम्मान रौंद उस बाबुल को ठोकर मार कर घर छोड़ भागते जरा भी शर्म ना आई तुझे...
.
अरे! थूकता हूं मैं, तेरे ऐसे इश्क पर जो पिता की सर से पगड़ी उछाल दें,
और थूकता हूं मैं, तेरे ऐसे प्रेमी पर जो तेरे यौवन पर ललचा कर तुझे भागने को उकसा दें,
और पूछना चाहता हूं मैं, उन तमाम लड़कियों से क्या ऐसी ही होती है..?
पापा की परियां जो बिना हथियार पापा के हजार टुकडे कर दें...
.
मुकम्मल तूने प्यार नहीं घर से भागकर गुनाह किया है, 
बिन हथियार ही अपने पिता का हृदय लहूलुहान कर उनका कत्ल किया है...
.
उन्होंने बड़े नाजों से तुझे पलकों पर पाल-पोष कर बड़ा किया है,
तूने आज अपने प्रेमी संग मिलकर उन्हें ही बड़ी कठोरता से कटघरे में खड़ा किया है...
.
और अब इल्ज़ाम लगाती हो मेरा बाप मुझे मारना चाहता है, 
अरे! वह मरा हुआ बाप तुझे क्या मारेगा वह तो उसी दिन मर गया था जिस दिन तू घर से भाग गई थी...
.
अब शर्म आती है उस बाप को तुझे बेटी कहते हुए जिसे तू जीते जी मार कर आई थी,
अब कैसे बताएं वह भाई तुझे अपनी बहन जिसके प्यार और स्नेह को बुलाकर तू घर से भाग आई थी, 
अब वह माँ तुझे कैसे अपनी बेटी कहे जिसकी कोख तू लजा कर आई थी, 
कैसे स्वीकार करें वह परिवार तुझे जिसकी सरेआम तू नाक कटा कर आई थी...
.
अब हर दिल यही कहता है बेटी तुझसे भूल ये बड़ी हुई है, 
तूने मंदिर की बनावटी सुंदरता के खातिर भगवान बदल लिया है, 
तूने मां बाप को अपने ठोकर मार कर जीवन के हर मोड़ पर ठोकरों   को अपना लिया है...
.
वक़्त गवाह हैं जो-जो भी गई भागकर ठोकर ही खाती है,
अपनी गलती पर रो-रोकर अश्क बहा कर हुई भयानक भूल सोच कर अब पछताती है...
.
तुम जैसी बेटियां तो आज मां-बाप, घर-परिवार को बेइज्जत करके भाग जाएगी, 
पर कल को तुम्हारी इसी करतूत की वजह से न जाने कितनी बेटियां कोख में ही मार दी जाएगी...

       ©राहुल पटेल #NojotoQuote मेरी लेखनी के माध्यम से मैं उन नादान लड़कियों को और लड़कों को भी संदेश देना चाहता हूं जो प्यार मोहब्बत में पड़कर अपने मां बाप को छोड़कर घर से भाग जाते है, कोई भी इसे व्यक्तिगत तौर पर ना ले और मेरे शब्दों से किसी के दिल और भावनाओं को ठेस पहुंचे तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

#message #to #girls #boys #respect #parents #maa #papa #family #rahulpatel #writerscommunity #hindi #urdu  #nojoto #indore #india

sk_rj20

I'm Big fan #MSDhoni नयनसी परमार Gaganjit K Bina Babi Kajal Kapoor Shalu Kumari

read more
पगड़ी वालो को सिंह कहते हैं।
पगड़ी वालो को सिंह कहते हैं,।।
और जो Match हार कर भी दिल जीत ले, उसे चेन्नई सुपर किंग्स कहते हैं।। I'm Big fan #Msdhoni नयनसी परमार Gaganjit K Bina Babi Kajal Kapoor Shalu Kumari


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile