Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लकड़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लकड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 10 Stories

Sunita Sharma

"Kumar शायर"

#लकड़ी पर धार..

read more
No matter how much you sharpen the wood,
 
But she doesn't become shamsheer.
 No matter,
 
how much you decorate the pieces of glass,
 But..
 
Don't make a bad picture
 Something else is written in my case,
 Here with everyone's wishes,
 
Everyone's fate does not change...!

©Umesh kumar #लकड़ी पर धार..

Gangesh Mishra anuragi

#लकड़ी बोली #poem

read more

Gangesh Mishra anuragi

#लकड़ी बोली #poem

read more

#Swardarshan

read more
एक पेड़ है, जिसके अंदर भी लकड़ी और बाहर भी लकड़ी,

एक जानवर है, जिसके अंदर भी जानवर और बाहर भी,

सब कुछ जैसे है वैसे दिखते है 
बस एक इंसान ही है जो दिखता कुछ और है और होता कुछ और ।

Pravin Kumar

read more
बचपन और मिठाई की चोरी बचपन के समय...... त्योहारों में भले ही माँ और बाबूजी भर पेट मिठाई खिला दें  लेकिन जब तक चोरी करके नहीं खाया तो क्या मजा आया ? न जाने कितने काठ के अलमारी की महीन जाली तोड़कर मिठाई उड़ा लेता था मैं....न जाने कितनी बार उस महीन जाली से कलाई से रिश्ते हुए खून की परवाह न कर, मिठाई का आनंद लिया था मैंने.....चोरी करने में सफाई इस कदर अपनाता था की लकड़ी के अलमारी की जाली साबुत खोल लेता था लकड़ी की बीटिंग को उकसा कर के....... बस उतना ही जाली हटाया जाता, जितने में कलाई मिठाई के बड़े मर्तबान तक पहुँच सके....उसके बाद काम पूरा हो जाने के बाद फिर से जाली सहेज कर लगाई जाती और लकड़ी की बीटिंग उसके ऊपर ठोंक दी जाती.......आज सोचता हूँ......बचपन में कितना शातिर चोर था मैं ? है न ? ;)

Abhi Farakiabadi

अंजन=#काजल #इश्क की तारिफ

read more
तेरे इश्क़ ने  मुझे तेरा दीवाना बनाया है...
मैं गीला लकड़ी सा था,
मुझे मोहब्बत की लौ से सुलगाया है!
आज बतना चाहता सबको तेरी अदा-ऐ-मोहब्बत...तेरे हुस्न कि तारीफ़ में अभि ने फरमाया है!
वो तेरी हिरनी जैसी नैन मै अंजन लगाना.....
जैसे हुस्न की रखवाली मे चौकिदार बैठाना.....
वो तेरी अदा-ऐ-शौख पे  दिल कुर्बान करता मै...
वो चुपके से नज़र मिलने पर तेरा मुसकुराना...
वो तेरा चलना  बलखाते हुऐ,
जैसे पूनम के चाँद  को देख चकोर का शरमाना...
लिखना चाहता तेरे हुस्न पे किताब एक दिन....
मुझे ख़ुदा ने  जन्नत के परी से मिलवाया है!
तु हर जन्म में साथ रहना ऐ-दिल-तमन्ना....
न जाने कितने दुआ के बाद तुझे पाया है!
मै गीला लकड़ी सा था ....तूने उसमे इश्क़ की लौ सुलगाया है| #अंजन=#काजल
#इश्क की तारिफ

𝐮𝐫𝐬_𝐤𝐮𝐧𝐚𝐥④②⓪

इन गर्मियों में कुछ मायूसी सी छा जाती है.. मेरी नानी है जिनकी मुझे बड़ी याद आती है..! दूर से जो मुझे पहचान भी ना पाती थी.. छाछ -राबड़ी मुझे रोज खिलाती थी..! अब उनसे मिलने की तमन्ना बस दिल मे ही रह जाती है..! सब कुछ है मेरी नानी के गांव में . पर अब नानी कहीं नजर नहीं आती है..!

read more
वैसे तो में रोता बहुत कम हूँ , बस कभी कभी
उनको याद कर मेरी आँख भर आती है..!

सब कुछ है मेरी नानी के गाँव मे ,
मगर नानी कहीं नजर नही आती है..!

continue in caption...


😘Love You Nani😘 इन गर्मियों में कुछ मायूसी सी छा जाती है..
मेरी नानी है जिनकी मुझे बड़ी याद आती है..!
दूर से जो मुझे पहचान भी ना पाती थी..
छाछ -राबड़ी मुझे रोज खिलाती थी..!
अब उनसे मिलने की तमन्ना
बस दिल मे ही रह जाती है..!
सब कुछ है मेरी नानी के गांव में .
पर अब नानी  कहीं नजर नहीं आती है..!

Pratyush Saxena

Lakdi Ka Hattha #PS #nojotohindi #sher #Shayar #Thoughts

read more
यहाँ किसी को  कोई कदर नहीं , दुनिया खोखले दिलों का जत्था है ,
 देख न ,
लकड़ी का पेड़ काटने वाली कुल्हाड़ी में लकड़ी का ही हत्था है । Lakdi Ka Hattha 
#PS #Nojoto #NojotoHindi #Sher #Shayar #Thoughts

Gopal Sharma

read more
जलती हुई लकड़ी को आग कहते है भूजि हुई लकड़ी को राख कहते है मुझे लोग शर्मा साहब कहते है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile