Nojoto: Largest Storytelling Platform

New करती थी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about करती थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करती थी.

नवनीत ठाकुर

#जुबां खामोश थी

read more
ज़ुबां कहे भी तो किसे सुनाए ग़म,
जिस दिल ने जिया है, वही समझे कम।

बेनिशान थी आरज़ू, मगर गहरी छाप छोड़ गई,
ज़ुबां खामोश रही, मगर दास्तां बोल गई।

दिल के अंदर एक कहानी दबी थी,
जो न कह सका, वो नरगिस ने सुनाई थी।

गहरी छाप थी मोहब्बत की, वक़्त ने छोड़ दी,
ज़ुबां की खामोशी में सच्चाई खोल दी।

दर्द को छिपाकर, दिल ने उसे सहा,
जिसे कह न सका, वही आह में बहा।

मौन की गहराई में, दिल की आवाज़ पाई,
जो अल्फ़ाज़ न थे, वो खामोशी ने जताई।

©नवनीत ठाकुर #जुबां खामोश थी

Matangi Upadhyay( चिंका )

स्त्रियां प्रेम नहीं करती,पूजा करती हैं ।🤔 #matangiupadhyay #Hindi #Love

read more
स्त्री प्रेम नहीं करती, पूजा करती है, 
उस पुरूष की, जो उसे प्यार और सम्मान देता है,
 स्त्री सौंप देती है अपना सब कुछ,, उस पुरूष को, 
जिसके स्पर्श और भाव से वो संतुष्ट होती है,
 स्त्री छूना चाहती है प्रेम में उस पुरूष को
 जिसके कांधे पर सिर रख खुद को सुरक्षित महसूस करती है,
 स्त्री होकर भी नहीं हो पाती उस पुरूष की, 
जो खुद के पौरुष की ताकत हर वक्त दिखाता रहता है 
कभी उसके तन पर तो कभी उसके कोमल मन पर, 
स्त्री नफरत करती है उस पुरूष से, 
जो उसके अस्तित्व को ठेस पहुँचाते है, 
स्त्री लड़ना नहीं चाहती पर लड़ जाती है उस पुरूष से, 
जिस पर अपना अधिकार समझती है,
 स्त्री बड़बोली होती है, पर खामोश हो जाती है 
तब जब प्रेम में किसी वस्तु की तरह ठुकरा दी जाती है, 
स्त्री कभी पलटकर नहीं देखती उस पुरूष को, 
जो प्रेम के नाम पर या तो उसके शरीर से प्रेम करता है
 या उसके यौवन से, स्त्रियाँ प्रेम नहीं करती, पूजा करती है 
उस पुरूष की जो उनका सम्मान करते है, 
जो उन्हें तब तक स्पर्श नहीं करते,
 जब तक वो उसके मन को छू नहीं लेते, 
स्त्रियाँ पुरूष के पौरुष से नहीं उसके व्यक्तित्व से प्रेम करती है, 
जो परमेश्वर नहीं होता बल्कि होता है प्रेमी,
 बस एक प्रेमी जो पढ़ना जानता हो उसके
मौन को..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) स्त्रियां प्रेम नहीं करती,पूजा करती हैं ।🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Love

neelu

#life_quotes #मेरी नानी #अक्सर कहा करती थी लोगों को पता ही नहीं क्या नहीं कहते हैं.. ..... शब्दों का #अपमान किसी का #सम्मान नहीं हो #सकता

read more
White मेरी नानी अक्सर कहा करती थी
 लोगों को पता ही नहीं क्या नहीं कहते हैं..
.....
शब्दों का अपमान 
किसी का सम्मान नहीं हो सकता हैं..

©neelu #life_quotes #मेरी नानी #अक्सर कहा करती थी
 लोगों को पता ही नहीं क्या नहीं कहते हैं..
.....
शब्दों का #अपमान 
किसी का #सम्मान नहीं हो #सकता

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं, कुछ मेरी भी होगी खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी यकीन है हमें तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ बीते लम

read more
White बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,
कुछ मेरी भी होगी

खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी
यकीन है हमें
तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ
बीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगी
बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,
कुछ मेरी भी होगी

वो रातों की कुछ शरारतें
जिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थी
बेशक तुझे भी याद होगा
कि किस कदर तेरी मुहब्बत में अक्सर आंखें भीग जाया करती थी
बुरा नहीं है तू
बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं
कुछ मेरी भी होगी

©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर * #बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,
कुछ मेरी भी होगी

खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी
यकीन है हमें
तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ
बीते लम

ਸੀਰਿਯਸ jatt

बताओ कितना प्यारा मजहब है 😂😂😂😂 Periods का गंदा कपड़ा धो कर वोही use करती थीं ! कितने गंदे लोग हैं!

read more

Ekta Singh

एक लड़की थी

read more

F M POETRY

#आपकी याद आया करती है..

read more
White एक पल बाद आया करती है..

आपकी याद आया करती है..


यूसुफ आर खान...

©F M POETRY #आपकी याद आया करती है..

Kiran Chaudhary

तुझसे कितना प्यार करती हूँ।

read more
White 
तेरे ख्वाबों में खो जाती हूँ,  
तेरे एहसासों में बसी रहती हूँ,  
मेरे दिल की धड़कन से पूछो,  
तुझसे कितना प्यार करती हूँ।

©Kiran Chaudhary तुझसे कितना प्यार करती हूँ।

Prakash writer05

मेरा #गांव अब उदास रहता है.. ✍️ लड़के जितने भी थे मेरे गांव में। जो बैठते थे दोपहर को आम की छांव में। बड़ी रौनक हुआ करती थी जिनसे घर में

read more

Rameshkumar Mehra Mehra

# तुम भी कमाल करती हो,उम्मीद,इंसान से लगाकर,शिकवे,भगबान,से करती हो.......

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile