Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शर्मा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शर्मा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शर्मा.

    LatestPopularVideo

Ghanshyam Sharma

तेरे आँचल के छावं के ऊपर भी कोई पद है।
न खबर है मुझे , न जानना है मुझे।।

जहाँ रावण भी झुका, जहाँ राम भी झुके।
तेरे पांव के अलावा भी कोई स्वर्ग है।

न खबर है मुझे , न जानना है मुझे ।। #शर्मा_जी_के_कलम_से

Ghanshyam Sharma

ये जिन्हें डर नही।
सागर की गहराई से।।
फर्क नही है जिन्हें।
फलक की ऊँचाई से।।


काली आँखों के काजल में डूबते उन्हें।
मैंने भी देखा है।।
एक मुस्कान पर पैर उनका फिसलते।
मैंने भी देखा है।। #शर्मा_जी_के_कलम_से

Ghanshyam Sharma

ये ताकत थी उनकी अकथनीय प्रेम की।
ऐसे ही पानी पर चल कर कोई समुन्दर पार नही हो जाता है।।


ये भरोसा ही थी माँ जानकी का श्री राम पर।
ऐसे ही राक्षसों के बीच इंतजार नही हो जाता है।।

कर वानरों पे यकीन।
किया रावण का वध।

अरे ये भगवान ही थे , निभाया जिन्होंने इस अटूट प्रेम को।
ऐसे ही कोई भी मनुष्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम नही हो जाता है। #शर्मा_जी_के_कलम_से
#जयश्रीराम

Diwan G

शर्माहट #Love #2liners #Gif

read more
तेरा यूँ पलकें झुकाना, मुझे बेहद पसंद आता है,
नजरें मिलाके यूँ शर्माना, बेचैन मुझे कर जाता है।। #gif शर्माहट
#love #2liners

Ghanshyam Sharma

थोड़ा कच्चा तो जरूर था मैं ।



रोकना तुझे था।
रोक अपनी जुबाँ को रहा था मैं।

परखना अपने सफर को था।
परख अपनी ख़ामोशी को रहा था मैं। Amrita Ranjan #शर्मा_जी_के_क_कलम_से

Ghanshyam Sharma

बचे हैं अब बस कुछ गिने- चुने  तारे।
उस नीले शून्य गगन में।।



कहीं देख कर उन्हें
वो बातें याद न आ जाए वापस।

वो तारे भी अब आँख से ओझल हैं।। Amrita Ranjan #शर्मा_जी_के_कलम_से

Ghanshyam Sharma

बेफिक्र हूँ मैं , आज़ाद हूँ मैं।



पर फ़िक्र है तेरी।
जो तेरी वादों का गुलाम हूँ मैं।। Amrita Ranjan #शर्मा_जी_के_कलम_से

Ghanshyam Sharma

अधूरी रह गयी थी कोई बात।
खबर नही मुझे।।


तो शायद नादान हूँ मैं।
अब भी इंतज़ार में हूँ मैं।। Amrita Ranjan #शर्मा_जी_के_कलम_से

GUNENDRA SINGH PORTE

शर्माने लगे #feelings #शायरी

read more
कितने बरस तो उसे मनाने में लगे,
उसे पटाने में तो हमको जमाने लगे।
बड़ी ही मुश्किल से जब वह पट गई,
तब तो पास आने में भी शर्माने लगे।।

रचनाकार-गुणेन्द्र सिंह पोर्ते "अविराम" फिन्गेश्वर राजिम गरियाबंद छत्तीसगढ़

©GUNENDRASINGHPORTE शर्माने लगे

#feelings

Mohan Sardarshahari

तोंद देख दोनों शर्माये 😀 #ज़िन्दगी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile