Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छम्मक छल्लो धीरे चलो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छम्मक छल्लो धीरे चलो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छम्मक छल्लो धीरे चलो.

    LatestPopularVideo

Gudvin Barche

धीरे धीरे चलो सलामत रहो

read more
Travel   सफर में तेज चलने से नजारे छूट जाते हैं 
जिंदगी में तेज चलने से अपने रूठ जाते हैं 
धीरे चलने का भी हुनर लोगों मैं होना चाहिए 
सूरज भी आसमा को धीरे-धीरे छूता है 
शाम ढलते ही धीरे-धीरे जमीन को चूमता है  
आब- ए -चश्म  (आशु)  भी 
अब्सार ( आंख)  से धीरे धीरे ही टपकते हैं 
तेज चलने से अक्सर लोग जिंदगी में 
फिसल जाते हैं धीरे धीरे  चलते हैं 
जो लोग वह मंजिल तक सलामत पहुंचते हैं
Gudvin.barche@g धीरे धीरे चलो सलामत रहो

Priti yadav

ज़िंदगी धीरे चलो।। #DearZindagi #poem

read more
#DearZindagi ज़िंदगी!
जरा धीरे चलो
कि संभलकर,,
 चलने का हुनर याद करना होता है।। ज़िंदगी धीरे चलो।।

SUNIL SAXENA SIWAN

धीरे चलो..... #MistakeOfMyLife

read more

Saurabh Roy Mahakal Bhakt

धीरे-धीरे लेकर चलो मेरे जनाजे को...

read more
जब भी अपने चेहरे पर जुल्फ को बिखेरा, हसरतों की दुनिया में दूर तक अंधेरा है ,दिन तो गुजर जाता है; रात कैसे गुजरेगी, मुझे आज शाम से ही तो उनकी यादों ने गिरा है, यह शक्ल सूरत है ,कौन किसे पहचाने आदमी मुसाफिर है आदमी लूटेरा ,धीरे-धीरे लेकर चलो अब मेरे जनाजे को धीरे धीरे लेकर चलो अब मेरे जनाजे को दिलरुबा की गलियों में  आखरी यह फेरा है!!!! धीरे-धीरे लेकर चलो मेरे जनाजे को...

KAVI AKELA

#Light छम्मक छल्लों बने गया भाई #अनुभव

read more
वाह री सखी हमसे का वैर रहा,काहे  छिपाए  बैठी हो ,,
छम्मक छल्लो सी नाचती तुम टिक टोक  पर रानी बनी बैठी हो।
बड़ी मासूमियत से मेरी सखी ने कहा मुझसे ,,,
अरे जिज्जी मैं लड़का हूं, का  मजाक कर बैठी हो।।

कवि अकेला 
13 जून 2020 #Light छम्मक छल्लों बने गया भाई

Aparna Sachan

धीरे चलो-प्रेरक कहानी #कहानी #story #storytelling #Inspiration #SachanAparna #BemisaalKahaniya

read more

Sangeeta Verma

धीरे-धीरे #लव

read more
कूछ खास हो जाने लगे 
धीरे-धीरे वो 
मेरे दिल को भाने लगे
तन्हा होती हूँ जरा भी मै 
धीरे-धीरे वो 
पास अपने बूलाने लगे 
कैसे करूँ यकीन मै 
धीरे-धीरे वो 
मूझ से नाराज रहेने लगे
कहाँ ढूंढू गली गली मैं 
धीरे-धीरे वो 
मूझ से लूका छिपी रहेने लगे 
बहूत बाते होती है  अकसर उनसे 
धीरे-धीरे वो 
मूझे अनदेखा करने लगे 
मेरा प्यार एक तरफा ही सही 
लगा यूँ आज 
धीरे-धीरे वो भी 
मूझे दिल से चहाने लगे ।
(चाँदनी)

©Sangeeta Verma धीरे-धीरे

Monica Srivastava

धीरे-धीरे

read more

Anjana Sarkar

#धीरे-धीरे

read more
धीरे-धीरे हम निकल पड़े 
उस खुबसूरत जहान की खोज में 
जहाँ होगी ख्वाइशों पूरी और अरमान सारे 
कब तक जिएंगे बेजान लाशों की तरह
ना कोई मंजिल हे नांहि कुछ पाने की चाह 
ऐसे जीना भी कोई जीना है 
इससे तो बेहतर थोड़ी बगावत ही सही है 
पीछे छोड़ जाउँ इस जालिम दुनिया को
ख्वाब सजाउँ और उसे पूरा करने का प्रण लो
तोर के सारे बंदिशों को पंख लगा के तुम उड़ चलो
चलो चलें उस हसिन जन्नत को पाने 
जहाँ होगी पूरी हमारे हर एक सपनें।

©Anjana Sarkar #धीरे-धीरे

Parasram Arora

धीरे धीरे.......

read more
उम्र  गुजर रही है  धीरे  धीरे
जैसे  उधारी चुक रही हो  धीरे धीरे
नहीं थकी है कुदारी  अभी तक 
पर थक चुके  हाथ पाँव  धीरे  धीरे
गरीबी  आड़े  आती रही  धीरे धीरे
कुंवारी बिटिया ब्याही  धीरे  धीरे
अब तो  तप  चुकी है  भट्टी भी
अब तो  पुराना  सोना भी चमकेगा धीरे  धीरे
फूल कही  कर न दे शिकायत काँटों से
डरती हुई तितली  घुस आयी  बाग मे धीरे धीरे
उठ रहा था ज़ो दर्द  दिल मे कई दिनों से
बह जाएगा  वो आंसुओं क़े साथ  धीरे धीरे

©Parasram Arora धीरे  धीरे.......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile