Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुजुर्ग कैदियों की रिहाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुजुर्ग कैदियों की रिहाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुजुर्ग कैदियों की रिहाई.

Stories related to बुजुर्ग कैदियों की रिहाई

Krishna Mishra

"बुजुर्ग की डायरी"

read more

Deepak Diwakar

रूह की रिहाई

read more
तेरे दिल से मेरे रूह की रिहाई हो गई हैं

ये कैसी खुदा हमपे तेरी खुदाई हो गई हैं

जो वादा किये थे हर जनम में मेरे साथ देने का

कभी न मिलने वाली जुदाई हो गई हैं ।। रूह की रिहाई

😊

जज़्बातों की रिहाई 😊

read more
वो बहुत देर से कोशिश में था, कुछ कहने के
गले लगाना काफ़ी था, उस रोज़,
उसे आज़ाद करने को । जज़्बातों की रिहाई 😊

sourav srivastava

कैदियों का खजाना......

read more
बस्ते बच्चे की दोस्ती, मेरे यादों का खज़ाना
तेरे नाम से मशहूर होना, बर्बादियों का खज़ाना 

किस्मत को कोसूँ मैं, या समझूं मौसम की बेवफ़ाई 
तेरे मर्ज़ी से इश्क़ होना, वायदों का खज़ाना 

आंसुओं को रोकूं मैं, या सुनुँ विरह की सुनवाई 
तेरे इंतज़ार में रोज़ बहना , नदियों का खज़ाना 

शीशे को तोड़ूँ मैं, या खुद में देखूँ तेरी परछाई 
तेरी आदतों में रंग जाना, सदियों का खज़ाना 

शराब  छोड़ूं मैं, या लूँ दो घूँट दवाई 
तेरे नशे में संभल जाना, कैदियों का खज़ाना 

-सौरव श्रीवास्तव कैदियों का खजाना......

khushboo naroliya

अन्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की शुभकामनायें

read more
अन्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की शुभकामनायें
जिसने ओढ़ रखी हो 1 मोटी चादर तजुर्बों की भले ही,
फिर भी हर बात पर "आप नहीं समझोगे" सुनकर भी चुप चाप रह जाता है।

जिसने पूरी जवानी जिम्मेदारियों के नाम पर दांव पर लगा दी हो भले ही,
फिर भी अन्त में "आपके पास कौनसी दौलत है" सुनकर थोड़ा सहम सा जाता है।

जिसने पूरी जिन्दगी की कमाई 1 छोटा सा घर बनाने में लगा दी हो भले ही,
लेकिन जब "आप वृद्धाश्रम चले जाईये यहाँ आप शोभा नहीं देते" सुनकर आँखे नम कर लेता है।

जिसने हर 1 चीज का समय से याद रखकर पूरा काम किया था भले ही,
लेकिन जब "आपसे 1 काम ठीक से नही होता" सुनकर मुहँ ताकता रह जाता है।

जिसने बड़ी से बड़ी गलती भी यूँही माफ कर दी थी भले ही,
लेकिन आज जब 1 गलती पर भी"रहने दो मुझे आपसे कोई बात ही नही करनी" सुनकर भगवान से उठा लेने की माँग करता है।
जी हाँ आज के परिपेक्ष्य में वो ही "बुजुर्ग" कहलाता है।

सुन ओ इन्सान क्यूँ बन गया है तू हैवान इतना,
क्यूँ कर रहा बुजुर्गों का तिरस्कार।
थोड़ा दे वक्त उनको, ले थाम हाथ उनका,
बन जा तू सहारा फिर देख खुदा का चमत्कार । अन्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की शुभकामनायें

singer purnima pandey

बुजुर्ग माता पिता की सेवा

read more

Nilam Agarwalla

पूर्वार्थ

अक्सर बुजुर्ग,जीके हाँथ में लोई 
तीको सब कोई,सुनाते थे 

मगर जब तब देखा तब ,तब कुछ और ही दिखा 
ये कुछ और कुछ और था जो,समय समय पर बदलता रहा 

ये कुछ सुहावना नहीं ,डरावना भी नहीं 
कुछ और ही था ,कुछ अजीब सा.

©पूर्वार्थ #बुजुर्ग

SG

बुजुर्ग

read more

Sarthak Karnatak

बुजुर्ग

read more
ज़मीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी 
दुनिया अपनों से अनजान थी ,क्या ये कलयुग की औकात थी ?
जिसने  ऊँगली थामी थी ,आज उन्हें बेसहारा कर दिया 
सुख दुःख मे जो साथ थे, उनसे क्यों रुख मोड़ दिया
 बेबस नीरस काया मेरी, धुंदली होती छाया मेरी 
रो  रो के चिलाया मेने, क्या बोया क्या पाया मेने 
दो वक़्त की रोटी मांगी थी ,पर मेरी दवाईआ आज तेरी जरूरतों से महंगी हो गयी ,  
मेरी कदर आज गेरो से भी कम हो गयी,
  खुशी के मोको पर मुझे भी शामिल कर लिया करो,
 समाज मे रहने की शर्म हममे आज भी है,
 परिवार  के प्रति वफादारी आज भी है ,
अपने बच्चो  के प्रति माँ की ममता आज भी है ,
परिवार  के अनुभव के लिए पिता का मार्गदर्शन आज भी है 
वो रात बड़ी असमंजस की रात थी 
जमीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी ,
दुनिया  अपनों से अनजान थी क्या ये कलयुग की औकात थी ?
 #NojotoQuote बुजुर्ग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile