Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्योति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्योति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्योति.

    LatestPopularVideo

पं.सुधाकर शुक्ला

VED PRAKASH 73

ar

VED PRAKASH 73

Jyotishacharya Mannoj Verma

ज्योतिषीय उपाय #जानकारी

read more

Punam Gupta

Jiwan Sameer

यह ज्योति पर्व है
दिये कई तुम जलाओ
जो हर मन को भाये
ऐसा गीत कोई गाओ
वेदना सारे भूलकर
सबको गले तुम लगाओ
यह दीपावली
उल्लास से मनाओ
दिख जाए गर अंधियारा
सुन लेना अंतस् की
और कुछ क्षण तुम
ठहर जाओ
दीप एक उनके नाम का
तुम जलाओ

©Jiwan Sameer #Dhanteras #दीप #ज्योतिपर्व

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

समाज सुधारक-ज्योतिबाफुले #कविता

read more
नारी शिक्षा के बड़े प्रणेता
छुआछूत तोड़नेवाले नेता
समाज के थे वो सुधारक,
अंधविश्वास के थे विनाशक
ज्योतिबाफुले थे सच्चे बेटा
पूरा देश उन्हें नमन करता है,
आप थे उजाले के विक्रेता
आप के काम स्मरणीय है
आप सबके आदरणीय है
छुआछूत हिंद से उखाड़ फेंका
स्त्री शिक्षा की बताई महता
समाज की गंदगी मिटानेवाले,
आप थे खुश्बु फैलानेवाले नेता
हरवर्ष 11 अप्रैल के दिन,
हिंदवासी आपको याद करते,
आप थे हिन्द के सच्चे बेटा
बुराई को दिया था,आपने,
सच्चाई की तलवार 
आपने ही हमे सिखाया,
वो ही दीपक चलता रहता
जिसमे खुद के विश्वास का,
तेल हमेशा भरा रहता
वो चराग बुझ जाया करते,
जिसमे पराया भरोसा रहता
वो समाज मिट जाया करते,
जिसमे अशिक्षा का दाग रहता
नारी बच्चे की पहली गुरु है,
गर वो ही न पढ़े,समाज मे,
क्या बच्चे की होगी नींव शुरू है?
ऐसे खुदा ने सबको सम बनाया है
ये छुआछूत खेल हमने रचाया है
एक भारत माँ के बेटे होकर,
हम भेदभाव क्यों करते है?
ये भेदभाव नफ़रत जहर देता
हिंद माटी में अस्पृश्यता बोता
इसे उखाड़ फेंको सब भाईयों,
सबके मिलकर रहने से,
नारी शिक्षा के बढ़ने से,
देश जन्नत से कम न होगा

दिल से विजय समाज सुधारक-ज्योतिबाफुले

MadanMohan Tarun

ज्योतिगंगा मदनमोहन तरुण

read more

शैलेंद्र यादव

White जिन कुंडलियों में चन्द्रमा बलवान होते हैं और 
शनि निर्बल ऐसे लोगो का जीवन बहुत शांति से कट जाता है, 
चंद्र के साथ यदि बुध शुक्र में भी काम चलाउ बल हो तब तो फिर क्या कहने....

परन्तु जिन कुंडलियो में शनि बलवान और चन्द्रमा कमजोर होते हैं 
ऐसे जातको के जीवन में अशांति भागम भाग और पूर्ति को लेकर असंतोष सा छाया रहता है, 
सफल ये भी होते हैं परन्तु थोड़ी देर से 
एक लम्बे संघर्ष के बाद और जीवन के अंतिम एक चौथाई भाग में इनको शांति व सुख की प्राप्ति होती है, 
हाँ यहाँ थोड़ी स्वास्थ्य समस्यायें रह सकती हैं..

©शैलेन्द्र यादव #ज्योतिषी_की_कलम_से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile