Find the Latest Status about प्रत्यक्ष कर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रत्यक्ष कर.
Raunak (Srijan)
कभी कभी हम सरलता से कट रही ज़िंदगी में अनजाने ही कुछ ऐसी घटनाओं के गवाह बन जाते हैं जो हमारी आत्मा पर एक गहरी छाप छोड़ जाती हैं। कुछ दिन पहले अपनी बहन के घर से लौट रहा था। कुछ सोचते-सोचते ट्रेन पर चढ़ा और एक कोने में खड़ा हो गया।इतने में नज़र एक छह-सात साल की बच्ची पर पड़ी। फटे पुराने कपड़े, पैर बिना चप्पल के और बाल बिखरे हुए मगर होंठों पर एक मुस्कुराहट थी। तभी कानों में ढोलक की आवाज़ पड़ी। देखा तो एक तीस-चालीस साल का आदमी बैठा ढोलक बजा रहा है। ढोलक की तर्ज पर वह बच्ची गुलाटियां मारने लगी और गीत गाने लगी। मेरे मन को एक धक्का-सा लगा। मैंने पहले भी ऐसे दृश्य देखे थे पर कभी उनपर चिंतन नहीं किया। खुद को कोसने की पूरी तैयारी कर चुका था कि तब तक ढोलक की ताल तालियों के शोर में बदल गई। अपने मन को तसल्ली तो दे दी कि मैं एकमात्र बुरा इंसान नहीं हूं, मगर आत्मा पर पड़ी यह छाप जीवन भर रहेगी। प्रत्यक्ष
प्रत्यक्ष
read moreLata Sharma सखी
मुज्जसिम हूँ मैं, ये बात जान ले तू मेरे सनम, इश्क़ में अपनों से ही पर्दा नहीं किया करते। ©सखी #प्रत्यक्ष #इश्क़
Parasram Arora
एक जगत सामने खड़ा हैँ प्रत्यक्ष और एक जगत मेरे मन के कोने मे सिमटा हुआ हैँ अदृश्य शिथिल विचलित मेरी काया इन दो संसारो के झूले पर झूल रही हैँ युगो से प्रत्यक्ष और अदृश्य जगत
प्रत्यक्ष और अदृश्य जगत
read moreShruti Gupta
प्रेम प्रत्यक्ष होता है और वेदना, प्रेम के परोक्ष। प्रेम #प्रेम #वेदना #प्रत्यक्ष #yqbaba #YQdidi #bestyqhindiquotes #हिन्दी
प्रेम #प्रेम #वेदना #प्रत्यक्ष #yqbaba #yqdidi #bestyqhindiquotes #हिन्दी
read moreamar gupta
प्रेम प्रत्यक्ष होता है और वेदना, प्रेम के परोक्ष। प्रेम #प्रेम #वेदना #प्रत्यक्ष #yqbaba #YQdidi #bestyqhindiquotes #हिन्दी
प्रेम #प्रेम #वेदना #प्रत्यक्ष #yqbaba #yqdidi #bestyqhindiquotes #हिन्दी
read moreMrunali Parkar
अर्धी रात्र उलटून गेली.. पण डोळे अजून मिटले नाहीत.....डोकावून पहिले बाहेर तर चांदण्यांचा प्रकाशही जागाच होता... धुंद मंद वारा बाहेर ये सांगत होता... थोडी दचकत.. दबकत चालू लागले... सुंदर असे तराने काहीशे वाजू लागले.. काहीतरी रुणझुण रुणझुण चालू होती हवेच्या तरंगात... एक चाहूल मला स्वतःकडे खेचू लागली.. पहाते तर काय ते एक स्वप्नचं जणू.. पहाटेचं शूभ्र वारू माझ्यासमोर उभे होते.. स्वप्न नाही मी सत्य आहे हे सांगत होते.. सत्य आहे हे सांगत होते... काही स्वप्ने प्रत्यक्ष सत्यात उतरली कि खूप आनंद होतो..
काही स्वप्ने प्रत्यक्ष सत्यात उतरली कि खूप आनंद होतो..
read moreAnuradha Vishwakarma
प्रत्यक्ष लोकतंत्र या सीधा लोकतंत्र में सभी नागरिक सारे महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों पर मतदान करते हैं। इसे प्रत्यक्ष कहा जाता है क्योंकि सैद्धांतिक रूप से इसमें कोई प्रतिनिधि या मध्यस्थ नहीं होता। सभी प्रत्यक्ष लोकतंत्र छोटे समुदाय या नगर-राष्ट्रों में हैं. (स्विट्जरलैंड में प्रत्यक्ष लोकतंत्र हैं. ) jhankiom vishwakarma #Nature प्रत्यक्ष लोकतंत्र या सीधा लोकतंत्र में सभी नागरिक सारे महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों पर मतदान करते हैं। इसे प्रत्यक्ष कहा जाता है क्यों
#Nature प्रत्यक्ष लोकतंत्र या सीधा लोकतंत्र में सभी नागरिक सारे महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों पर मतदान करते हैं। इसे प्रत्यक्ष कहा जाता है क्यों
read moreShravan Goud
सत्य वही जिसके साथ प्रत्यक्ष रूप से कोई नही खडा। सत्य वही जिसके साथ प्रत्यक्ष रूप से कोई नही खडा।
सत्य वही जिसके साथ प्रत्यक्ष रूप से कोई नही खडा।
read more