Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आॅनलाइन लाटरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आॅनलाइन लाटरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आॅनलाइन लाटरी.

Stories related to आॅनलाइन लाटरी

    LatestPopularVideo

Gian Gumnaam

लाटरी

read more
लाटरी अकेले पैसों की नहीं होती
कुछ लोग भी ऐसे मिल जाते हैं
जो लाटरी से कम नहीं होते
जिनकी कीमत नहीं आंकी जा सकती

©Gian munkan wala लाटरी

Abhi Rai

अगर तुम ऑनलाइन हो 
तो मेरी वाॅल पर आओ

कभी देखो कि सब ग़ज़लें 
उदासी का इशारा हैं

ज़रा परखो सभी नज़्में 
बहुत ख़ामोश रहती हैं

बहुत बेरंग हैं अल्फ़ाज़
मेरे ख़्वाब बेरौनक़

बहुत लाइक भी मिलते हैं 
मगर उनमें नहीं हो तुम 

कोई दो अल्फ़ाज़ कह डालो 
मेरी तस्कीन हो जाए 

जो पूरी वाॅल फीकी है 
अभी रंगीन हो जाए | #आॅनलाइन
#ग़ज़ल
#उदासी_का_इशारा

Rohit

अरे मजा आ गया 25 लाख की लाटरी लग गयी #Technology #KBC #Shorts #foryoupage #जानकारी

read more

Pratyush Raunak

चैन बेच कर गर ख़ुशियाँ पाई है फिर तो उदास रहने में भलाई है बद-हवासी से भरे इस कलजुग में जिस्म दरअस्ल एक हसीन बुराई है मुझे डर है तू फिर से #khush #Tu #Winter #jism #nojotoshayari #Husn #online #udaas #nojotowritersclub #midnightwriting

read more
चैन बेच कर गर ख़ुशियाँ पाई है
फिर तो उदास रहने में भलाई है

बद-हवासी से भरे इस कलजुग में
जिस्म दरअस्ल एक हसीन बुराई है

मुझे डर है तू फिर से चली जाएगी
इसपे ख़ुश नहीं कि तू लौट आई है

आॅनलाइन चल रही इस दुनिया में
मिलना इस क़दर भी एक जुदाई है

हुस्न ही सबसे बुरा ज़हर है और
हुस्न ही सबसे अच्छी दवाई है..! 

- Pratyush Raunak. चैन बेच कर गर ख़ुशियाँ पाई है
फिर तो उदास रहने में भलाई है

बद-हवासी से भरे इस कलजुग में
जिस्म दरअस्ल एक हसीन बुराई है

मुझे डर है तू फिर से

Chaurasiya4386

वो मुझे गुड नाईट बोलकर अब किसी और के लिए आॅनलाइन आती है, मुझे सुलाकर वो किसी और के सुनहरे सपने सजाती है, वो जिसका एक पल भी मेरा बिना नहीं #writco #writcoapp #WritcoCommunity

read more
वो मुझे गुड नाईट बोलकर अब किसी और के लिए आॅनलाइन आती है, 
मुझे सुलाकर वो किसी और के सुनहरे सपने सजाती है, 

वो जिसका एक पल भी मेरा बिना नहीं कटता था, 
आज वही मेरा मैसेज सीन करके छोड़ जाती है, 

वो जिससे बात किये बिना वो खाना भी नहीं खाती थी, 
आज वही भरपेट खाना खाके सो जाती है, 

वो जिसकी जिंदगी कभी मैं हुआ करता था, 
आज वही किसी और को अपनी जिंदगी बताती है, 

वो जिससे कभी अलग न होने की कसमें खाया करती थी, 
आज वही कसमें वो किसी और के साथ निभाती है, 

वो जिसकों मेरा किसी लड़की के साथ खड़ा होना मंजूर नही था, 
आज वही किसी और लड़के के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाती है, 

वो जो कभी मेरे साथ साईकिल में स्कूल जाया करती थी, 
आज वही किसी और की बाईक में बैठकर जाया करती है॥

©Rahul Chaurasiya वो मुझे गुड नाईट बोलकर अब किसी और के लिए आॅनलाइन आती है, 
मुझे सुलाकर वो किसी और के सुनहरे सपने सजाती है, 

वो जिसका एक पल भी मेरा बिना नहीं

Parul Sharma

#LoveYouDad लघुकथा ।। पंख ।। पापा हिन्दी मैम ने योग पर चित्र बनाकर 8 लाइन लिखने को कहा है 10 बर्षीय अाशू और दीपू ने अपने #nojotoofficial #nojotohindi #TST #Happy_fathers_day #Emotionalhindiquotestatic #NojotoTopicalHindiQuoteStatic

read more
लघुकथा        ।।   पंख ।।
पापा हिन्दी मैम ने योग पर चित्र बनाकर 8 लाइन लिखने को कहा है 10 बर्षीय अाशू और दीपू  ने अपने पिता से कहा। 
बेटा बहुत थक गया हूँ थोड़ा और खेल लो बाद में पढ़ा दूँगा (पिता ने धीमे स्वर में कहा)। 
नहीं पापा कुछ देर बाद dombu मूवी TV आ रही है वो देखनी है तो काम अभी पूरा करना है 
अरे इस पिच्चर को भी अभी ही आना था (खीजते हुए स्वर में) इस किताब से देख के लिख लो
बच्चे लिखने लगते है व्यायाम से माँसपेशियाँ मजबूत होती है पापा माँसपेशी कैसे लखते है 
पापा--किताब है तो
दीपू--वो आशू ने ले ली है
अरे तुम लोग मानोगे नहीं किताब बीच में रखो
फिर दोनों लिखने लगते है
दीपू लगता है पापा बहुत थक गये है कुछ मजेदार लिखते है जिससे पापा हँसने लगे 
दीपू अगला वाक्य लिख कि पापा की लाटरी लग गयी पापा उड़ने लगे 
पापा--ये क्या लिख रहे हो
बच्चे जोर से हँसते है
पापा कुछ सोचकर बेटा मै नहीं उड़ सकता मैं कैसे उड़ सकता हूँ
बच्चे --क्यों 
पापा---- क्योंकि मेरे दो पंख जो अभी बहुत छोटे है 
आशू --आपके पंख! कहाँ है
दीपू--अरे बुद्दू हम ही तो है
     (और फिर घर हँसी से गूँजने लगा)
                  पारुल शर्मा #LoveYouDad 


      लघुकथा        ।।   पंख  ।।
पापा हिन्दी मैम ने योग पर चित्र बनाकर 8 लाइन लिखने को कहा है 10 बर्षीय अाशू और दीपू  ने अपने

Kulbhushan Arora

बात पुरानी है मगर आज के वर्तमान में भी इसे अनुभव कर रहा हूं, शायद आपमें से कुछ ने पहले भी ये पड़ा हो, बहुत सब ने नहीं पड़ा होगा Decmber 1999

read more
*कृष्ण से साक्षात्कार*
जब  हमारा वार्तालाप अंतरात्मा से हो,
समझिएगा *ईश्वर* से वार्तालाप है...
शेष अनुशीर्षक में पढ़िए बात पुरानी है मगर आज के वर्तमान में भी इसे अनुभव कर रहा हूं, शायद आपमें से कुछ ने पहले भी ये पड़ा हो, बहुत सब ने नहीं पड़ा होगा
Decmber 1999
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile