Nojoto: Largest Storytelling Platform

New moon Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about moon from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, moon.

Stories related to moon

कृतांत अनन्त नीरज...

#moon_day

read more
White जब भी आप बहुत बड़े सपने देखोगे
और उनके लिये आगे बढ़ोगे
तब सम्भव है कि 
आपके अपने ही आपकी निंदा करेंगे
रिश्तेदार भी खूब ताने देंगे
और पड़ोसी भी उपहास करेंगे 
यदि ऐसे में भी तुम टिके रहे
औऱ हर नकारात्मक मानसिकता को अपनी
एड़ी तले "रौंदते" चले गए 
तब निश्चित मानिए कि 
एक महान सफलता बाहें खोलकर
आपका "इंतज़ार" कर रही है...

©कृतांत    अनन्त नीरज... #moon_day

एहसासों की दुनिया

#moon_day

read more
White Age is just a number  ये लाइन उनके लिए है 
जिनके चेहरे पर उदासी की शिकन नहीं होती
जिनके माथे पर उम्र से पहले थकन की सिलवटें नहीं पड़ती
जिन्हें अपने सपनों को दाव पर नहीं लगाना पड़ता 
जिन्हें जिंदगी और सपनों के बीच किसी एक को नहीं चुनना पड़ता 
जिनकी आंखों में उदासी नहीं छुपी होती
जिनके आंखों के तले इक्कठे नहीं हुए होते उनके टूटे हुए सपने
जिनको बीच राह में छोड़ के नहीं जाते उनके अपने
जो कह देते हैं बेबाक होकर अपनी हर बात 
जिनकी मेहनत का नतीजा उन्हें सफलता में मिलती है 
ना कि हताशा और निराशा के रूप में
लेकिन ठीक इसके विपरीत जिनको इन सबसे गुजरना पड़ता है
 उनके लिए उम्र मायने रखती है 
उनके चेहरे पर वक्त से पहले पड़ने लगती है सिलवटें 
उनके आंखों के तले इक्कठे हो जाते हैं काले घेरे बनकर टूटे हुए सपने 
उनकी बातों में आ जाती है एक अलग सी गहराई
उनके होंठो पर मुस्कुराहट और आंखों में होती है उदासी 
जिंदगी को जीने के लिए करने पड़ते हैं हर बार समझौते 
उन्हें अपनी एक ख्वाहिश को पूरा करने के लिए
 दूसरी ख्वाहिश को रखना पड़ता है गिरवी

Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day

एहसासों की दुनिया

#moon_day

read more
White असफलताएं

असफलताएं गिनवाना बड़ा ही आसान काम है 
और कई लोगों का बात करने का सबसे पसंदीदा मुद्दा भी है
किसी के नंबर गिनवा दो किसी के प्रतिशत का हिसाब कर दो 
बस इतना ही और दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास सफल हो जाता है 
असफलताओं के चलते दिल तो टूट ही जाता है 
लेकिन आत्मविश्वास तब आखिरी सांस लेने लगता है 
जब कोई कहता है तुम तो कह रहे थे
 इस बार तुमने बड़ी मेहनत की है  बहुत पढ़ा है इस बार तुमने 
फिर भी तुम्हारा सलेक्शन नहीं हो पाया भला ऐसा क्यों
कहां गई तुम्हारी वो कड़ी मेहनत 
और कहां गई तुम्हारी वो सफलता जो इस बार तुम्हें मिलने वाली थी
बातें बहुत छोटी सी है लेकिन कईयों की जिंदगी बदल देती है 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day

Swapnil Huddar

#moon_day

read more
White कळत नाही काय करावे, तू अशी रुसल्यावर,
जवळ कसे घेऊ तुला, तू जवळ नसल्यावर...

येईल आसू नयनी जर, खुशाल येऊदे की,
हसायचे असते पुढे तर रडून घ्यावे खचल्यावर...

दिवस सरला बघ असा, तुझ्या अबोल्यात अख्खा,
कधी जाईल रुसवा, रात्र अख्खी सरल्यावर??

मला ठाव आहे सखे, हसू आणायचे कुठून,
खुलतो ना चेहरा तुझा, नभी चंद्र दिसल्यावर...

असं तृप्त होऊन जावं तरी हट्ट शेवटी धरावास,
"तू ही पहावं चंद्राला तिथे, मी पहात बसल्यावर..."

आज मनसोक्त पाहून घे, पूर्ण चंद्राला तिथे तू
"मला चंद्र हवा कशाला, तुझा फोटो असल्यावर..."

स्वप्नील हुद्दार















.

©Swapnil Huddar #moon_day

शिवानी त्रिपाठी

#moon_day

read more
White कुछ प्रश्नों के उत्तर केवल आँसू होते हैं
वो आँसू जिन्हें कभी प्रमाण नहीं देना पड़ता शब्दों से।
वो आँसू जो स्वयं को समक्ष जताना नहीं 
चाहते,वो आँसू जो स्वयं को
कहना नहीं जानते।

©शिवानी त्रिपाठी #moon_day

HUMANITY INSIDE

#moon_day

read more
White तेरी आँखें कितनी खूबसूरत हैं..
ये बयां करने को अगर मुझे लफ्ज मिल जायें....
तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं आँखें तेरी..

और अगर में लफ्ज ढूढ़ना छोड़ दूँ,
तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं मेरी ये मोहब्बत...❣️

©HUMANITY INSIDE #moon_day

Sachin Mishra

#moon_day

read more
White कदमों का क्या था ये तो भटक ही जाते है,
मसला दिल का था ये तो अटक ही जाता है।
तुम्हारे पास से गुजारूं और पलट कर भी न देखूं,
यानि बरसात हो और मैं न भीगूं।।
चांदनी रात को ओढ़ लो चादर चांद की,
फिर भी मैं तुम्हारी चमक को तरसू।
बैठो मेरे आगोश में तुम चांदनी रात में,
यानी चांद हो मेरा और मैं चांद की रोशनी को तरसू।।

©Sachin Mishra #moon_day

twisha ray

Moon's embrace #trnojo159 #moonalone #thoughtsofheart

read more
In the velvet hush of night, the moon rises,  
A silver sentinel, casting light on hidden dreams,  
Her glow a gentle caress, soft as whispered sighs,  
Guiding wanderers through darkened streams.
She dances in the heavens, serene and wise,  
A timeless companion to the earth’s repose,  
Cradling the night in her luminescent guise,  
Breathing life into shadows, where secrets compose.
With each phase, she tells a tale anew,  
Of cycles and changes, of beginnings and ends,  
Her presence a reminder that life’s path is true,  
In her light, our own reflection mends.
Oh moon, in your embrace, we find our own,  
A symphony of stillness in a cosmic sea,  
In your eternal dance, our hearts are known,  
Moon is life, and life is moon, endlessly.

©twisha ray Moon's embrace
#trnojo159
#moonalone
#thoughtsofheart

Pinky Mishra

#moon_day

read more
White था रावण  भी महा ज्ञानी पर था परम अभिमानी
 ज्ञान के होते हुए भी ज्ञान के भंडार में शून्य थी उसकी कहानी
भूल इतनी थी समझ बैठा था खुद को जग का पालनहार
 उसने सोचा कर ले सारे जग पर अपना अधिकार 
 भूल गया वह उसके ऊपर भी है कोई जग का पालनहार..!
वक्त की जो चली तलवार
 छूट गया उसका सारा संसार
 बिखर गया घर और परिवार
 जमीन पर पड़ा था लाचार अब जाकर बदल गया था 
उसका बुद्धि विचार
 अंत समय में आया ज्ञान भर कर भंडार
 आंसुओं की गंगा से धोने को था अपने पापो को वह तैयार 
पर यह सब हो गया था अब बेकार
 क्योंकि क्रोधित था सारा संसार
उम्मीद और आशा इतनी ही है
 बस हम सब मनुष्य करें इस पर विचार
 और त्यागे अपने अन्दर उत्पन्न क्रोध और अहंकार 
तब जाकर शायद होगा सुखमय यह संसार

©Pinky Mishra #moon_day

Swapnil Huddar

#moon_day

read more
White जितकं भरभरून आपण कुणावर प्रेम करतो त्या बदल्यात
त्याने आपल्यावर तितकंसं प्रेम न करावं या भावनेने काळजात
काहीतरी हलत राहतं...इथे मग ती दोन माणसं, त्यांचं मन,
त्यांच्या इच्छा अधांतरित असतात...त्यांना मागे वळता येत नाही
आणि पुढे जाण्याचा मार्ग बंद झालेला असतो...
अशातच कित्येक प्रेम कहाण्या जीव देऊ लागतात, ते प्रेम
कमी पडतं यामुळे नाही तर प्रेमाने एकमेकांना प्रेम कसं करावं
हे ते समजावू शकत नाहीत...तसं प्रेम ही काही समजावून सांगण्याची
गोष्ट नाही म्हणा, पण प्रेम आहे हे जो कबूल करतो त्याला ते प्रेम
मरणोत्तर टिकवता आलंच पाहिजे...ते टिकवणं त्याला जड जाऊ
लागलं तर विनाश ठरलेला आहे. 
आपलं ही असंच काहीतरी होण्याच्या मार्गावर सध्या उभे
आहोत आपण...नाही का ?

कशी स्वतःची सुटका व्हावी, तुझ्यात अडकल्यावर,
किनारा सामावून घेतोच ना रे, लाट धडकल्यावर...
प्रेम आहे म्हणतोस अन् तितकासा व्यक्त होत नाहीस,
बरसण्याचा नियम असावा पावसाला, विज कडाडल्यावर...

स्वप्नील हुद्दार






.

©Swapnil Huddar #moon_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile