Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुद्धु Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुद्धु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुद्धु.

    LatestPopularVideo

Pushpendra Pankaj

बुद्धु बन पछताएगा, लौट घर वापस आएगा #कविता

read more

Harminder Kaur

CalmKrishna

प्रवृति से संभावना की ओर यात्रा...! #बुद्ध #बुद्धु #यात्रा #प्रकृति #प्रवृति #संभावना #philosophy #विचार

read more

इच्छा

समझे बुद्धु......😘❤ HAPPY VALENTINE'S DAY😘😘 #romanticmusic #ValentinesDay #special #for #mylove #mylife #myeverything muuuuuuuhhh😘 #loveyou #Love #forever

read more

Anjali Singhal

"कहते हैं वो मुझसे तुम्हें तो रोज, मुझसे शिकायत ही रहती है। वो ऐसे बुद्धु नहीं समझते, इसी शिकायत में ही तो हमारी, मोहब्बत छिपी होती है।।" #Love #स्वरचितरचना #AnjaliSinghal #LoveInstrumental

read more

Anjali Singhal

"नज़र से नज़र मिलके रह जाती सदा ही झुकके, चोरी-चोरी चुपके-चुपके पलकों के पीछे से छुपके। हम तुमको देखा करते पर कह न पाए कभी खुलके, बिछा हुआ थ #Poetry #AnjaliSinghal

read more

Prakhar Tiwari

मौत लाख बार मांगने पर भी नहीं आती और जब जीने की इच्छा होने लगती हैं तब बोलती हैं may I coming हम भी कितने बुद्धु होते हैं उसे NO नही बो #Shayari #humantouch

read more
मौत लाख बार मांगने पर भी नहीं आती
और जब जीने की इच्छा होने लगती हैं तब बोलती हैं 
may I coming

 हम भी कितने बुद्धु होते हैं उसे 
 NO नही बोल पाते फिर
 चल देते है उसके साथ 
हम भी कितने मन मोजी होते हैं
 ये तक नही सोचते पीछे हम क्या छोड़ कर जा रहे हैं 
 मौत भी तो एक सफ़र हैं
मृत्यु से जीवन तक का 
एक अनमोल सफ़र
जिसमे हम ब्रह्मांड की
 सारी प्रक्रिया करने के बाद 
चैन की नीद सो जाते हैं।।

©Prakhar Tiwari मौत लाख बार मांगने पर भी नहीं आती
और जब जीने की इच्छा होने लगती हैं तब बोलती हैं 
may I coming

 हम भी कितने बुद्धु होते हैं उसे 
 NO नही बो

DrLal Thadani

OPEN FOR COLLAB✨ #ATflowerspic4 • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ✨ Collab with your soulful words.✨ • Must use hashtag: aestheticth #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #अल्फ़ाज़_दिलसे

read more
तेरी सांसों के साथ मेरी सांसें चलती है 
तेरी महक के साथ मेरी सांसे महकती है
हमें थोड़ा बुद्धु थोड़ा अनाड़ी ही रहने दो 
तेरी धक धक के साथ मेरी सांसें दहकती है
तुझे न देखूं सुनूं तो मेरी सांसें उखड़ती हैं
तेरी आहट सुनकर उखड़ी सांसें संवरती है 
हमें सिर्फ प्यार की बातें समझ में आती हैं
उधार की सांस है बस तेरी सांसे पलती हैं

डॉ लाल थदानी
#अल्फ़ाज़_दिलसे
21.7.2021 OPEN FOR COLLAB✨ #ATflowerspic4
• A Challenge by Aesthetic Thoughts! ✨ 

Collab with your soulful words.✨ 

• Must use hashtag: #aestheticth

Satya Prakash Upadhyay

दूसरा बगुला या बकासुर ,दम्भ का प्रतीक एक पैर पर खड़ा लगेगा तप कर रहा है,जनसामान्य में" बगुला भगत" कहते हैं ढोंगी लोगों को  ,पाखंड का प्रतीक ह #विचार

read more
भक्ति के रास्ते मे 3 शत्रु या बाधा हैं।
दूसरा: बगुला या बकासुर ,दम्भ का प्रतीक
एक पैर पर खड़ा लगेगा तप कर रहा है,जनसामान्य में" बगुला भगत" कहते हैं ढोंगी लोगों को  ,पाखंड का प्रतीक है यह।
अभी साल दो साल बीता , और दम्भ के कारण आगे का रास्ता नही चलते,अपने आप को बहुत बड़े ज्ञानी और सिद्ध समझ प्रवचन करना और दुसरों से श्रेष्ठ समझना शुरू कर देते हैं। जहाँ बनावट ,दिखावट है वहां गिरावट है।
शबरी माता को नवधा भक्ति का उपदेश करते हुए श्रीरामजी कहते हैं,
नवम सरल सब सन छलहीना।
मम भरोस हियँ हरष न दीना।। 
अर्थात,नौवीं भक्ति है  छल कपट का मार्ग छोड़ दूर रहना  और किसी भी अवस्था में हर्ष और विषाद का न होना।
आज के युग की विडंबना है कि सरलता मिलना मुश्किल हो गया है।
मैंने उसे बुद्धु बना दिया,ऐसे बात कही कि उसे समझ न आया और मूर्ख बना कर अपना काम निकाल लिया,इसमे लोग अपनी बड़ाई मानते हैं।
अगर कोई चाहे कि सबको वश में कर लें, तो सरल हो जाइए, हमारी जटिलता हीं हमें सबसे अलग करती है, जैसे भीतर से हो वैसे हीं बाहर से हो जाए, या जैसे बाहर से हैं वैसे भीतर से हो जाएं।
॥जय श्री हरि॥
(part2,भाग२)
satyprabha💕 दूसरा बगुला या बकासुर ,दम्भ का प्रतीक
एक पैर पर खड़ा लगेगा तप कर रहा है,जनसामान्य में" बगुला भगत" कहते हैं ढोंगी लोगों को  ,पाखंड का प्रतीक ह

Shabdkarita (शब्दकारीता)

उन दिनों में समझता नही था दिल की बातों को। शायद ना समझ सा था मैं। समझ ना सका तेरे अंदर के जज़्बातों को । यूँ जो बाते हुई रातों को वो मुझे #Poetry #Life #Love #shayri #poem #alone #duniya #Lokeshpal #shabdkarita

read more
उन दिनों में समझता नही था दिल की बातों को।

शायद ना समझ सा था मैं।

समझ ना सका तेरे अंदर के जज़्बातों को ।

यूँ जो बाते हुई रातों को वो मुझे याद है।

वो तेरी प्यारी सी हंसी ,दिलकश अंदाज़।

पर कई बार अनदेखा किया मैंने तेरी इज़्ज़ातो को।

एक तड़पन सी थी।और एक डर सा था।

वैसे भुला नही तेरा देर तक जागना रातो को।

समय निकलता रहा तेरा वो प्यार,तेरी वो जवानी का मर्म निकलता रहा।

कैसा बुद्धु सा था सुनकर भी अनसुना करता रहा मैं।

तेरी आह भरी आदतों को।

उन दिनों मै समझता नही था दिल की बातों को।

शायद ना समझ सा था मैं।

समझ ना सका तेरे अंदर के जज़्बातों को ।

काफी वक़्त गुज़र गया पर तू कहां में कहां।

में तन्हाइयो में तंन्हा,तू जवानी में जैसे बेजां।

मै सोचता हूं एक बार फिर से सोचना।

जीले फिर से वो लम्हे जो वक़्त दिया गवां।

छोड़ ना यार क्या लिखूं अब,

मैं समझा तू समझे न जब।

पर शायद वक़्त भी पार कर गया हैं इबादतों को।

उन दिनों में समझता नही था दिल की बातों को।

शायद ना समझ सा था मैं।

समझ ना सका तेरे अंदर के जज़्बातों को ।

लोकेश पाल            
 #Lokeshpal
#shabdkarita उन दिनों में समझता नही था दिल की बातों को।

शायद ना समझ सा था मैं।

समझ ना सका तेरे अंदर के जज़्बातों को ।

यूँ जो बाते हुई रातों को वो मुझे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile