Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरे हिस्से में माँ आई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरे हिस्से में माँ आई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरे हिस्से में माँ आई.

DR. LAVKESH GANDHI

माँ # मेरी माँ कहाँ हो #

read more
Maa  कहाँ हो लिखो माँ 
कभी तो मिलो माँ 
कैसी हो बताओ माँ 
मिलने तो आओ माँ 
कितनी दूर हो माँ 
मेरे पास आओ माँ 
हर सांस पर कर्ज है तेरा माँ 
फिर से चुकाने का मौका दो माँ
जिंदगी में नहीं सोचा था कभी माँ 
आप भी मुझे छोड़ कर चलीं जाएंगी माँ

©DR. LAVKESH GANDHI #माँ #
#मेरी माँ कहाँ हो #

अज्ञात

#किसके हिस्से वतन

read more
तेरा चिंतन मनन, अब पूछता कौन है 
अच्छे बुरे व्यसन,अब पूछता कौन है 

बेईमानी के धंधों में इजाफा बहुत है 
ईमानों का पतन अब पूछता कौन है..

दर्द देने की आदत शुमार है जमाना 
दर्द का कारण क्या अब पूछता कौन है 

जुल्मो सितम से आसमाँ फटा जाता है 
फूलों से कोमल मन अब पूछता कौन है 

दिलों में शहादत की लौ ही बुझ गई  
शहीदों को नमन अब कौन पूछता है..

ये जमीं बँट गई आसमां लुट गया फिर 
किसके हिस्से वतन, अब पूछता कौन है 

राहे वतन पे बिछना तेरी शान थी गुल 
बिखरा किस बदन अब पूछता कौन है...

जाने कहाँ मशगूल हो रहीं जिंदगियाँ 
अपना ही घर आँगन अब पूछता कौन है..

जब आँखों की शर्मो हया ही मर गई 
मुँह ताकता दर्पण अब पूछता कौन है...

©अज्ञात #किसके हिस्से वतन

धाकड़ है हरियाणा

#मेरी माँ आज सुबह 5.20बजे हमें छोड़कर चली गई, मेरे हाथों में ही ली अंतिम सांस, सुबह 10बजे गांव रामनगर (चरखी दादरी ) में होगा अंतिम संस्कार

read more

Riyanka Alok Madeshiya

#माँ

read more
White माँ
________
--------------
     ‌‌‌‌‌‌       

शब्दों की जरूरत नहीं होती मुझे
तुमको अपनी बात समझने के लिए
मेरे चेहरे के भाव काफी हैं
मेरे मन का हाल बतलाने के लिए

जीवन के संघर्षों से-
जब भी यह मन घबराता है
'मैं हूंँ ना ' , 'सब ठीक हो जायेगा'
तुम्हारा यही कहना याद आता है

खो दिया तुमने खु़द को
मुझे आकार देने में
मैंनें ही तो जी हैं ;वो खु़शियाँ भी
जो थी तुम्हारे हिस्से में

अब लोग रूठतें हैं ; मनातें नहीं हैं
तेरी तरह मेरी ग़लतियाँ छुपाते नहीं है

काश! ये समय का पहिया वापस घूम पाता, 
और मुझे बचपन की गलियों में ले जाता

जब तुम लोगों की नजरों से बचाने के लिए
मुझे काज़ल का टीका लगाया करती थी
और दिन के अन्त में-
तुम खुद अपनी ही लगी नजर उतरती थी

तुमने मुझको हक़ दिया हैं ;खु़द को सताने का
बिना बात के रूठ जाने का
मेरे झूठें ऑंसुओं पर भी-
तुम्हारा दिल पिघल जाता है

समझ में नहीं आता है कि-
न जाने किस मिट्टी से ऊपर वाला माँ को बनाता हैं।

         स्वरचित और मौलिक
           रियंका आलोक मदेशिया
पडरौना ,कुशीनगर ,उत्तर प्रदेश

©Riyanka Alok Madeshiya #माँ

नवनीत ठाकुर

हिस्से के युद्ध shayari

read more
White  युद्ध के लिए तैयार

हिस्से के युद्ध खुद लड़ने पड़ेंगे,
हाथ में तलवार हो, न हो भाल।
निर्भीक होकर रण में कूद पड़,
यह न सोच अब, जीत मिले या हार।

मन में धैर्य, आँखों में आग,
संघर्ष की राह पर, ना हो कोई भाग।
हर कदम पर होगा एक नया अनुभव,
सपनों को साकार करने का है ये उत्सव।

जब तक तुम ना थक जाओ,
कदम बढ़ाते जाओ, आगे बढ़ते जाओ।
जीवन की इस जंग में, तुम नहीं अकेले,
साथ है अपने सपने, और है अपने छाले।

हर हार में छिपी है एक नई सिख,
हर जीत में है संघर्ष की मिठास।
इस रणभूमि में तुम बनो योद्धा,
खुद से करो मुकाबला, ये है असली अभ्यास।

©Navneet Thakur हिस्से के युद्ध #shayari

bhanu shahi kaushik

#love_shayari मेरे हिस्से में तुमको ही

read more

Shiva Sarika

# आई दुर्गा माॅं

read more

Mahesh Chekhaliya

#love_shayari मेरे हाथ में तेरा हाथ हो, सारी जन्नते मेरे साथ हो

read more

Vic@tory

#तस्वीर नजर आई।

read more

Jayesh Sawant

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile