Find the Latest Status about शहर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहर.
Chandrabhanu Rituraj
सूख गया है गाँव की सड़क के अंत पर लगा वह नल शहर जाने वाले लौटे ही नहीं फिर से वहाँ प्यास बुझाने शहरीकरण ने शहरों की तो तरक्की कर दी पर गांवों का क्या?? #शहरकाअसर #kalakaksh
शहरीकरण ने शहरों की तो तरक्की कर दी पर गांवों का क्या?? #शहरकाअसर #kalakaksh
read moreDR. LAVKESH GANDHI
अब तो मैं तेरा शहर छोड़, अपने गाँव चला आया हूँ गाँव में ही काम देना मालिक तुझे मैं रहवर समझ कर आया हूँ #शहर #शहर_का_शोर # #yqshahari #yqshahar #
शहर शहर_का_शोर # yqshahari yqshahar #
read moreShailesh Kashyap
देखो बात जरा सी हैं. जो जरा सी मुस्कुराहटो से शोर ऐ शहर में हुआ.. सब के नजरो से छिप कर पर्दो के पहर में हुआ.. आता हूं शहर तुम्हारे. जो तेरे पास रक्खा हूँ, लौटा दो.. अपना सब कुछ ले जाने आया. देखो ना शायदा द बावला अंजाना कहलाया..! #शहर #शहर_ए_इश्क़ #मुस्कुरादिएथे
#शहर #शहर_ए_इश्क़ #मुस्कुरादिएथे
read moreRudeb Gayen
घरवालों से पूछा, घर आ जाऊं? शहर ने थका दिया है। जवाब मिला, बेटा तेरे भेजे पैसों से ऊपरी मंजिल बना रहे हैं। तेरे सुकून के लिए जगह नहीं है। ©Rudeb Gayen #शहर_और_सुकून #Raat #शहर #सुकून #भागती_जिंदगी
#शहर_और_सुकून #Raat #शहर #सुकून #भागती_जिंदगी
read moreDR. LAVKESH GANDHI
तेरे शहर का मैं अनजाना पथिक हूँ तेरे घर का पता ठिकाना ढूंढता हूँ मैं बड़ा ही अजीब सा लगा रहा तेरे शहर में हर एक शख्स से रिश्ता लगा रहा है तेरे शहर में कितनी अच्छी शख्सियत रहती हैं तेरे शहर में #शहर# #शहर_ए_इश्क़ # #yqbaba #yqdidi #yqquotes #
शहर# शहर_ए_इश्क़ # yqbaba yqdidi yqquotes #
read moreChandrabhanu Rituraj
वर्षों बाद लौटा हूं मैं इन गलियों में कल तक दौरा करता था मैं जिन गलियों में गलियां आज भी वही है लोग आज भी वही है बदला सिर्फ घरों का रंग है पर शायद बदली मेरी याद भी है वह करीम चाचा का मकान मुझको मिल नहीं रहा सत्तू हलवाई की मिठाईयां भी मुझको दिख नहीं रही है हां मुझको याद मेरा मकान तो है पर उसके सामने खिलौनों की वह दुकान नहीं है गली के मुहाने का वह मैदान अब दिख नहीं रहा वहां एक ऊंची लंबी सी इमारत खड़ी है अंकित, अन्नू, चंदन कोई दिखाई नहीं दे रहा 5 बजने वाला है पर अजान सुनाई नहीं दे रहा मंदिर में आरती की तैयारी चल रही है पर प्रसाद लेने कोई बच्चा खड़ा दिखाई नहीं दे रहा पहले तो पूरा मोहल्ला अपना घर जैसा लगता था पर आज मुझसे मेरा कोई हालचाल नहीं पूछ रहा पहले तो खाना मैं किसी भी घर में खा लेता था अभी प्यास लगी है पर कोई पानी नहीं दे रहा शहर बनने के चक्कर में गांव बदल सा गया है मैं तो लौटकर गांव आया था मुझे क्या पता था कि गांव शहर बन गया है #जिंदगी #गांव #शहर #बदलाव #तरक्की #शहरीकरण
Amannn
गांव में है मेरा भी बड़ा सा घर, ऐ नौकरी तूने मुझे शहर में किरायेदार बना दिया ©Amannn #शहर_का_किरायेदार
Tara Chandra
जब 'पहाड़' पर मैं रहता था, सुबह - सबेरे उठ जाता था, 'रात' का अनुभव बाँट रहे, पक्षी-गण का कलरव सुनता था।। कोयल पंचम स्वर गाती थी, उठो-उठो की ध्वनि आती थी, मुर्गा देकर बांग बराबर, सुबह हो गयी, बतलाता था।। गाय बुलाती थी, आ जाओ, दूध भरी बाल्टी ले जाओ, गौरैया, दरवाजा खुलते ही, देहली पर, मँडराती थी।। कितने न्यारे दोस्त थे अपने, शहर में कोई नहीं आता, जब भी लेकिन गाँव में जाओ, हर कोई मिलने आ जाता।। ©Tara Chandra #शहर_से_गाँव
Aditya Karn
तेरे इस शहर की सहर में, कुछ तो बात है। वरना, धूप में चांद का यूं दीदार नहीं होता। दिख जाए भी, अगर छुपते छिपाते लेक़िन इतना भी चमकदार नहीं होता। #शहर_की_सहर