Find the Latest Status about role of youth in indian politics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, role of youth in indian politics.
AARPANN JAIIN
White आज की युवा पीढ़ी को है नशे का जुनून, खुद को समझते हैं वो सबसे कूल। शराब और नशे में खोते हैं अपनी पहचान, भूल जाते हैं अपने घर-परिवार की जान। माँ-बाप की उम्मीदों को यूँ तोड़ देते हैं, जिंदगी के रास्तों को खुद मोड़ देते हैं। वाहन की रफ़्तार और नशे का असर, ले जाता है कई जिंदगियों का सफर। थोड़ा संभल जाएं, वक्त रहते समझें, यह नशा उनका नहीं, बस उनका छल है। आज के युवा सोचते हैं, वो बहुत कूल हैं, नशे में डूबे, समझते हैं खुद को फूल हैं। मदहोशी की गलियों में खोते चले जाते हैं, अपनी राहें, अपने सपने भूल जाते हैं। माँ-बाप की उम्मीदों का बोझ है अनजान, रातों को जागकर करते हैं वो इंतज़ार। हर घूंट में एक जिंदगी का हिसाब जलता है, नशे की गाड़ी में कहीं रिश्ता संभलता है। एक पल का जोश, और जिंदगी का खामियाजा, इस रस्ते का अंत, बस दर्द भरा साया। ©AARPANN JAIIN #youth #YouthOfIndia #stopalcoholism #stopdrugs
#youth #YouthOfIndia #stopalcoholism #stopdrugs
read moreAvinash Jha
राजनीति की रोटी, घी से तले, हर नेता कहे, "हम देश संभाले!" वादे हज़ारों, सचाई है खोई, वोटों की खातिर, हर चाल चली जाए। मध्यम वर्ग का सपना अधूरा, कभी EMI, कभी बिजली का फंदा। बजट में जीता, महंगाई से हारा, छोटी-सी खुशी भी बन जाए प्यारा। हर चुनाव में फिर से नया सपना दिखाते, नेता जी आते, बस वादे थमाते। मध्यम वर्ग सोचता, "कब तक ये धोखा?" पर चलती है ज़िंदगी, इसी आशा में खोखा। नेता के बेटे विदेश में पढ़े, मध्यम वर्ग का बच्चा कर्ज में पड़े। घर के सपने, रोज़मर्रा में बिखरे, पर ज़िंदा रहे, उम्मीदें समेटे। देश बदलने का नारा है प्यारा, पर मध्यम वर्ग का संघर्ष है सारा। राजनीति की बिसात पर मोहरे हैं हम, चुपचाप सहें सब, फिर भी न बोलें हम। ©Avinash Jha #protest #Politics
Ashok Mangal
लोकतंत्र की धज्जियां, उड़ रही हर ओर ! चारों खंबे मिले जुले, लूट रहे चारों चोर !! कलम को चारों ओर, दिख रहा अंधकार ! लुट रही जनता सारी, जनहित तार तार !! जीना मुश्किल हो रहा, बजट बैठ ही न रहा ! रोज़गार लापता, पांच किलो बस मिल रहा !! कमाना तो चाहत सारे, पढ़े लिखे फ़िरत मारे मारे ! अपराधियों के आज-कल, चहुँ ओर है वारे न्यारे !! ईमान की कदर नहीं, भ्रष्टाचार का बोलबाला ! काम कोई भी हो तो, नोट और परोसो बाला !! मिट चुका है जड़ मूल से, नैतिकता का नाम निशां ! रोज़ परोस रहे हैं जुआ, हर गली में उपलब्ध नशा !! शादी की सोच घट रही, घट रही संतान की लालसा ! बुजुर्गों का सम्मान नहीं, घटा वृद्धाश्रम का फ़ासला !! बुद्धिजीवियों की बुद्धि भी, डरी सहमी दुबकी है ! जिनमें भी हिम्मत थी उनकी जान तक जा चुकी है !! जुल्मों सितम की पराकाष्ठा जब जब हुई ज़माने में ! उम्मीद की किरणें ओझल हुई जब कभी ज़माने से !! युवाओं ने नए हौंसले से मुकाबले का बीड़ा उठाया है ! युवाओं का जोश और होश ही माहौल बदल पाया है !! - आवेश हिंदुस्तानी 23.10.2024 ©Ashok Mangal #IndiaLoveNojoto #AaveshVaani #JanMannKiBaat #Politics
#IndiaLoveNojoto #AaveshVaani #JanMannKiBaat #Politics
read moreAli Rashid Hasrat
तुम गरीब हो धर्म का झंडा उठा कर क्या कर लोगे अमीर होते तुम या रोजगार से जुड़े होते तो शायद सड़को पर नही होते और कभी ना झंडा उठाये,तपती धूँप मे झूलस्ते हुये होते नारे लगाते हुये, गले को फाड़ कर कभी ना प्यासे होते धहाड़ी मजदूर से भी कम मे यूँ खुद को ना सताये होते नशे की लत होगी ज़रूर ही तभी तो सब झेल गये यूँ एक अपनी "तलब" के लिये खुद को खतरे मे डाल गये ये तलब होगी शायद दिमाग मे भरे गौबर की तुम मरो कटो सड़को पर वो ठंडक ले AC की चलो अब आता हुं उस श्र्णी पर जो सम्पन्न है मगर सत्ता का लोभ उसे है उसे सत्ता का टट्टू बनना है और समाज मे एक रौब कायम करना है अब इन्हे चन्दे से गरीबो की भीड़ जुटाना है àऔर खुद की गाड़ी पर एक सत्ताधारी झंडा लगाना है कौन है वो जिनके लिये तुम बारूद के ढ़ेर पर हो तुम मे भर कर धर्म की चिंगारी खुद कुर्सी पर ये शेर है सड़को पर तुम्हे उतार कर खुद क्यूँ ज़मी पर नही आते तुम्हे शिकार बना कर ये सत्ता की रोटी खाते किस को किस से डर किस का मजहब खतरे में कौंन बताये कौन तय करे कौन सही पर मौन है तुम्हारे मन मे भरे ये मैल दुसरे धर्म के लिये खुद पीते साथ मे कोफी जायें शादियो मे एक साथ और खाये साथ मे कीमा बौटी तुम्हारे लिये सिर्फ है इन्होने दी है वैधानिक चेतवानी खतरे मे हो तुम ऐसा डरा कर ही इन्हे मिलेगी सत्ता की चाशनी -जय हिन्द ©Ali Rashid Hasrat #Politics
Ravi Kumar
White time is money 💰 ©Ravi Kumar #sad_quotes motivation youth
#sad_quotes motivation youth
read moreUbaida khatoon Siddiqui
राजनीति में जब तक सभी पार्टियाँ गड़े मुर्दे उखाड़ ना बन्द ना करके, आगे के बारे में नहीं सोचेंगी कुछ नहीं बदलेगा, future के बारे में सोचना चाहिए , ना कि जो बीत गया। 1/9/24 ⏰10:00 p. m. (Ubaida khatoon S S) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui #Thinking #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Politics
#Thinking #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Politics
read moreLata Chowdhary (muskanmotivationalspeaker
Role in fitness ##hunarbaaz #Lcmuskanmotivationalspeaker
read more