Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुधार में प्रत्यय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुधार में प्रत्यय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुधार में प्रत्यय.

Stories related to सुधार में प्रत्यय

    LatestPopularVideo

जगदीश कैंथला

उपसर्ग,प्रत्यय #बात

read more

Rameshwar Choudhary

#खुद में सुधार #विचार

read more

PATELSAAB

अल्फ़ाज़ में सुधार #शायरी

read more
जिंदगी से हम तंग आ गए है,
महोब्बत में हम रंग ला गए हैं,
पास तो आओ जरा महबूब हमारे,
हमनेअल्फ़ाज़ में थोड़ा ढंग लाये है। अल्फ़ाज़ में सुधार

जगदीश कैंथला

उपसर्ग व प्रत्यय #बात

read more

Ek villain

#सुधार में निरंतरता जरूरी #illuminate #Society

read more
करीब 20 साल बाद बिहार के विश्वविद्यालय में अद्भुत कॉलेजों में गौर शिक्षण पदों पर तीन श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति होने वाली है जो सुखद है यूजीसी ने सभी रिक्त को भरने का निर्देश दिया इसके बाद सरकार से नियुक्त प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है विश्वविद्यालय और कॉलेजों में गैर शिक्षण पदों की 8000 से ज्यादा रीडिंग दिया है ऐसे नियमों के तहत यूजीसी कॉलेजों की लर्निंग आउटकम पर फोकस करेगी प्रयास होना चाहिए कि सभी कॉलेजों में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो सके सभी शिक्षक पदों को भरते हुए कॉलेज में संसाधन बढ़ाए जाए ताला मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पुराने शिक्षण संस्था में स्थाई कुलपति नहीं है प्रभार के सारे काम चला रहे हैं यदि शीघ्र कुलपति नियुक्त किया जाना चाहिए तो विश्वविद्यालयों की अनुशासन में कमी आई सुधारने की जरूरत है विश्वविद्यालय को प्रदान किए जाने वाले अनुदान को उनके प्रदर्शन और शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ना जरूरी है साथ ही गुणवत्ता पूर्वक शिक्षण कौशल सुनिश्चित करने के लिए पूर्व अल्लो की गुणवत्ता की जांच पदों की भर्ती को जैसे कुछ प्रमुख सुधार किए जाने की आवश्यकता है बेहतर गुणवत्ता वाले शिक्षकों की कमी बड़े हुए छात्रों पर शिक्षकों के माध्यम से पर्याप्त से निपटने की आवश्यकता है हालांकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आगे बढ़ रही राज्य सरकार ने कॉलेजों की आधारभूत संरचना की जांच पड़ताल करने का फैसला किया है अभी तक यह कार्य विश्वविद्यालयों ने संभाल रखा था और उनकी अनुशासन पर सरकार अनुदान देती थी

©Ek villain #सुधार में निरंतरता जरूरी

#illuminate

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)

Ek villain

#चिकित्सा सुधार अस्पतालों में #VantinesDay #Society

read more
गंभीर अवस्था में अस्पताल आने वाले रोगियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में बेड सहित वालों की उपलब्धता गाड़ी सिंपल बोर्ड लगाने की व्यवस्था में निश्चित ही बड़ी राहत मिलेगी चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू की है जो व्यवस्था बनाई जा रही है उनके अनुसार मेडिकल कॉलेज में डिस्प्ले बोर्ड में यह सूचना लगातार प्रदूषित होती रहेगी कुल कितने बेड है और कितने खाली अभी इमरजेंसी में मेडिकल कॉलेज में पहुंचने वाले मरीज को यह पता नहीं चल पाता कि जहां पर वह उपचार के लिए पहुंचे हैं उनकी पीड़ा के निदान के आधार पर साधन उनकी उपलब्धता है या नहीं कई बार रोगियों को इमरजेंसी में भर्ती के बाद उसे चालू करना पड़ता है कई बार दौड़ दौड़ भाग में काफी देर हो जाती है लोग भी मेडिकल कॉलेज से आते हैं निजी अस्पतालों में जाना पसंद करते हैं किंतु सभी के लिए ऐसा संभव नहीं है जैसे विषयों के लिए सरकारी अवस्थाओं पर ही निर्भर है

©Ek villain #चिकित्सा सुधार अस्पतालों में

#VantinesDay

Dinesh Yadav

अभिव्यक्ति में सुधार कैसे करें #breeze #विचार

read more

Divya Surbhi

Ek villain

#सुरक्षा परिषद में सुधार का समय #Ride #Society

read more
भारतीय विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता पर नए सिरे से बल देते हुए जिस तरह यह कार्रवाई की क्षमता में सुधार की प्रक्रिया रोकने के लिए हथकंडे कामयाब होने वाले नहीं है उससे एक तरह से वह देश कटघरे में ही खड़ा हुए जो विचार विमर्श और वार्ड के बहाने इसमें आनंद लगाने में लगे हुए हैं संयुक्त राष्ट्रीय और विशेष रूप से उसकी सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता है कि लंबे समय से जताई जा रही है लेकिन बात बनी नहीं पा रही इसका कारण यह है कि कुछ देश सुरक्षा परिषद में सुधार की जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं जो कि सुरक्षा परिषद में सुधारों में देरी हो रही है इसलिए ना केवल उसकी प्रासंगिकता पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं बल्कि विश्व जनमत की दृष्टि में यह संस्था अपना महत्व भी होती जा रही है मैं किसी भी वैश्विक समस्या के समाधान में सहायक बनाना तो दूर रहा कोई उम्मीद भी नहीं जा पा रही है यदि सुरक्षा परिषद को अपनी महत्ता बनाए रखनी है तो उसमें सुधार के लिए सभी देशों और विशेष रूप से उसके स्थाई सदस्यों को प्रतिबद्धता का परिचय देना होगा और इस क्रम में उन देशों पर दबाव बढ़ाना होगा जो सुधारों को डालने में लगे हुए हैं

©Ek villain #सुरक्षा परिषद में सुधार का समय
#Ride
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile