Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर्यटन नवम्बर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर्यटन नवम्बर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर्यटन नवम्बर.

Stories related to पर्यटन नवम्बर

    LatestPopularVideo

Digambar Patil

पर्यटन

read more
True FriendS                 पर्यटन पर्यटन

viraj gosavi

आंबोली पर्यटन स्थळ #मराठीपौराणिक

read more

Manmohan Dheer

नवम्बर

read more
तुम कहते हो न कि नवम्बर कुछ ख़ास होता है
सच कहते हो शायद कोई आसपास होता है नवम्बर

Naurang S

नया दिन,नया सवेरा,
नई उम्मीदें, नई आशाएं,
मीठी मीठी सर्द हवाएं,
अन्धकार को मिटाते दीप,
त्योहारों की खुशियां,
नई खुशियां और नई उमंगे,
कुछ खुद के ही खुद से  वादे,
हा मेरा नवम्बर थोड़ा अलग है #नवम्बर

anjaan shayar

फ़िर से तेरी यादों का मेरे दिल में जो 
उठा बवंडर है....

वही मौसम वही सर्दी
अफ़सोस के तुम साथ नहीं
पर वही दिलकश नवम्बर है..

@dil ki dairi #नवम्बर

Ek villain

#हरियाण मैं पर्यटन #baisakhi #Society

read more
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने विवादित को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की रूपरेखा बनाई है कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के क्षेत्र में पड़ने वाले तथ्य को विकसित करने के लिए बनाया गया इसलिए स्पष्ट है कि उसको भी क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति को पर्यटन स्थल पर रूप में विकसित करने का दायित्व अगर प्रदेश सरकार को पूरी हरियाणा में स्थित महत्व के स्थानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना बनानी चाहिए योजना क्या बनानी चाहिए संकल्प लेना चाहिए सरकार यदि संकल्प ले लेगी तो ऐसा होगा क्योंकि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता यह बात कुरुक्षेत्र की तो यह वह धरती वीजा महाभारत का युद्ध हुआ जहां से दुनिया को गीता का संदेश मिला लेकिन कुरुक्षेत्र कितने बजे तक नहीं आते जितने आने चाहिए जिसका प्रमुख कारण यही है कि हरियाणा के सरकार कुरुक्षेत्र को ना तो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर पाई है ना ही उसके रूप में विश्व पटल में प्रचलित कर पाई है वैसे अभी तो बनती है जब क्षेत्र के रूप में विकसित होता है और यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होते हैं अधिक जानकारी देने के विचार करना चाहिए भगवान भी हरियाणा में है

©Ek villain #हरियाण मैं पर्यटन

#baisakhi

Ek villain

# पर्यटन का महत्व #BookLife #Society

read more
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर दुनिया की प्रेरणा देश देते हुए सड़क से प्रकाशित किशन रेड्डी का आलेख पढ़ा हमारे देश में अनेक ऐसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं जो पूरे विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र है आजादी के इस अमृत काल में बस आवश्यकता ही है कि वह अपने देश की सुंदरता के सराहनीय करने पर्यटन महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता बनाए और अपनी विरासत को संभालने और रखने का पढ़ने वाले लेखक ने गांव के पर्यटन ओं पर विशेष लेख है इस पर्यटन दिवस की थीम ग्रामीण समुदाय केंद्रीय पर्यटन है यह सच है कि जब हम किसी पर्यटन स्थल पर जाते हैं तो हमें जाते हैं तो हमें अपने तनावपूर्ण और थके हुए मन को सुकून और आश्रम मिलता है आचार्य रामचंद्र शुक्ला ने अपने एक निबंध में लिखा है कि अगर तुम देश में प्रेम करना चाहते हो तो अपने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जाओ पार्वती और नदियों की सुंदर दृश्य को देखो सचमुच में जहां हमारी दादर अपने देश और प्रकृति के प्रति भावना उत्पन्न करते हैं भारत में प्राकृतिक आधार भंडार यह पर्वत है जो सागर भी है पठार है तो उपजाऊ भूमि भी है रेगिस्तान है आइए मिलकर आजादी के अमृत काल में हम सब देश के पर्यटन स्थलों पर परिणाम कर देश प्रेम और अधिक प्रसाद करें

©Ek villain # पर्यटन का महत्व

#BookLife

Ravindra Darbar

#नया नवम्बर

read more
ऐ नवम्बर, अब तू तो कोई रंग भर 
इस बे-रंग जिंदगी में,
जो मेरा दिसंबर सँवर जाए।

बे-दर्द अक्टूबर भी अपनी 
अकड़ दिखा के चला गया।। #नया नवम्बर

priya khushbu

बर्फ़ की झील को शोलो सा बनाने वाले।
साँसों में प्यार की खुशबू को बसाने वाले।
 ए नवम्बर ज़रा आहिस्ता गुजरना इस बार।
मेरे  महबूब दिसम्बर में है जाने वाले।

©priya khushbu #नवम्बर#poetry

~Ahmad Faraz

नवम्बर का महीना #شاعری

read more
"नवम्बर" के महीने का,
वो शायद आख़री दिन था.
बरस गुज़रे कई,
मैंने "मोहब्बत"
लफ़्ज़ लिक्खा था.
किसी काग़ज़ के टुकड़े पर..

अचानक याद आया है,
किसी से बात करनी थी.
उसे कहना था जाने-जाँ
मुझे तुमसे मोहब्बत है..

मगर मैं कह नहीं पाया.
वो काग़ज़ आजतक,
लिपटा पड़ा है धूल में लेकिन,
किसी को दे नहीं पाया..!😣 नवम्बर का महीना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile