Find the Latest Status about जिनका यह जादू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिनका यह जादू.
नवनीत ठाकुर
वो शौक, वो जोश, वो किस्से पुराने, सब दब गए हैं वक्त के तहखाने में। अब तो जाम भी लगता है बेअसर सा, ना वो तासीर है, ना वो दीवाने में। मस्ती थी कभी खुद को भुलाने में, अब ग़म छुपते हैं हंसने के बहाने में। खुशबू थी कभी हर बहार के तराने में, अब वो यादें भी उलझीं हैं अफसाने में। जिंदगी के रंग अब स्याह लगने लगे, जैसे खुशियां कहीं खो गईं इस ज़माने में। सवाल हजारों हैं दिल के आईने में, बस धुंधली तस्वीर सी फसाने में। गुज़री हुई बातों की सदा आती है, जैसे कोई पुकार हो वीराने में। जो मिल ना सके, वो याद बहुत आते हैं, ना जाने क्या जादू है बेगाने में। ©नवनीत ठाकुर ना क्या जादू है बेगाने में
ना क्या जादू है बेगाने में
read moreChini Hub
Nurul Shabd
आपकी इच्छा पर बातचीत होगी, लेकिन यह शर्त है कि यह आमने-सामने होगी। मैं अपनी पूरी ईमानदारी से खुद को आपको समर्पित कर दूंगा, लेकिन आपको भी केवल मेरी इच्छा होगी। ©Nurul Shabd #आपकी #इच्छा #पर बातचीत होगी, लेकिन यह शर्त है कि यह आमने-सामने होगी।
Hiren. B. Brahmbhatt
White चली कहानी, फिर से नये आयाम ढूंढने, चली कहानी, सफ़र को खुबसूरत बनाने, चली कहानी, बेहतरीन मंज़िल की चाह में, चली कहानी, खुद को खुद में पाने, चली कहानी, सारे जहाँ में जादू भरने.. ©Hiren. B. Brahmbhatt #कहानी #आयाम #सफ़र #मंज़िल #जादू