Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गिरवर गंधर्व Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गिरवर गंधर्व from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गिरवर गंधर्व.

Stories related to गिरवर गंधर्व

    LatestPopularVideo

N S Yadav GoldMine

#boat नारदजी विष्णु भगवान के परम भक्तों में से एक माने जाते हैं आइये विस्तार से जानिए !!🌲🌲 {Bolo Ji Radhey Radhey} नारद जयंती :- 🎻 नारदजी वि #प्रेरक

read more

Ajay Amitabh Suman

Poetry Hindi_Kavita Duryodhan Mahabharat कविता दुर्योधन महाभारत धर्मयुद्ध महाभारत के शुरू होने से पहले जब कृष्ण शांति का प्रस्ताव

read more
ज़रूरी है  














:::::::::::::

©Ajay Amitabh Suman #Poetry #Hindi_Kavita #Duryodhan #Mahabharat  #कविता #दुर्योधन #महाभारत #धर्मयुद्ध 
महाभारत के शुरू होने से पहले जब कृष्ण शांति का प्रस्ताव

Divyanshu Pathak

वासना में लिप्त थी एक गंधर्व सी जो कामना। मदयुक्त होकर हर रहा था प्रेम की आराधना।। ज्ञान और संस्कार का जो था बड़ा विद्वान वह। बस राग ईर्ष्या #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #मनमेंरामबसेहैं #KKC722 #पाठकपुराण

read more
वासना में लिप्त थी एक गंधर्व सी जो कामना।
मदयुक्त होकर हर रहा था प्रेम की आराधना।।

ज्ञान और संस्कार का जो था बड़ा विद्वान वह।
बस राग ईर्ष्या काम ने की भंग उसकी साधना।

सामने अदना सा मानव जब खड़ा उसके हुआ!
तब हुआ आभास उसको ये भला क्यूँ कर हुआ?

श्रीराम जग की चेतना है संकल्प कर्तव्यों भरे।
सम्मान और हैं शक्ति सीते  दुष्टता उसको हरे।

प्रेम को पीड़ा में बदला ये दोष है सबसे बड़ा!
सर्वशक्तिमान युग का बिन शीश रण में था पड़ा।

हे राम कल की आस हो राष्ट्र नायक भी बनो।
उद्दंडता को फिर तुम्हारे बाण से सबकी हनो। वासना में लिप्त थी एक गंधर्व सी जो कामना।
मदयुक्त होकर हर रहा था प्रेम की आराधना।।

ज्ञान और संस्कार का जो था बड़ा विद्वान वह।
बस राग ईर्ष्या

संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु

राधा रानी के 28 नाम के जप मात्र से जीवन की सभी व्याधि नष्ट हो जाती है, राधे राधे 🙏 . . राधा रासेश्वरी रम्या कृष्णमन्त्राधिदेवता। सर्वाद्या #Trending #vrindavan #भक्ति #bankebihari #Radhe #barsana #femalerealvoice #कवितावाचक #tarukikalam #radhaasthmi

read more

saurabh

🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 तुमने केवल बातें समझीं बातों में क्या-क्या समझा है हमसे पूछ रहे हैं वो अब तुमने जीवन क्या समझा है हारी हारी संगति समझी , हमन #Silence #Sorry #love_u

read more
मैं किसी की जिंदगी में इतनी अहमियत नहीं रखता 
जो कोई मुझसे एक दफा बोले कि जरूरी हो तुम 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
तुमने केवल बातें समझीं बातों में क्या-क्या समझा है
हमसे पूछ रहे हैं वो अब तुमने जीवन क्या समझा है
हारी हारी संगति समझी , हमन

Hemant Samadhiya

करुणा है सागर भर भर कर, दीनों पर नेह तिहारा है। सुर हों या असुर यदा , सबका तू एक सहारा है।। जिस जिसका जग ने त्याग किया, उस उसको शिव ने तार #Shiva #Bholenath #mahakal

read more
करुणा है सागर भर भर कर, दीनों पर नेह तिहारा है।
सुर हों या असुर यदा , सबका तू एक सहारा है।। 
जिस जिसका जग ने त्याग किया, 
उस उसको शिव ने तारा है।। -2

शरण दिया भूतों को तुमने, शापित चंद्र शिखा पे धारा है। 
विष कालकूट को पीकर शिव ने, कंठ मध्य स्वीकारा है।।
 जिस जिसका जग ने त्याग किया, 
उस उसको शिव ने तारा है।। -2

जलगंग जटा में धारण कर, पतितों को भव से तारा है। 
जिनकी नौकाएँ जर्जर थीं ,उनको भी सागर पार उतारा है।। 
जिस जिसका जग ने त्याग किया, 
उस उसको शिव ने तारा है।। -2

भूतादिक हो शनकादिक हो, कण कण में वास तिहारा है।
जब कहीं विपत्ति आन पड़ी, मन शंभु शंभु पुकारा है।।
जिस जिसका जग ने त्याग किया,
उस उसको शिव ने तारा है।। -2

भक्तों पर संकट आन पड़ा यदि, महाकाल बन स्वयं काल ललकारा है।
सुर असुर देव गंधर्व यदा, सब ने वंदन किया तुम्हारा है।। 
जिस जिसका जग ने त्याग किया,
उस उसको शिव ने तारा है।। -2

©Hemant Samadhiya करुणा है सागर भर भर कर, दीनों पर नेह तिहारा है।
सुर हों या असुर यदा , सबका तू एक सहारा है।। 
जिस जिसका जग ने त्याग किया, 
उस उसको शिव ने तार

शब्दिता

विदेहराज ने वैदेही का स्वयंवर जो रखवाया एक शर्त को पूरा करने परमवीरो को बुलाया उठाकर धनुष शिव का जो भी प्रत्यंचा चढ़ाएगा वहीं परमवीर प्रताप #राम #YourQuoteAndMine #सियाराम #मर्यादा_पुरुषोत्तम_राम

read more
सिया राम का मिलन होगा ।
तभी वध रावण का होगा ।।
सिया राम को तभी मिलेगी।
जब राम सा कोई पुरुष मिलेगा।। विदेहराज ने वैदेही का स्वयंवर जो रखवाया
एक शर्त को पूरा करने परमवीरो को बुलाया

उठाकर धनुष शिव का जो भी प्रत्यंचा चढ़ाएगा
वहीं परमवीर प्रताप

Divyanshu Pathak

भ्रमण कर-करके भू-मण्डल पर जल और नभ में, और इस बीच सृजित करोगे नित नए कर्म भी भोगते रहने को भविष्य में भी। करती है सारे खेल माया महामाया प्रक #shweta #Priya #komal

read more
जानता है तू क्यों आया है
इस नर देह में काटने को
कर्म-फल पिछले जन्मों के।
जनम भी कितने चौरासी लाख!
कैसे काटेगा ?.......☺ भ्रमण कर-करके भू-मण्डल पर जल और नभ में,
और इस बीच सृजित करोगे
नित नए कर्म भी भोगते रहने को भविष्य में भी।
करती है सारे खेल माया महामाया प्रक

N S Yadav GoldMine

{Bolo Ji Radhey Radhey} कुरुवंश के प्रथम पुरुष का नाम कुरु था| कुरु बड़े प्रतापी और बड़े तेजस्वी थे| उन्हीं के नाम पर कुरुवंश की शाखाएं निकल #पौराणिककथा

read more

Vikas Sharma Shivaaya'

ओ३म् (ॐ): गणेश शिवमानस पूजा में श्री गणेश को ओ३म् (ॐ) या ओंकार का नामांतर प्रणव कहा गया है. इस एकाक्षर ब्रह्म में ऊपर वाला भाग गणेश का मस्तक #समाज

read more
ओ३म् (ॐ): गणेश शिवमानस पूजा में श्री गणेश को ओ३म् (ॐ) या ओंकार का नामांतर प्रणव कहा गया है. इस एकाक्षर ब्रह्म में ऊपर वाला भाग गणेश का मस्तक, नीचे का भाग उदर, चंद्रबिंदु लड्डू और मात्रा सूंड मानी गई है...,

गणेश ने मूषक को क्यों चुना अपना वाहन :-
पौराणिक कथा प्राचीन समय में सुमेरू अथवा महामेरू पर्वत पर सौभरि ऋषि का अत्यंत मनोरम आश्रम था. उनकी अत्यंत रूपवती और पतिव्रता पत्नी का नाम मनोमयी था. एक दिन ऋषि लकड़ी लेने के लिए वन में गए और मनोमयी गृह-कार्य में लग गई. उसी समय एक दुष्ट कौंच नामक गंधर्व वहां आया और उसने अनुपम लावण्यवती मनोमयी को देखा तो व्याकुल हो गया. अपनी व्याकुलता में कौंच ने ऋषि पत्नी का हाथ पकड़ लिया. रोती और कांपती हुई ऋषि पत्नी उससे दया की भीख मांगने लगी. उसी समय सौभरि ऋषि आ गए. उन्होंने कौंच को श्राप देते हुए कहा 'तूने चोर की तरह मेरी पत्नी का हाथ पकड़ा है, इस कारण तू मूषक होकर धरती के नीचे और चोरी करके अपना पेट भरेगा. कांपते हुए गंधर्व ने मुनि से प्रार्थना की -'दयालु मुनि, अविवेक के कारण मैंने आपकी पत्नी के हाथ का स्पर्श किया था, मुझे क्षमा कर दें’. ऋषि ने कहा मेरा श्राप व्यर्थ नहीं होगा, तथापि द्वापर में महर्षि पराशर के यहां गणपति देव गजमुख पुत्र रूप में प्रकट होंगे तब तू उनका वाहन बन जाएगा, जिससे देवगण भी तुम्हारा सम्मान करने लगेंगे...,

बुद्धि के देवता भगवान गणेश जी ने आखिर निकृष्ट माने जाने वाले मूषक (चूहा) जीव को ही अपना वाहन क्यों चुना?
गणेश जी की बुद्धि का हर कोई कायल है. तर्क-वितर्क में हर कोई हार जाता था. एक-एक बात या समस्या की तह में जाना, उसकी मीमांसा करना और उसके निष्कर्ष तक पहुंचना उनका शौक है. चूहा भी तर्क-वितर्क में पीछे नहीं रहता. चूहे का काम किसी भी चीज को कुतर डालना है, जो भी वस्तु चूहे को नजर आती है वह उसकी चीरफाड़ कर उसके अंग प्रत्यंग का विश्लेषण सा कर देता है. शायद गणेश जी ने कदाचित चूहे के इन्हीं गुणों को देखते हुए उसे अपना वाहन चुना होगा...,

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज 574 से 585 नाम

574 त्रिसामा तीन सामों द्वारा सामगान करने वालों से स्तुति किये जाने वाले हैं
575 सामगः सामगान करने वाले हैं
576 साम सामवेद
577 निर्वाणम् परमानंदस्वरूप ब्रह्म
578 भेषजम् संसार रूप रोग की औषध
579 भृषक् संसाररूप रोग से छुड़ाने वाली विद्या का उपदेश देने वाले हैं
580 संन्यासकृत् मोक्ष के लिए संन्यास की रचना करने वाले हैं
581 समः सन्यासियों को ज्ञान के साधन शम का उपदेश देने वाले
582 शान्तः विषयसुखों में अनासक्त रहने वाले
583 निष्ठा प्रलयकाल में प्राणी सर्वथा जिनमे वास करते हैं
584 शान्तिः सम्पूर्ण अविद्या की निवृत्ति
585 परायणम् पुनरावृत्ति की शंका से रहित परम उत्कृष्ट स्थान हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' ओ३म् (ॐ): गणेश शिवमानस पूजा में श्री गणेश को ओ३म् (ॐ) या ओंकार का नामांतर प्रणव कहा गया है. इस एकाक्षर ब्रह्म में ऊपर वाला भाग गणेश का मस्तक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile