Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किस्तों में लैपटॉप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किस्तों में लैपटॉप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किस्तों में लैपटॉप.

Stories related to किस्तों में लैपटॉप

    LatestPopularVideo

"Kumar शायर"

#ज़िन्दगी तीन किस्तों में, #Life_experience

read more
बीत गई ज़िन्दगी तीन किस्तों में,                        बचपन, जवानी, बुढ़ापा और कुछ माटी के रिश्तों में,                                                                 जब उठा जनाजा खुद का दुसरो के कंधो पे,                                                                             पल भर में ही खाक हुआ शरीर,                                                                      बस कुछ लकड़ी के टुकड़ो में,                                                                            यूँ ही करता है गुमान मानव,                                               जैसे ले जायेगा सब कुछ अपने साथ,                                                                       सफेद चादर और अरथी के बिस्तर में.                                                                ✍️✍️✍️                                               "Written:- By @ Umesh kumar" #ज़िन्दगी तीन किस्तों में,

_itni _si _baat _hai _vandana Upadhyay

किस्तों में आती वंदना उपाध्याय #worldpostday #कविता

read more
एक अदद
चश्में का फ्रेम बदलने में
बिगड़ जाता हो ,जिस घर का बजट 
किस्तों में आती हो 
खुशियाँ
जहाँ उम्र से पहले 
समझदार
हो जातें हों बच्चे
संवेदनशील हो जाती हो 
तमाम सोच 
जहाँ ढूंढ़ ली जाती हो 
छोटी- छोटी बातों में हीं 
अनहद खुशियाँ 
रहते हों बाखबर 
जहाँ एक-दूजे से सभी
वहाँ होता है
एक भरा -पुरा 
मध्यम वर्गीय 
परिवार ||
वंदना उपाध्याय

©वंदना उपाध्याय किस्तों में आती 
वंदना उपाध्याय 

#worldpostday

Ali Perwana

किस्तों मे देते। #शायरी

read more
थोड़ी सी मोहब्बत देकर एक साथ इतनी सारी दर्द दे गए।
अगर दर्द देना ही था तो कुछ किस्तों में देते।

©Ali Perwana किस्तों मे देते।

बागी विनय

हम किस्तों मैं बिकते रहे.. **

read more
खवाब इतने महंगे... 
कि हम किस्तों मैं बिकते रहे.. हम किस्तों मैं बिकते रहे.. 
**

Yash Gupta

अखीलेश यादव हर छात्र को लैपटॉप प्रदान #शायरी

read more

विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )

किस्तों मे मारने की सजा हमसें पूछिए...... #शायरी

read more
किस्तों में मरने की सजा हमसे पूछिए,
जिंदगी तो इस तरह बीत गयी कि आपसे ना मिल पाए।
बिखरे बिना अब ये दिल जी नहीं सकता,
समझते तो हम भी थे पर अब नहीं हम बस रुख सकता।

हम तो खुद भी हार चुके हैं इस जिंदगी के खेल में,
अब खुशी की खोज में अकेले ही मिलते हैं हम कहीं।
बेइंतहाँ बदलावों की रफ्तार ने भी थमा दिया हमें,
हमने तो निभाई थी इस दुनिया से मोहब्बत का सच्चा अर्थ।

पर अब हर शख्स के पास खुद के दुख से ज्यादा फुर्सत है,
समझने की दीवानगी का कोई शौक नहीं रहा।
बातें तो बहुत होती हैं पर दिल की भावनाओं को कोई समझता नहीं,
इसीलिए हमने अपनी आंखों में समेट लिया अपनी सबसे अंतिम ख्वाहिश को भी।

किस्तों में मरने की सजा हमसे पूछिए,
हम तो दिल में जगह नहीं रख पाए अपनी खुशियों के साथ।
इस दुनिया में रहकर हमने भी अब तो देख लिया है सब,
खुश रहो ये हमारी दुआ है दिल से मंगता हुआ बचपन का वो सब।

©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात ) किस्तों मे मारने की सजा हमसें पूछिए......

Ashay Choudhary

अनीता कहानी किस्तों में पहली किस्त #ekkahanikistomein #syahi #shabd #yqbaba #yqdidi #yqtales #bestyqhindiquotes #wiredwords

read more
अनीता (पहली किस्त)
काफी बोरियत भरी शाम थी ऑफिस में, नाईट शिफ्ट का काम। सोशल मीडिया मेनेजर होना जितना रोमांचक लगता है उतना ही बोरियत भरा भी था। कहने को आप पुरे टाइम फेसबुक, ट्विटर वगैरह वगैरह चला सकते हो या यूँ कहू चलाना ही है लेकिन.. पुरे टाइम? क्यों नहीं भाई, पूरे टाइम चलते रहने की ही तो तनख्वाह मिल रही थी...
वो शनिवार का दिन था और नाइट शिफ्ट में सिर्फ दो लोग हुआ करते थे एक मै और एक मेरा सहकर्मी जिसके पास कोई और काम था, वो अपने क्यूबिकल  बैठा बैठा एक्सेल से सर फोड़ रहा था जोर जोर से गाना गाते हुए और में यहा अपने क्यूबिकल मे बैठे बैठे उसके गाने को सुन के मुस्कुरा रहा था और मेरा काम कर रहा था।
रात के करीब 2 बजे तक में अपना काफी काम निबटा चुका था..
कहते है बेईमानी आटे में नमक जितनी की जाए तो कोई हर्ज नहीं है, बस यही सोच कर धीरे से अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन कर  मैने अपनी टाइमलाइन को स्क्रॉल करना शुरू कर दिया, थोड़ी देर बाद बड़े जोरो से गमे खेलने की तलब सी लगी..
इंसान चाहे बारह घंटे भी दिन में सो ले तो भी रात की नींद का मुकाबला नहीं है साहब.. और नींद दस्तक देने लगी थी.. माहौल जो माकूल था नींद के लिए, माकूल टेंप्रेचर, शांत माहौल और दिमागी सुकून..
लेकिन बिग बॉस की तीसरी आंख जो हमे देख रही थी वो कहा सोने देती.. तो बस गेम शुरू हो गया।
(क्रमशः) अनीता 
कहानी किस्तों में
पहली किस्त
 #ekkahanikistomein #syahi #shabd   #yqbaba #yqdidi #yqtales #bestyqhindiquotes #wiredwords

Umesh Sao

ना जाने क्या ज़ुर्म हुआ था हमसे हमे किस्तों में लुटा जा रहा है

read more

Mayaank Modi

क़िस्तों में ले रहा है वो,
अब ख्वाब मेरे ।।

जिन्दगी की निंद,
जरा महंगी लग रही है ।। #निंद #महंगी #किस्तों #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqshayari

Ravinder Sharma

मोहब्बत खत किस्तों nojotoapp शायरी Poetry LoveOrFriendship

read more
मोहब्बत में तेरी ना जाने कितने बहाने लगे है 
रखे थे जो संभाल कर अब वो खत भी किस्तों में आने लगे है ।।।

©Ravinder Sharma #मोहब्बत #खत #किस्तों #Nojoto #nojotoapp #शायरी #Poetry 

#LoveOrFriendship
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile