Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वतन तुम्हारे हवाले साथियों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वतन तुम्हारे हवाले साथियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वतन तुम्हारे हवाले साथियों.

Stories related to वतन तुम्हारे हवाले साथियों

अज्ञात

#किसके हिस्से वतन

read more
तेरा चिंतन मनन, अब पूछता कौन है 
अच्छे बुरे व्यसन,अब पूछता कौन है 

बेईमानी के धंधों में इजाफा बहुत है 
ईमानों का पतन अब पूछता कौन है..

दर्द देने की आदत शुमार है जमाना 
दर्द का कारण क्या अब पूछता कौन है 

जुल्मो सितम से आसमाँ फटा जाता है 
फूलों से कोमल मन अब पूछता कौन है 

दिलों में शहादत की लौ ही बुझ गई  
शहीदों को नमन अब कौन पूछता है..

ये जमीं बँट गई आसमां लुट गया फिर 
किसके हिस्से वतन, अब पूछता कौन है 

राहे वतन पे बिछना तेरी शान थी गुल 
बिखरा किस बदन अब पूछता कौन है...

जाने कहाँ मशगूल हो रहीं जिंदगियाँ 
अपना ही घर आँगन अब पूछता कौन है..

जब आँखों की शर्मो हया ही मर गई 
मुँह ताकता दर्पण अब पूछता कौन है...

©अज्ञात #किसके हिस्से वतन

F M POETRY

#lहम तुम्हारे बिना.....

read more
White तुम ये कहती हो हमारे बिना दुनियाँ में रहो..


हम तुम्हारे बिना ज़न्नत भी गँवारा न करें..




यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #lहम तुम्हारे बिना.....

Ashvani Kumar

तुम्हारे एकांत को

read more
©Ashvani Kumar तुम्हारे एकांत को

Anuj Ray

# तुम्हारे नाम की खुशबू से"

read more
White तुम्हारे नाम की खुशबू से,
 महका है मन का मेरे प्रेम नगर,
 मारे खुशी की नींद नहीं आंखों में,
 काश !तुम भी कहीं से चले आते अगर।
 
फिर जो बंधता समां प्यार का,
 दिलों में गूंज उठती शहनाइयों की धुन,
मतवाला जिया बावरा हो नाचने लगता,
लहर खुशी की दौड़ जाती मेरे बाबुल के घर।

©Anuj Ray # तुम्हारे नाम की खुशबू से"

F M POETRY

#कहाँ जाए तुम्हारे बाद ल..

read more
White कहाँ जाएं तुम्हारे बाद अब हम..

भरी दुनियां में तन्हाँ रह गये हैँ..



यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #कहाँ जाए तुम्हारे बाद ल..

F M POETRY

#तुम्हारे लम्स..

read more
White मुसलसल आती है खुश्बू तुम्हारी..

तुम्हारे लम्स मुझमे रह गये हैँ..



यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #तुम्हारे लम्स..

Dev Rishi

प्रेम कविता, उसके हवाले से!!

read more
कुछ कह न सका, 
कुछ.. हुकुम भी तो न था 
मेरे भी हाथों में ....  क्षणिकता थी 
मेरे भी पैरों में... लज्जा और विषमता थी ।


पर तुम्हें  कुछ तो नहीं था ? 
हाथ में दो हाथ थें
कहने, सुनने के बहुत से बात थे। 
उसे  में भी देखकर आई... जिसमें न होने की उम्मीदें थी।


ख़त.... तो थे , 
जज़्बात, ज़िन्दगी और कुछ मौतें थी... 
उन्माद के जन्म पर... नयी सवेरा थी 
जो हो चुकी इस रश्म का.... रश्मिरथी थी।  


तो, हम ने सोचा कि... एक जात को खत्म  किया जाएं 
बारिश ए इश्क़ में..... दिल को फिर से धोया जाएं.... 
पर जो कहें कि, ....  खनक ए पायल पसंद है तुम्हें...
उस  हवस के आंख  का भी बड़े दिल से स्वागत है...


मैं... ?   पन्नों में लिखे कहानी का किरदार हूं 
  निभाएं गये  रंगमंचों  का कलाकार हूं.... 
मुझे भी...  किरदार "राम" के मिलें थे.... 
पर , मैं तो  जीता-जागता...  एक रावण हूं..!!

  
कहा जाता है हम से... "कुछ अच्छा लिखों "
कुछ न लिख सको तो,   मेरे हक़ में लिखों...
लिखों की.... मैं राम हूं, मैं ही  कृष्ण हूं.... 
पर, कुछ लिख न सा.....  न राग, न रागिनी...!! 

सिद्धांत ✍️

©Dev Rishi  प्रेम कविता, उसके हवाले से!!

bhanu shahi kaushik

#MereKhayal तुम्हारे वास्ते

read more

पूजा सक्सेना ‘पलक’

हिन्दी हैं हम वतन हैं,.... हिंदी गाना वीडियो

read more

Mohan Sardarshahari

सपने तुम्हारे

read more
White मोहिनी सूरत 
मित भाषी
ज्यादा लिखूं 
लगे आभासी 
खोलूं आंखें 
नजर न आये 
बंद आंखों में 
वही समाये।
लाज के मारे
दफन सीने में 
नजाकत नहीं 
इस जीने में 
नींद हमारी 
सपने तुम्हारे 
राज बस शब्दों 
में जाये उकेरे।
भटक-भटक
अटक-अटक
जीवन जाये 
लटक-लटक
बिन तेरे 
लोग कहते 
मैं जी रहा
सटक-सटक।।

©Mohan Sardarshahari सपने तुम्हारे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile