Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चटक मोरनी रुदन करें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चटक मोरनी रुदन करें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चटक मोरनी रुदन करें.

Stories related to चटक मोरनी रुदन करें

    LatestPopularVideo

keshav datt joshi

चटक! चटक! संस्कृतगीतम्

read more

Gena RAM waghela

तू बन जा मोरनी #सस्पेंस

read more

Pawan Munda

मोरनी तेरी रुप मनमोहक #कविता

read more
मोरनी तेरी रुप मन मोहक
                    तन मन तुझ में हरसाएं
पंख फैला कार नाचे जब तू
                     गरजे मेघा बरसाएं बूंदे 

नाच तेरी देख देख कर
                    झूमे गाए सारे वनराज
प्रेम सागर में डूब के झूमे
                    हिरण,उल्लू और गजराज

चमकदार पंखों बीच धारी
                     गोल गोल मनमोहक गोला
शौभे कान्हा के मुकुट में
                      धन्य हुआ प्रभु गिरिधर

©Pawan Munda मोरनी तेरी रुप मनमोहक

Parasram Arora

प्यार के चटक रंग

read more
प्यार के चटक रंग.
खूबसूरत से शॉकेस में
और भी  सुंदर लग रहे हैँ.
मोह की  इस मनमोहक ऋतु  में
वहशी  तमन्ना
वक़्त के  तेज़ बहाव में बहने लगी  हैँ

©Parasram Arora प्यार के चटक रंग

डॉ. अनुभूति

#नानी तेरी मोरनी को song #Song #films

read more

Parasram Arora

हंसी और रुदन #Seating #कविता

read more
ज़ब भी तुम हंसोगे
तुम्हारी हंसी  तुम्हारे चेहरे को  वीजातीय
बना देगी
क्योंकि अब तक तुम्हारा साथ रहा हैँ  रुदन से
और तुम्हारा हंसी से कभी  परिचय ही नही हुआ
अगर गल्ती सेंभी तुम   हँसने की कोशिश
करोगे  तों उस हंसी पर तुम्हारे रुदन  की छाप
जरूर होगी.... फिर तुम्हारी हंसी मे न नेसर्गीकता होगी
नु  कोई स्वछंदता की झलक दिखाई देगी
क्योंकि वो हंसी तुंहरे ह्रदय की   गहराइयों  से
नही निकल कर ...  तुम्हारे  आहत ह्रदय की छटपटाहट को  छूती हुई तुम्हारे दर्द की पसलियो से रिस्ती हुई   बाहर आई   हुई  लगेगी

©Parasram Arora हंसी और रुदन 

#Seating

Kumar vishal rawat

#तू नाचती मोरनी के जैसी😍

read more
बारिशें तेरी याद दिलाती है
तुझे बारिशो में भीगते जो देखा था
तेरी खनकती कंगन ,तेरी छनकती पायल
तू नाचती मोरनी के जैसी

©Kumar vishal rawat #तू नाचती मोरनी के जैसी😍

Pushpendra Pankaj

रुदन ना कर ,प्रयास कर #कविता

read more

pooja d

का आवडत असावी त्याला
नाकात मोरनी अन ओठांवर लाली ।।
शृंगाराच माझ्यापेक्षा जास्त 
त्यालाच समजतंय हल्ली ।। #शृंगार_रस #मोरनी #ओठांवर #लाली #प्रेम #चारोळी #मराठीचारोळी

Durgesh Tiwari..9451125950

वैधानिक रुदन(S🕉️D) #Life

read more
वैधानिक रुदन-
🕉️🙏🙏..
मेरा मानना हैं कि तात्विक पुरुषों के रुदन हेतु कम से कम एक दिन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
ताकि वे भी "पुरुष रुदन"के दिवस पर अपनी वेदना को समाजोन्मुखी कर के पुरुषों के पाषाण ह्रदय के रूढ़िवादी आवरण का परित्याग कर सके।
अगर ये भी न हो सके तो कम से कम एक हताश पुरुष के लिए एक ऐसा कन्धा जरूर होना चाहिए जिस पर वो अपना माथा टेक के रो सके।
तत्कालीन समाज मे इस मामले स्त्रियों को अपनी अंतर्वेदना प्रकट करने के बहुत से कंधे होते है जैसे- माँ,पिता,भाई,बहन,पति और एक विशुद्ध प्रेमी।
परन्तु एक पुरूष इसलिए अपना रोना नही रोकता की वह बहुत मजबूत और पाषाण ह्रदय वाला है वह इसलिए अपना रोना रोकता हैं कि उसके आसपास कमजोर कन्धों का कारवां होता हैं।
एक पिता कंधे पर अपने बेटे को गांव का पूरा मेला दिखाने में कभी नही थकता परन्तु बेटे के आंखों में आँसू देखकर एक पिता खुद रोने के लिए कन्धा तलाशने लगता हैं।
खैर...मुझे लगता हैं कि पुरुषों के रोने का उचित समय एकांत ही हैं जिसमे वे स्वयं से ही प्रश्न करे और स्वयं ही अपने भावो के अनुरूप उत्तर भी दे।
पुरुषों में रोने की कला वैधानिक होती हैं ये अपनी वेदना से किसी की स्वतंत्रता पर आंच नही आने देते,पुरुष छुप छुपकर,घुट घुटकर,और मुँह पर हाथ रख कर रोते हैं ताकि इनकी रोने की कला गैर-वैधानिक न हो जाये।
मैं समझता हूँ कि जब मुझे जीते जी ये समाज रोने के लिए कन्धा नही दे सका तो मरने के बाद क्या कन्धा देगा।
मुझें खुशी हैं कि मैं तुम्हारी स्मृति में अपनी अंतर्वेदना लिख रहा हूँ और तुम्हारे ग़ैर मौजूदगी में मेरी यही लिखी गयी पंक्तियां मेरे मरने के बाद मुझे कन्धा देगी।
 
कहो! कैसी हो तुम उस जहां में.....
मैं इस जहां से प्रेम अर्पण कर रहा हूँ।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 वैधानिक रुदन(S🕉️D)
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile