Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शेरो शायरी मराठी में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शेरो शायरी मराठी में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शेरो शायरी मराठी में.

Stories related to शेरो शायरी मराठी में

Sunny Kumar Chourasia

#life_quotes शेरो शायरी शायरी हिंदी में

read more
White सुबह सुबह सूरज का साथ हो 
गुनगुनाते परिंदों की आवाज
में हाथ में चाय का कप और यादोंमें कोई खास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात

©Sunny Kumar Chourasia #life_quotes  शेरो शायरी शायरी हिंदी में

Mefuj Ansari

#love_shayari शेरो शायरी शायरी हिंदी में

read more
White तेरी मुश्किल ना बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा
अश्क आंखों में समाऊंगा चला जाऊंगा
अपनी दहलीज पे कुछ देर पड़ा रहने दे
जैसे ही होश में आऊंगा चला जाऊंगा

©Mefuj Ansari #love_shayari  शेरो शायरी शायरी हिंदी में

नवनीत ठाकुर

शायरी शेरो शायरी

read more
White  "मंज़िल की हकीकत सब जानते हैं यहाँ,
तो राह में हर मोड़ पर ठहर क्यों नहीं जाते।"
"जो बातें दिल में दबी हैं, उन्हें कहने से डरते हैं,
खामोशियों के आँगन में खुलकर खुशबू की तरह बिखर क्यों नहीं पाते।"
"जब जानता है हर कोई, अंजाम-ए-मोहब्बत क्या है,
तो दिल की राहों में हरदम फिसल क्यों जाते।"
"वक़्त की चोटें हर राज़ बयां कर जाती हैं,
जो घाव हैं दिल में, उन्हीं में उतर क्यों नहीं जाते।"
"दूरियों से शिकायत क्यों करते हो बार-बार,
जो फासले हैं अपने, उनमें ही सिमट क्यों नहीं जाते।"
दरिया पार करना है और तूफानों से भी रिश्ता है,
जो लहरें खींचती हैं, उन्हीं में उतर क्यों नहीं जाते।"
"ख्वाबों की कश्ती में किनारा क्यों ढूंढते हो,
अगर दिल टूटना है, तो हर बार किनारे पर क्यों डूब जाते।"
"सफ़र में बिछड़ने का ख़ौफ़ क्यूँ है,
जो दिल को भाए, उन्हीं रास्तों पर मर क्यों नहीं जाते।"
"तन्हाइयों का आलम भी कुछ कहता है,
जो दर्द संभाले हैं, उन्हीं में बिखर क्यों नहीं जाते।"
"वफ़ाओं की राहों में कुछ और बचा नहीं,
जो लम्हे बेवफ़ा हैं, उनमें सिहर क्यों नहीं जाते।"
"जो अधूरे ख्वाब हैं, उन्हें संजोए क्यों बैठे हो,
हौसले की बाजी लगाकर, उन्हीं पे उतर क्यों नहीं जाते।"
"सबको पता है मयखाने की हकीकत और रात भी बहुत काली है,
तो लोग दिन में घर क्यों नहीं जाते।"
 "आसमान में उड़ने की ख्वाहिश तो सबको है,
फिर ज़मीन की सच्चाई से डर क्यों नहीं जाते।"
"जमाने भर के लिए रखते हो जलन दिल में,
आग में कूद कर सोने की तरह निखर क्यों नहीं जाते।"
"तूफानों से बचने की सोचते हो हमेशा,
फिर क्यों नहीं कर देते साहस और उभर क्यों नहीं जाते।"
"जो लम्हे खामोश हैं, उन्हें जीने की जिद क्या है,
फिर अपनी ज़िंदगी की किताब में उतर क्यों नहीं जाते।"
"ख्वाबों की दुनिया में जीने की चाह रखते हो,
फिर हकीकत की राह पर निकल क्यों नहीं जाते।"

©Navneet Thakur #शायरी  शेरो शायरी

कवि विजय सर जी

#love_shayari शायरी हिंदी में शेरो शायरी

read more
White शेर (शायरी) 
शायर : विजय सर जी 

पल - पल डरता है, ए दिल मिरा 
कहीं, तुमसे  बीछड़  न जाहुँ, ए जानेमन 
कहीं  बिछड़  गए  तो, हमें भूल मत जाना, 
अगर जिंदगी  ने साथ दिया तो 
मिलेंगे हम दोबारा..!! 

एक गुमनाम कलम से...!

©कवि विजय सर जी #love_shayari  शायरी हिंदी में शेरो शायरी

Sunny Kumar Chourasia

#love_quotes शेरो शायरी शायरी हिंदी में

read more
White कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
Love You Dear !

©Sunny Kumar Chourasia #love_quotes  शेरो शायरी शायरी हिंदी में

कवि विजय सर जी

#JodhaAkbar शेरो शायरी शायरी हिंदी में

read more
Anniversary shayari 

तन्हाई  कि जिंदगी छोड़, रंगीन दुनिया बसाना है, 
एक - दूजे का हाथ थाम कर, हर वादे को मिलकर निभाना है। 
कोशिश रहे जिंदगी में गम कि गुंजाइश न हो, 
हालात कैसे भी हो, खुशी - खुशी जिंदगी बिताना है।। 

बधाई शादी की सालगिरह

©कवि विजय सर जी #JodhaAkbar  शेरो शायरी शायरी हिंदी में

SK Alam

शायरी हिंदी में शेरो शायरी

read more
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।

©SK Alam  शायरी हिंदी में शेरो शायरी

Rani Jaiswal

# शायरी हिंदी में# शेरो शायरी

read more
White खड़े हैं कब से लेकर कार ।
कब आओगी तुम कर रहे 
हैं इंतजार ॥

©Rani Jaiswal #  शायरी हिंदी में# शेरो शायरी

BN GARG

#love_shayari शायरी हिंदी में शेरो शायरी

read more
White सार छंद

मधुर मिठी ये भाषा अपनी, शान अपने वतन की।
सभी लोग अपनाएं हिन्दी, गौरव जन जीवन की।
समय चक्र के फेर में पड़ी,अभिलाषा निज मन की, 
हम सबका है पुनित दायित्व, रानी हो उपवन की।

ब्रह्मानन्द गर्ग सुजल©
अध्यापक जैसलमेर।

©BN GARG #love_shayari 
 शायरी हिंदी में शेरो शायरी

Kirbadh

#हालतोसमझ शेरो शायरी शायरी हिंदी में

read more
White जुस्तजू में जिसकी पतझड़ किये बसंत कई
जब मिली बेज़ार बदरंग सी लगी

है कितनी कोमल हृदया बाद में पता चला
पहली दफ़े जब मिली सरहंग सी लगी

सरहद से बरसों बाद जब गांव को लौटा
घर की ख़ामोशी इक जंग सी लगी

रिश्ते-नाते जब से चौसर का खेल हो गए
उनकी तारीफ़ भी उनको व्यंग सी लगी

घुली है फिज़ा में बेईमानी इस क़दर 'किरबध'
की ज़िक्र-ए-ईमानदारी भी मलंग सी लगी

©Kirbadh #हालतोसमझ  शेरो शायरी शायरी हिंदी में
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile