Find the Best सीमाओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutप्लेटों की सीमाओं, बाज़ार विभाजन की सीमाओं, सीमाओं के नाम, सीमाओं के बिना ज्ञान, सीमाओं के बिना हाथी,
Rakesh frnds4ever
समुंदर की उठती गिरती पानी की लहरें तट की सीमाओं को लांघ कर आजाद हो जाने हेतु सागर के किनारों की बंदिशों पर उठापटक करती सिर को फोड़ती लगातार प्रयत्नशील रहती हैं ठीक इंसानी शरीर रूपी समुंदर में आत्मा रूपी पानी इसके किनारों व कंकाल के खंडर की सीमाओं को लांघ कर आजाद होना चाहती है भागना चाहती है , दूर ,बहुत दूर,, अनजानी खामोश एकांत जगह में अनंत दूर,,,,,..... ©Rakesh frnds4ever #talaash #समुंदर की उठती गिरती पानी की #लहरें @तट की सीमाओं को लांघ कर #आजाद हो जाने हेतु सागर के किनारों की #बंदिशों पर उठापटक करती सिर को फोड़ती लगातार प्रयत्नशील रहती हैं ठीक #इंसानी शरीर रूपी समुंदर में
Sonuzwrites
मर कर भी अमर हो जाते हैं जो देश पर जान लुटाते हैं ,जन जन की जान बचाने को खुद अपनी जान गवाते हैं ,उन वीर जवानों की जीवन गाथा मत भूलो तुम सब दिल से यारो, जो भारत माता के खातिर है आतुर मर मिट जाने को, तुम खुश हो अपने जीवन में उन सीमाओं के घेरे में ,उन सीमाओं की रक्षा खातिर मेरे देश के सैनिक खेल रहे, उन बड़े बड़े हथियारों से तोपों पर जान को रख देख विस्फोटों को सब झेल रहे ,जो तुम खुलकर हो घूम रहे मस्तानों के संग झूम रहे, बस याद रहे तुम सबको वो जो हम सब के खातिर है खेल रहे ,उन खुली हुई तलवारों से विस्फोटक हथियारों से, हैं उनके भी अरमान बड़े जो सीमाओं पर डटे रहे ,उनकी मां को जो तुम देखो अपनी ममता को मोल रही, उनके भी प्यारे बच्चे हैं जो प्यार को उनके तरसे हैं, उनकी भी प्यारी पत्नी है जो बिना कहे सब समझती है, एक पिता पुत्र की यादों को मन में लिए कुछ बोल रहा ,और याद रहे सीमाओं पर अपना सब कुछ है भूल रहे, इस देश की माटी के खातिर आतंकी से खेल रहे ,तुम भूल न जाना उन वीरों को, जो मर कर भी अमर हो जाते हैं Poetry tribute to my Indian soldiers (amarveer sainik)
Poetry tribute to my Indian soldiers (amarveer sainik)
read morepriyanka kumari
सीमा-एक शुरुआत.. #NojotoQuote मुझे तो उन लोगों ने बनाया जो दूसरो को समझाते रहे हैं.. पर आज तक खुद को न समझ पाए। कैसे समझाऊं उन सबको अपनी अहमियत.. हां हूँ मैं एक सीमा.. दो देशों के बीच..
मुझे तो उन लोगों ने बनाया जो दूसरो को समझाते रहे हैं.. पर आज तक खुद को न समझ पाए। कैसे समझाऊं उन सबको अपनी अहमियत.. हां हूँ मैं एक सीमा.. दो देशों के बीच..
read moreKiran Rani
Hindi shayari quotes प्यार यूं तो उसे हमने हमदम से बेसूमार था, दिन रात यादों में तड़पना भी बेहिसाब था। हर रात बिखरती दिन में टूटा करती थी, जब भी एक दिन उसकी बात न हुआ करती थी। जिंदगी में उसके हमसफ़र का नाम तो था, जीने के लिए मगर उसके पास मिलों की दूरी का साथ था। ऐसा नहीं था कि उसके हमदम को प्यार नहीं था, देश प्रेम से बढ़कर दोनों का प्यार नहीं था। ऐसा नहीं की उसका प्यार ही सीमाओं पर लड़ता है, दिन रात उसे भी घर आंगन और अपनी सीमाओं में खतना है। दोनों अपने अपने दम पर जिंदगी से लड़ते है, जब मिलते हैं एक दूसरे से फिर टूटकर बिखरते हैं। इस ख्याल के साथ अगली बार का साथ मुनासिब है भी या नहीं, उन दिनों में जी भर के जीते हैं कि फिर मिलते हैं भी की नहीं। और फिर उसका हमदम यूं ही चला जाता है, उसने जाने दिया हमदम को क्यूंकि देश प्रेम हमदम को बुलाता है। उसका हमदम देश प्रेम में छोड़ चला जाता है, कभी कभी देश के ध्वज में फिर लोट आता है। कभी न जाने को न फिर उसके वापस आने को , जाने दिया 'किरन' उसने कि हमदम को देश प्रेम बुला ले जाता है। #NojotoQuote वो हमदम और देश प्रेम #देशप्रेम #हमदम #प्रेम
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited