Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best टिप Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टिप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about रिवाज की टिप टॉप, अन्हरिया में टिप दे दो, अन्हरिया में टिप दो, अन्हरिया में टिप देता हूं, अन्हरिया में टिप दे,

  • 36 Followers
  • 132 Stories

डॉ. शिवानी सिंह मुस्कान

read more
हलकी हलकी धूप बादलों मे भड़की।
ऐसा लगता सूरज ने खोली खिड़की।।

लाल रंग की ओढ़ रखी सर पे चूनर
सजी धजी सी आई दिनकर की लड़की।

ऐसा लगता सूरज ने खोली खिड़की।।

बारिश की टिप टिप से मन भर आया है
धूप नायिका की लगती मीठी झिड़की।

ऐसा लगता सूरज ने खोली खिड़की।।

काई की चादर मे सिमटी थी धरती 
आते ही वो बरखा रानी पर तड़की।

ऐसा लगता सूरज ने खोली खिड़की।।

जब से तुम छुट्टी पर थे सूरज दादा
रोज रोज बदली देती हमको घुड़की।

ऐसा लगता सूरज ने खोली खिड़की।।

©डॉ.शिवानी सिंह

Dangi m

lamba safar

read more
बस बो एहसास ही अजीब था
सबसे दूर और तुम सबके करीब था
भीगी भीगी हवाओं ने कुछ कहा था
बारिश की बूंदों ने टिप टिप कर हमको छुआ था 
और एक दूसरे का हाथ पकड़कर हमने बो 
सात साल का सफ़र 
कुछ पलो में तय किया था
     md lamba safar

Akram Qumar

read more
The three magical words सुनो,
जानती हो ,
रोज़ सोचता हूँ एक ख़त लिखूँ तुमको, वही ख़त जो मैंने अपने इश्क़ के पहले दिन से लिखना चाहा था। लेकिन कभी लिख नहीं पाया लेकिन सोच रहा हूँ आज लिखूँ, फिर अगले ही पल सोचता हूँ कि क्या महसूस कर पाओगी उनको क्योंकि शब्दों को पढ़ा नही महसूस किया जाता है। क्या तुम महसूस कर पाओगी कि कितना अकेला हो गया हूँ मैं?
तुम जो खो गयी हो ना, जानती हो दिन बहुत उदास रहने लगे है मेरे और रात मुझे घूरती है हर रोज़ बुझने तक। छत मेरी सबसे पसंदीदा जगह हो गयी है, कभी-कभी तो पूरी रात वहाँ बीत जाती है। हाँ, सच मे पूरी रात !
कभी कभी तो लैम्पपोस्ट के इन लाइटों से भी चिढ़ होती है, जी करता है कि फोड़ दूँ इनको। कभी मन करता है रोड पर चल रहे या आसपास रह रहे हर किसी से बात करूं और कभी सोचता हूँ कि इतना शांत हो जाऊं कि किसी की आवाज़ ही ना सुनाई दे, और सुनूँ तुम्हारी साथ की गयी हर बात को।
मुझे अपने आस पास की हर चीज़ महसूस होती है। नल से टिप-टिप रिसता पानी, घड़ी की टिक-टिक करती आवाज़, पंखे का शोर, अगर कुुछ नहींं सुनाई देती हैै तो तुम्हारे लौट आने की उम्मीद।
और भी बहुत कुछ है लिखने को जो मेरे शब्द समेट नहीं पा रहे, और कलम लिख नहीं पा रही, सो बस।
हाँ कभी कभी रो भी लेता हूँ, ( लड़के भी रोते हैं )
आज अकेलापन सारी सीमाएं पार कर रहा है।
सुनो ना! 
अगर हो सके तो लौट आओ मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मैं दुनिया मे सबसे ज़्यादा प्यार दूंगा तुमको, लेकिन ये वादा है तुमसे कि मेरी दुनिया के सारे प्यार पर सिर्फ तुम्हारा हक़ होगा।
लौट आओ ना प्लीज़....😢

रजां इन मूड...

ishitaaurzindagi

लोग कहते है ज़िंदा हो तुम अगर तुम्हारी सांसे चल रही है, में कहती हूं ज़िंदा हो तुम अगर तुम्हे एहसास होता है सांस लेने का , ज़िंदा सिर्फ सासो से नहीं होते, ज़िंदा रहने के लिए ज़िन्दगी को सुन ना पड़ता है । जब खुली हवा में पर्वत पर खड़े रहकर अपना नाम पुकारो तो ज़िंदा हो तुम । पंछियों की चहेक सुन कर एक मुस्कान होठ ओ पे हो तो ज़िंदा हो तुम । #lifelesson #lifequotes #poems #contentwriting #loveislife #landscapephotography #amateurwriter #shayariquotes #instagramwriters #Freelancer #writesofinstagram #aspiringwriter #writersquotes #ishitaaurzindagi #ishitashah

read more
लोग कहते है ज़िंदा हो तुम अगर तुम्हारी सांसे चल रही है,
में कहती हूं ज़िंदा हो तुम अगर तुम्हे एहसास होता है सांस लेने का ,
ज़िंदा सिर्फ सासो से नहीं होते, ज़िंदा रहने के लिए ज़िन्दगी को सुन ना पड़ता है ।

जब खुली हवा में पर्वत पर खड़े रहकर अपना नाम पुकारो
तो ज़िंदा हो तुम ।
पंछियों की चहेक सुन कर एक मुस्कान होठ ओ पे हो 
तो ज़िंदा हो तुम ।

Kamal Kumar

A freelancer writer is here... #कविता

read more
तेरी हार , ज़माने की जीत है ग़र 
दावा कर और मेरी पहचान ले ले ।।

ग़र छत टपकने लगी है , टिप - टिप ,
रो मत , मेहनत कर , नया मकान ले ले ।।

सच है तू ग़र , मैं शामिल हूं तेरे सबूत में 
यकीन ना हो , मेरी ज़ुबाँ ले ले ।।

थक गया दौड़ते - दौड़ते , तू अगर 
ज़िन्दगी से मिलकर , हिसाब ले ले ।।

संघर्ष करना जानना चाहते हो तो सुनो ,
हाथ मे पेन ओर किताब ले ले।। A freelancer writer is here...

sarkari Yadav

मैं तो इक परछाईं हूं बस!
तन मन तो चित चोर ले गया!
ढूंढा हर इक मोड़ गली में,
जाने वो किस ओर ले गया ?




कभी ठहरता बादल जैसा!

कभी छलकता पानी सा!

भीगा तो मै भी था उस दिन,

टिप टिप बरसा पानी सा !

Rajan Moody

Vahi Huya Jiska Dar Tha Ke Zinda Rehna Parega Aur, Ab Phir Ayegi Jaad Teri Aur Tip-Tip Aasu Barsenge.. © RM

read more
वही हुआ जिसका डर था!
 कि जिन्दा रहना पडेगा और,
अब फिर आयेगी याद तेरी
और टिप-टिप आंसू बरसेंगे...
©RM Vahi Huya Jiska Dar Tha
Ke Zinda Rehna Parega Aur, 
Ab Phir Ayegi Jaad Teri Aur Tip-Tip Aasu Barsenge..
© RM

Kaku Pahari

इश्क़ कुदरत का #nojotohindi #ishq#Pyar#judai#tadpan

read more
ये टिप टिप टपकता पानी भी एक तराना सुना रहा है,
कतरा - कतरा , बूंद - बूंद एक अफसाना सुना रहा   है।
इससे भी इस   मिट्टी से जुदाई सहन ना हुई होगी,
तभी तो बरस - बरस के ज़मीं पे आ रहा है,
मिलन के गीत गा रहा है। इश्क़ कुदरत का #nojotohindi #ishq#pyar#judai#tadpan

MD Shoaib Sultani

Dekh bahar me jine walon ke bhi gam hote hai. Abdul Anaam Sunita Shaw Sarita Pooja Asija Rinu Maan #Shayari

read more
टिप टिप गिरती हैं बरसातें,
वो पत्ते रोते हैं।
देख बहार में जीने वालों के भी,
ग़म होते हैं। Dekh bahar me jine walon ke bhi gam hote hai. Abdul Anaam Sunita Shaw Sarita Pooja Asija Rinu Maan

verma

#rain

read more
टिप टिप करकर पानी बर्स रहा है
मिल जाए चाय के साथ पकोड़े
ये दिल मेरा अब तरस रहा है
Sahib Verma #rain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile