Find the Best अंजाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
V PANDA
भूलकर भी चलना मत कभी जिस सफ़र की मंजिल तुझे मालुम ना हो .. लूट लेगी तुझे ये दुनिया लुटेरी लुटकर भी तुम यहां कुछ भी ना पाओगे ... ©V PANDA #अंजाने सफ़र में..
#अंजाने सफ़र में..
read moreOMG INDIA WORLD
#अंजाने में #हम अपना #दिल गवां बैठे, इस #प्यार मे कैसा #धोखा कर बैठे, उनसे क्या #गिला करे… भूल हमारी थी, बिना #दिलवालों से #दिल लगा #बैठे ©OMG INDIA WORLD #अंजाने में #हम अपना #दिल गवां बैठे, इस #प्यार मे कैसा #धोखा कर बैठे, उनसे क्या #गिला करे… भूल हमारी थी, बिना #दिलवालों से #दिल लगा #बैठे #OMGINDIAWORLD
Sushant Singh
Alone 👉ये बात सबको 🗿पता है #ज़माने में ; जो 🎤कही जा रही है #अफसाने में , 📺रु-ब-रु होना चाहते थे 🍬हम भी #इश्क से ; और 💐तुम से 👫मुलाकात हो गई #अंजाने में. #Tum
AlpDev
हमारा अंतिम संस्कार भी होगा, ये बदन चार कंधों पर सवार भी होगा, बेशक़ चिता भी एक दिन हमारी जलेगी, उन अंजाने चेहरों में ज़रूर ग़म भी होगा, किसी को ज़्यादा किसी को कम भी होगा, टूटेगी डोर संग जिंदगी के हमारे भी ज़रूर, सिलसिला अकेलेपन का ख़तम भी होगा, नम अंजाने बज़्म की आंखें भी होंगी, भींगी बरसातें भी होंगी, ना जाने कितनों से मुलाकातें भी होंगी, रोता सिसकता उस दिन ये गगन भी होगा, हमारे बेजान जिस्म पर कफ़न भी होगा, मटके में सिमटी हमारी अस्थियां भी होंगी, बह भी जाएंगे आंचल में, माँ गंगा के ज़रूर मगर, ना ज़रूरत ना चाहत ना ही अब कोई आस, हमें किसी झूठे रिश्तों की, कि अब गैरों के बाहों मे ही सही, अर्थी तो ज़रूर उठेगी हमारी, एक दिन अर्थी तो ज़रूर उठेगी।। घमंड का बादल घंघोर छाया, मेरे सारे अपनों में ऐसा, कि वक्त के मार ने कर दी, असलियत बयां सबकी, कौन अपना कितना अपना सा, कौन अपना कितना अपना सा।।
घमंड का बादल घंघोर छाया, मेरे सारे अपनों में ऐसा, कि वक्त के मार ने कर दी, असलियत बयां सबकी, कौन अपना कितना अपना सा, कौन अपना कितना अपना सा।।
read moreManas Krishna
आज वो फिर मिल गया जो अंजाने में छूट गया था मुसकुराया वो मुझे देखकर बोला मुझसे मैं तेरा आतीत हूँ , मैं खामोश तकता रहा बड़ी देर तक उसे पहचान न पाया अंजाने में , टोका उसने फिर मुझे और बोला मुझसे पहचान मुझे , मैं भरमाया थोड़ा सकुचाया बोल पड़ा तु तो यार है मेरा, फिर बोला मुझसे वो हाँ यार हूँ तेरा और उसी मोड़ पर बैठा हूँ जहां तू छोड़ गया था वो मोड़ अब भी वैसा पड़ा है जहां से तू मोड़ मुड़ गया था संकरे रसते से गुजरकर तू आ जाना मेरे यार अब तू अतीत मत बन जाना जैसे मुझे बना दिया था।। # मानस
Kishan Rathod(સ્પર્શ)
बहोत प्यार से आये थे कुछ लोग, अंजाने मे। अंजाने मे मिले थे आज फिरसे अंजान हो गये।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited