Find the Best मुरझागयाहूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Nitesh Prajapati
जिंदगी के गुलिस्तान में, मुरझा गया हूंँ सूखे पत्तों की तरह, किसी ने शाखे ही काट डाली हमारी खुशी की, तो हमारे गुल भी कैसे खिल सकते हैं। चाँद सा रोशन था हमारा जहां भी, अमावस का ना पहरा था, सितारे भी हमारे बुलंद थे, टूटने का कोई इरादा ना था। इश्क़ के पहरेदार हम भी थे, करते थे उसके किरदार को सलाम, पता नहीं क्या वज़ह थी के उसने कभी, हमको इश्क़ का बादशाह समझा ही नहीं। किया था हमने हर मौसम को प्यार, बसंत को भी अपना माना पतझड़ को भी, पर मेरी जिंदगी में इश्क़ का गुल खिल सके, ऐसा मौसम मुझे कहीं ना मिला। -Nitesh Prajapati (Niharsh) ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read morenvn ki dairy
खिला था जो कली की तरह, अब मुरझा गया हूँ मैं 🌹 थी जुस्तजू जिसकी, खाली हाथ लौट आ रहा हूँ मैं।🌹 थे अरमान जो दिल में, अब ढेर हो गए सब के सब 🌹 दिल ए ख़्वाब मिटाना चाहता, न मिटा पा रहा हूँ मैं। 🌹 लिए बैठा हूं जो उसकी यादों के काफ़िले अनगिनत 🌹 जब आती है याद, भूल कर भी क्यूँ न भूला पा हूँ मैं।🌹 दिया हुआ तेरा हर एक खत, जला कर राख कर दिया जहन में ज़ख्म ए निशाँ बाकी है, उन्हें सहला रहा हूँ मैं। शिकस्त-ए-दिल से करता हूँ शौक़-ए-'इबादत। 🌹🌹 मुकम्मल हो चाहत ए सफ़र, दिल को समझा रहा हूँ मैं। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreR Dubey
अब जो खिलता हुआ मैं एक फूल था जिंदगी का मेरे खुश रहना ही एक उसूल था था कुछ आजाद सा तो बेपरवाह सा मुझे उस वक्त में सिर्फ हसना कुबूल था कि कुछ दिन यूं बदले मेरे कि मुरझा गया मैं अन्दर ही अन्दर खुद से बदला गया मैं हार गया खुद से कुछ यूं जिंदगी भर जिंदगी से लड़ता गया मैं ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreR Dubey
मैं एक फूल सा कि अब खिलता नही मिलता हूं मैं सब से महफिल में मगर खुद से अब मैं मिलता नही इतना समाया है दर्द अंदर मेरे कि जगह से अपने हिलता नही मुस्कुराता रहता हूं एक झूठी मुस्कान के साथ मगर खुल कर अब मैं हस्ता नही ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreid default
मुरझा गया मायूस हो ये पुष्प रे श्याम तेरे चरण कमल में अर्पित करने का, प्रांगण में बैठ तेरे दर्श का फिर इंतजार हम करेंगे,तोरण द्वार से ध्वजा निशान की यात्रा करके पैदल चलकर हम आये हैं, हाथ अपने पुष्प चढ़ावे का साथ लेकर आये हैं,लम्बा सफ़र बहुत तेरे दर तक आने का, महसूस न होने देता थकावट की शिकन हमारे चेहरे पर,बुला लो अपने खाटू धाम को रे श्याम दीदार पाने की आस इस मन में हमारे लगन लगाये, चरणों में तेरे रे श्याम अर्जी हमारी लगी हुई अपनी बारी की आस में आँखें हमारी कितनी तरस रही, अभी तो पुष्प ख़्वाब में मुरझाया हकीक़त में बहार पुष्प की न जाने देना, अब न होता और इंतजार हमसे इस तरूणा का भाग्य भी एक दफ़ा जगा देना, लगन लगी ऐसी दर तेरे आने की अर्जी लगी है इस तरूणा की बुला लो खाटू धाम को अब जिन्दगी की और कोई तमन्ना नहीं, जय श्री श्याम🙏 जय श्री राधेश्याम 🙏 *********************** ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊
लगन लगी ऐसी दर तेरे आने की अर्जी लगी है इस तरूणा की बुला लो खाटू धाम को अब जिन्दगी की और कोई तमन्ना नहीं, जय श्री श्याम🙏 जय श्री राधेश्याम 🙏 *********************** ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1108 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited