Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best त्राहिमाम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best त्राहिमाम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutत्राहिमाम का अर्थ, त्राहिमाम, त्राहिमाम त्राहिमाम,

  • 7 Followers
  • 13 Stories

Saket Ranjan Shukla

हे त्रिदेव, त्राहिमाम..! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .

read more
हे त्रिदेव, त्राहिमाम 

आग उगले है आकाश, हवाएँ नसिकाएँ जलातीं हैं,
पीड़ा में है समस्त संसार, माता पृथ्वी भी घबरातीं हैं,

पेड़ों से प्राण सोखता ये तापमान भी बढ़ता जाता है,
पशु-पंछी व जन-जीवन का संतुलन बिगड़ता जाता है,

जलहीन हुए हैं तालाब, कुओं में भी अमृत की कमी है,
शुष्क हुए हैं अधर सभी के, केवल नयनों में शेष नमी है,

मेघों की बाट जोहते कृषक जन नितप्रति अश्रु बहाते हैं,
फसलों को बिन वर्षा जलते देख स्वयं भी जलते जाते हैं,

दिनों की राहत छीन गई, रात्रि में भी निंद्रा निषेध हो जैसे,
सूर्य का ये ग्रीष्मव्यूह हम भुवासियों के लिए अभेध हो जैसे,

हाथ थकते, पंखा झलते तत्पश्चात भी स्वेद से बदन तर है,
लू चल रही है बाहर, घर के अंदर भी व्यापत उसका डर है,

कोयल की कूक गुम है बागों से, पपीहरे भी तो लुप्त हैं कहीं,
हलचल स्वभाव अपना छोड़कर, ऋतुएँ भी मानो सुप्त हैं कहीं,

सूर्यदेव के बढ़ते जाते ताप से त्रस्त हुआ अब भूमंडल सारा है,
इंद्रदेव के आगे भी कर जोड़ते, प्रार्थना करते अंतर्मन ये हारा है,

चढ़ते हर पहर के साथ, व्याकुलता भी बढ़ती जाती है हर क्षण में,
आस लगाए बैठे हैं हम जन सब कि मिले आस कब किस कण में,

हर व्यथित मन की व्यथा सारी हम आपको भेंट में चढ़ाने आए हैं,
हे त्रिदेव, त्राहिमाम! हम अनुयायी आपके, आपकी शरण में आए हैं।

©Saket Ranjan Shukla हे त्रिदेव, त्राहिमाम..!
.
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
.
Like≋Comment
Follow @my_pen_my_strength
.

Pnkj Dixit

"लोग" धर्म से विमुख होकर अधर्म कर रहे हैं लोग जो जैसा कर रहा है वैसा भर रहें है लोग चोर उचक्कों की पंचायत लग रही गली चौराहों पर

read more
"लोग"

धर्म से विमुख होकर 
अधर्म कर रहे हैं लोग 
जो जैसा कर रहा है
वैसा भर रहें है लोग
चोर उचक्कों की पंचायत 
लग रही गली चौराहों पर
त्राहिमाम त्राहिमाम पुकार रहे 
 सज्जन संस्कारी धवल लोग ।

२३/०६/२०१७
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' "लोग"

धर्म से विमुख होकर 
अधर्म कर रहे हैं लोग 
जो जैसा कर रहा है
वैसा भर रहें है लोग
चोर उचक्कों की पंचायत 
लग रही गली चौराहों पर

kuwar Dev Thakur

जो कश्मीरी पंडितों के साथ खड़े नहीं थे, 
 वह आज रोहिंग्या मुसलमानों के साथ खड़े है,
 शायद कश्मीरी पंडित से ज्यादा वह रोहिंग्या मुसलमान हमारे है, 
 15 मिनट पुलिस फोर्स हटाने की धमकी देने वालों से जाकर पूछ, 
 क्या 5000 साल पुराने इतिहास के पन्ने इस देश से जुड़े तुम्हारे हैं, 
 लुटेरे बाबर के लिए लड़ेंगे लेकिन कोई नहीं लेगा राम का नाम, 
 तू भी करेगा मैं भी करूंगा इसी देश में 
त्राहिमाम त्राहिमाम त्राहिमाम....... #त्राहिमाम

kuwar Dev Thakur

read more
मक्कारी तेरे मेरे दोनों के खून में है दोस्त,
 देश के नाम पर सिर्फ निबंध लिखना आता है, 
 रामायण पता नहीं, महाभारत पता नहीं, 
 आधुनिकरण के नाम पर सिर्फ घूमना फिरना आता है, 
 तू भी कर आराम मैं भी करता हूं आराम, 
 कश्मीर में सरेआम होने से हिंदुओं का कत्लेआम, 
 वो वक्त दूर नहीं जब हम सब कर रहे होंगे, 
 त्राहिमाम त्राहिमाम त्राहिमाम...........

राहुल अग्निहोत्री

#Devastation #hindipoetry Hindi

read more
।।त्राहिमाम कलियुग का।।

यह दौर है झूठी बातों का
यह दौर है झुमलेबाजी का
नहीं रहा वो प्रेम दिलों का
खाक हो रहा धर्म-कर्म सभी का

कभी न्यूज़ीलैंड तो कभी श्रीलंका
माहौल हो रहा है अब दहशत का
क्या मकशद है ऐसे लोगो का
क्या मतलब है *गजवा-ए-हिन्द का

नहीं पता अंजाम इन सबका
कौन करेगा *नरसंहार किसका
मुश्किल है कहना परिणाम इसका
पर निश्चित है विनाश हम सबका

इन्तिजार करो *प्रौढ़ काल के अंत का
जब घड़ा भर जायेगा मनुष्य के पापों का
तब होगा त्राहिमाम इस कलियुग का
और पुनः आरम्भ होगा सतयुग का
                                              राहुल अग्निहोत्री🙏 #Devastation #Hindipoetry #NojotoHindi

Prasoon

#nojotoworld#nojotofanclub#nojotowritings#nojotoworld #मिस्ड कॉल का इतिहास# ये वो ज़माना था जब बाज़ार में "मोबाइल-सिम 999/-" रुपये का मिला करता था। सारी जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही थी। दूरसंचार/दूरभाष के क्षेत्र में उचित क्राँति उस समय तक वैसी नहीं आई थी। कुछ प्रीमियम-तबके के लोगों के घरों में "नोकिया" का फोन और वही "999/-" का सिम हुआ करता था। रिचार्ज के नाम पे लोग कूपन का इस्तेमाल किया करते थे।। जी हाँ, वही कूपन जिसे सिक्के की मदद से लोग उसके अंदर छिपा सीरियल नंबर को अपने मोबाइल में "#" दबा क

read more
#nojotoworld#nojotofanclub#nojotowritings#nojotoworld
#मिस्ड कॉल का इतिहास#
ये वो ज़माना था जब बाज़ार में "मोबाइल-सिम 999/-" रुपये का मिला करता था। सारी जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही थी। दूरसंचार/दूरभाष के क्षेत्र में उचित क्राँति उस समय तक वैसी नहीं आई थी। कुछ प्रीमियम-तबके के लोगों के घरों में "नोकिया" का फोन और वही "999/-" का सिम हुआ करता था। रिचार्ज के नाम पे लोग कूपन का इस्तेमाल किया करते थे।। जी हाँ, वही कूपन जिसे सिक्के की मदद से लोग उसके अंदर छिपा सीरियल नंबर को अपने मोबाइल में "#" दबा क


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile