Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kusum Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kusum Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutpoems in marathi by kusumagraj, marathi poem by kusumagraj, avahan poem by kusumagraj, kusumlata name meaning in hindi, kusumlata meaning in hindi,

  • 18 Followers
  • 73 Stories

Kusu Simran

Kusu Simran

#kusum

read more

Kusu Simran

#kusum #kusu_simran #मन #रात #Mousam shayeri✍️M

read more

Kusu Simran

Trisha09

Kusu Simran

Kusu Simran

किसी को रुलाना आसान है और हंसाना बहुत मुश्किल 
हम उन्हीं से हार बैठे हैं जिनसे लगाए बैठे थे दिल।
कसूर किसका ये समझ नहीं आ रहा,
दोनो के चहरे पे उदासी ही छा रहा।
करे क्या और क्या ना करे,
हालात पे ऐसे कब तक मरे।
कोई खुशी का जरिया मिल जाएं ये आस लगाए बैठे हैं,
वो तो अपनी अकड़ में ऐंठे है,
अपने आशुओ को ankho में ही रहे हैं सिल,
जीने की आस यही वो कभी ना कभी जायेंगे हमे मिल।
हम उन्हीं से हार बैठे हैं जिनसे लगाए बैठे थे दिल,
किसको रुलाना आसान है और हंसाना बहुत मुश्किल।
दो पल में ही होठों की हसीं को छीन हैं लेते,
खुशी के बदले क्यू हमको आंसु है देते।
मुस्कुराहट को लाए कैसे हमारे तो होठ ही गए है जैसे सिल,
हम उन्हीं से हार बैठे हैं जिनसे लगाए बैठे थे दिल,
किसको रुलाना आसान है और हंसाना बहुत मुश्किल।

©Kusu Simran #kusum #kususimran #Simran #rulana #Hasana #New #SAD #Feel 

#bubbles

DAYASHANKAR YADAV

#kusum kisani karte huyeLalit Saxena

read more

Kusu Simran

वक्त.........
वक्त निकाल गया आगे ,
और बहुत कुछ पीछे छूट गया,
रह गया अधूरा जो घर ख्यालों में बनाया था,
किसी के साथ देखा वो हर एक सपना टूट गया।
बदल गया है अब बहुत कुछ,
पहले जैसा कुछ रहा नही,
ऐसा मुश्किल से ही कोई दिन बीतता था,
जब कोई आंसू आंख से बहा नहीं।
कहने को कह देते हैं बड़ी आराम से लोग
की वक्त के तुम साथ चलो,
असल जिंदगी में कोई देता नही है साथ 
 बस दिखावे का लेके तुम हाथो में हाथ चलो।
प्यार से बांधा था जो रिस्तो का धागा,
 वो जरा सी पकड़ में टूट गया,
बस खुद के सपने सजाने में,
 हर अपना मुझसे रूठ गया,
रह गया अधूरा जो घर ख्यालों में बनाया था,
किसी के साथ देखा वो हर एक सपना टूट गया,
वक्त निकल गया आगे और बहुत कुछ पीछे छूट गया।
जो करना था वो कर ना पाए,
तब क्या पता था ये बस कुछ पल का है खेल,
सबक सीखना था सबसे बड़ा,
तभी तो हुआ था बेजान रिस्तो से मेल।
खो चुके थे हम खुद को ही,
और ये  जानना ही बाकी था,
जहर जिंदगी में मिलाने के लिए,
सांपो को पालना ही काफी था।
जिसको भी माना हमने सही,
वही हमसे गद्दारी करने कूद गया,
किसको कहे अपना, 
अब तो अपनो से ही विश्वाश उठ गया।
रह गया अधूरा जो घर ख्यालों में बनाया था,
किसी के साथ देखा वो हर एक सपना टूट गया,
वक्त निकल गया आगे और बहुत कुछ पीछे छूट गया।

©Kusu Simran #वक्त #Waqt #kusum #kusu_simran #Pichhe #tut #Aage #Anjane #my 

#adventure

Kusu Simran

वक्त.....
जब हमारे बचपन का दौर था, वो वक्त ही कुछ और था।
ना किसी से कोई दुश्मनी ना कोई बैर,
सब थे अपने नही था कोई गैर।
एक दूसरे के साथ मिलके खेलते,
नदानियो में दी गई मार को भी झेलते।
खाते थे एक दूसरे से बहुत सी चोट,
पर अपने मन में नहीं रखते थे कोई खोट।
करते थे बहुत सी शैतानियां,
और सिर्फ अपनी मनमानियां।
कभी कभी अपने झगड़ो में मां बाप को भी शामिल कर लेते,
वो सुनाते एक दूसरे को और हमारी परेशानियां हर लेते।
लड़ झगड़ के हम तो फिर हो जाते एक,
रह नही सकते थे दूर हमारे ख्याल थे इतने नेक।
दिल से कोमल और दिमाग हमारा कच्चा था,
मन से ही नही जुबां से भी हर बोल होता सच्चा था।
हर गली कूचे में हमारा ही शौर था,
वो वक्त ही कुछ और था,जब हमारे बचपन का दौर था।
बड़े हुए तो अलग रहना हमें सिखाता गया,
इसके साथ रहकर तू भी बिगड़ जायेगा,
ये अपनो से ही हमको समझाया गया।
हुए अलग और एक दूसरे से जैसे जंग छिड़ गई,
जलन और आगे आने की दौड़ में,
हमारी वो दोस्ती भी भीड़ गई।
जाने अंजाने में हम हो गए थे काफी दूर,
बचपन में दोस्ती के किए वादे हो गए थे चकनाचूर।
अब बस अपने अपने घरों में हम रहने लगे,
धर्म के नाम पर एक दूसरे को अलग अलग कहने लगे।
सहने लगे अब अंदर ही अंदर काफी दर्द,
ना बनाया अपना कोई बचपन जैसा हमदर्द।
बता देते थे एक दूसरे से बेझिझक सारी बाते,
हुआ करती थी तब हमारी हर रोज मुलाकाते।
हमारा देखा गया सपना भी कितना सच्चा था,
उन दिनों का माहौल ही सबसे अच्छा था।
हर त्यौहार पे होता खुशियों शौर था,
 बड़ो की बातों पर होता बहुत गौर था।
वो वक्त ही कुछ और था,जब हमारे बचपन का दौर था।

©Kusu Simran #kusum #kusu_simran #bachpan #Waqt #Khushi #sapne #Apne #Dil #dimag 

#flowers
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile