Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best dearsmile_dhundiary Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best dearsmile_dhundiary Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about images with shayari for my dear mom i love u, my dear husband i love you whatsapp status download, i love you dear friend, i love you dear, dear love quotes,

  • 1 Followers
  • 3 Stories

Sangeeta Patidar

Dear Smile (Diary), Hmm.. इस बार थोड़ी जल्दी याद कर लिया तुम्हें, अब बात और मौका ही ऐसा है कि तुम्हें बताये बिना रहा नहीं गया। तुम्हें याद है ये lines.. "मुझसे हमेशा मेरी अच्छाइयाँ ही सीखना और बुरा-बुरा सब छोड़ देना।" हाँ! याद होगी ही, क्योंकि गजनी तो मैं हूँ न और तुमसे मुझे पहली बार मिलवाने वाली भी तो वही थीं, पहली बार ही उन्होंने भी किसी को इतना कुछ लिखकर दिया होगा। हाँ-हाँ तुमसे कम मगर याद है मुझे कि मैं उन्हें कितना पकाती थी, इसीलिए तो तुम्हें ले आईं थीं वो कि उनका दिमाग़ कम खाऊँ और तुम्हें #Inspiration #BirthDay #diary #wishes #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #dearsmile_dhundiary

read more
आपके लिए कुछ भी लिखना, मेरे बस की बात नहीं, 
आपको यूँ शब्दों में ढालना भी मेरे बस की बात नहीं।

अपनों ने ठुकराया जब,  तब आपने मुझे अपनाया है,
शुक्रिया कह के उतार दूँ कर्ज़,  मेरे बस की बात नहीं।

छुपा कर अपना दर्द, हमेशा मेरा दर्द ही बाँटा आपने,
'आप ही हो' जता,  मुस्कुराऊँ, मेरे बस की बात नहीं।

दुनियाभर के रिश्तों की कमी,  एक आपसे होती पूरी,
सबको पा के आपको भुला दूँ, मेरे बस की बात नहीं।

दिन-ब-दिन बढ़ती रहें ख़ुशियाँ,  दुआ में कमी न 'धुन',
साईं की छवि आप,और कहना मेरे बस की बात नहीं।  Dear Smile (Diary),

Hmm.. इस बार थोड़ी जल्दी याद कर लिया तुम्हें, अब बात और मौका ही ऐसा है कि तुम्हें बताये बिना रहा नहीं गया। तुम्हें याद है ये lines.. "मुझसे हमेशा मेरी अच्छाइयाँ ही सीखना और बुरा-बुरा सब छोड़ देना।" हाँ! याद होगी ही, क्योंकि गजनी तो मैं हूँ न और तुमसे मुझे पहली बार मिलवाने वाली भी तो वही थीं, पहली बार ही उन्होंने भी किसी को इतना कुछ लिखकर दिया होगा। हाँ-हाँ तुमसे कम मगर याद है मुझे कि मैं उन्हें कितना पकाती थी, इसीलिए तो तुम्हें ले आईं थीं वो कि उनका दिमाग़ कम खाऊँ और तुम्हें

Sangeeta Patidar

Sunday की पूरी....याँ! Dear Smile (Diary), क्या हाल-चाल? Hmm जल्दी ही याद कर लिया न? चलो! अभी formalities छोड़ो तुम। Sunday से कुछ याद आया तो सोचा भूलने से पहले तुम्हें बताऊँ, आख़िर मुझे यूँ ही तो 'गजनी' नहीं कहती तुम, इसलिए जो आधी-अधूरी बात याद आई है, मैं पूरी-पूरी कोशिश करूँगी.. उसे बढ़ा-चढ़ा के बताने की। हाँ! एक बात और कि आजकल 'कल्पना' नाम लोग बहुत use कर रहे हैं, कहीं वह किसी दिन केस ना कर दे, इसलिए हम उसे बदल कर skt Ji का use करेंगे means (सिर्फ कल्पना टाइप)। हाँ, तो एक पूरे Beautiful Sunday की, अधूरी Tasty सी बात है, skt जी बोलीं कि 'हर दिन सेब का ही हो ज़रूरी नहीं, कभी-कभी पूरियों का भी दिन आता है।' मैंने कहा अच्छा जी तो आज Sunday है खिला ही दीजिये, वो बोली कि आज तो हमने finish कर दी हैं, किसी और Sunday आपको भी खिलाई जायेंगी, मैंने सोचा चलो ठीक हैं, और पूरी-पूरी बात Next पूरी वाले Sunday के चक्कर में आई-गई type हो गई। साथ ही आश्वासन की गोली भी दी थी कि जंगली हैं, भरोसा रखिए, दुनिया त्रस्त करेगी, मगर हम पूरी पूरी मस्त n मस्ती। अब कोई इतना कहेगा तो का नहीं मानेंगे, मान गए फटाक n झटाक से। ख़ैर! 1..2...3...फिर 4...(और शायद ज्यादा भी) पूरे-पूरे Sunday गुज़र गए, मगर कहीं से कहीं तक उन ख़याली पूरियों का ज़िक्र, ना ही दर्शन लाभ प्राप्त हुआ। पेट के चूहे n हाथी तक खुसुर-पुसुर करने लगे थे। मैंने भी नहीं पूछा कि कहीं धुन दिया तो, बेइज्जती खराब हो जानी थी... धुन की धुनाई... टाइप, तो मौन संवाद ही चल रहा था। again ख़ैर! Birthday आया, सोचा आज तो पक्का याद आएगा ही, ना भी आए तो आज तो माँगने का दिन। बहुत सोच विचार कर के बतियाने गए कि उधर से fire... Happy वाला Birthday, हम तो भूल ही गए थे, लो अब और कर लो बात, अब जब भूल ही गए तो obviously 'वो' कैसे याद। फिर सोचा try करने में क्या जाता, इधर-उधर की बात करके आखिरकार पूछ ही लिया कि वो Background में क्या पूरी की Pic है, Thank God... उन्हें भी याद आ ही गया, बोली अरे! आपको अभी तक याद है क्या? लो again कर लो बात, ऐसी बात भी भला भूलने वाली होती है। मैंने उन्हें पूरी-पूरी इमेज बचाते हुए कहा, अरे नहीं... वो तो pic देखकर, मगर आप तो खिलाने वाली थीं न, क्या हुआ? Again उन्होंने कहा, ये तो Pic है बस.... बनाई नहीं है, अब जब भी बनेगी, आज तो बस पीली दाल का आनंद लीजिए। सुनकर, धीरज ही चला गया छोड़कर और वो आनंद की बात करती हैं... ऐसी 🎶 type background में गूँज उठी। #Friendship #diary #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #dearsmile_dhundiary

read more
'Sunday की पूरी......याँ'
-Dear Smile (Diary) से... Sunday की पूरी....याँ!

Dear Smile (Diary),

क्या हाल-चाल? Hmm जल्दी ही याद कर लिया न? चलो! अभी formalities छोड़ो तुम। Sunday से कुछ याद आया तो सोचा भूलने से पहले तुम्हें बताऊँ, आख़िर मुझे यूँ ही तो 'गजनी' नहीं कहती तुम, इसलिए जो आधी-अधूरी बात याद आई है, मैं पूरी-पूरी कोशिश करूँगी.. उसे बढ़ा-चढ़ा के बताने की। हाँ! एक बात और कि आजकल 'कल्पना' नाम लोग बहुत use कर रहे हैं, कहीं वह किसी दिन केस ना कर दे, इसलिए हम उसे बदल कर skt Ji का use करेंगे means (सिर्फ कल्पना टाइप)।

हाँ, तो एक पूरे Beautiful Sunday की, अधूरी Tasty सी बात है, skt जी बोलीं कि 'हर दिन सेब का ही हो ज़रूरी नहीं, कभी-कभी पूरियों का भी दिन आता है।' मैंने कहा अच्छा जी तो आज Sunday है खिला ही दीजिये, वो बोली कि आज तो हमने finish कर दी हैं, किसी और Sunday आपको भी खिलाई जायेंगी, मैंने सोचा चलो ठीक हैं, और पूरी-पूरी बात Next पूरी वाले Sunday के चक्कर में आई-गई type हो गई। साथ ही आश्वासन की गोली भी दी थी कि जंगली हैं, भरोसा रखिए, दुनिया त्रस्त करेगी, मगर हम पूरी पूरी मस्त n मस्ती। अब कोई इतना कहेगा तो का नहीं मानेंगे, मान गए फटाक n झटाक से। ख़ैर! 1..2...3...फिर 4...(और शायद ज्यादा भी) पूरे-पूरे Sunday गुज़र गए, मगर कहीं से कहीं तक उन ख़याली पूरियों का ज़िक्र, ना ही दर्शन लाभ प्राप्त हुआ। पेट के चूहे n हाथी तक खुसुर-पुसुर करने लगे थे। मैंने भी नहीं पूछा कि कहीं धुन दिया तो, बेइज्जती खराब हो जानी थी... धुन की धुनाई... टाइप, तो मौन संवाद ही चल रहा था। again ख़ैर! Birthday आया, सोचा आज तो पक्का याद आएगा ही, ना भी आए तो आज तो माँगने का दिन। बहुत सोच विचार कर के बतियाने गए कि उधर से fire... Happy वाला Birthday, हम तो भूल ही गए थे, लो अब और कर लो बात, अब जब भूल ही गए तो obviously 'वो' कैसे याद। फिर सोचा try करने में क्या जाता, इधर-उधर की बात करके आखिरकार पूछ ही लिया कि वो Background में क्या पूरी की Pic है, Thank God... उन्हें भी याद आ ही गया, बोली अरे! आपको अभी तक याद है क्या? लो again कर लो बात, ऐसी बात भी भला भूलने वाली होती है। मैंने उन्हें पूरी-पूरी इमेज बचाते हुए कहा, अरे नहीं... वो तो pic देखकर, मगर आप तो खिलाने वाली थीं न, क्या हुआ? Again उन्होंने कहा, ये तो Pic है बस.... बनाई नहीं है, अब जब भी बनेगी, आज तो बस पीली दाल का आनंद लीजिए। सुनकर, धीरज ही चला गया छोड़कर और वो आनंद की बात करती हैं...  ऐसी 🎶 type background में गूँज उठी।

Sangeeta Patidar

'सिंग' - Lockdown Diary Dear Smile (Diary), तुम्हें यह नाम याद है? मैंने तुम्हें अपनी बुक dedicate की थी और अपने इसी नाम की तरह मुस्कुराकर, "क्या तुम भी!" बोलकर बात वहीं ख़तम कर दी। इतने लंबे लॉकडाउन की अफरा-तफरी के बाद अब मैं तुमसे मिली। तुम्हारे चेहरे पर वो पहले वाली मुस्कान नहीं थी, बहुत थकी हुई भी लग रही हो, ऐसा क्या हुआ? तुम तो कभी हारकर बैठने वालों में से नहीं हो। ह्म्म्! तुमसे कोई बात निकलवाना बहुत मुश्क़िल है। कोई बात नहीं, मैं भी हार नहीं मानूँगी, आख़िर तुम्हीं से तो सीखा है मैंने भी। #Inspiration #sangeetapatidar #restzone #ehsaasdilsedilkibaat #rzpaidtask3 #rzpaidstories #dearsmile_dhundiary

read more
'SING' - LOCKDOWN DIARY
(RZ PAID STORY TASK)
-संगीता पाटीदार 'धुन'







कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें 👇  'सिंग' - Lockdown Diary

Dear Smile (Diary),

तुम्हें यह नाम याद है? मैंने तुम्हें अपनी बुक dedicate की थी और अपने इसी नाम की तरह मुस्कुराकर, "क्या तुम भी!" बोलकर बात वहीं ख़तम कर दी। इतने लंबे लॉकडाउन की अफरा-तफरी के बाद अब मैं तुमसे मिली। तुम्हारे चेहरे पर वो पहले वाली मुस्कान नहीं थी, बहुत थकी हुई भी लग रही हो, ऐसा क्या हुआ? तुम तो कभी हारकर बैठने वालों में से नहीं हो। ह्म्म्! तुमसे कोई बात निकलवाना बहुत मुश्क़िल है। कोई बात नहीं, मैं भी हार नहीं मानूँगी, आख़िर तुम्हीं से तो सीखा है मैंने भी।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile