Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best rzempowerink2 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best rzempowerink2 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 2 Stories

Dr Upama Singh

मेरी एक दोस्त भावना एक दिन लखनऊ शहर में शिरोज काफ़ी रेस्त्रा में साथ जाने के लिए आमंत्रित किया। ये रेस्त्रा लखनऊ के अलावा आगरा और उदयपुर में भी एसिड अटैक सरवाइवर्स के स्थित है। मैं बहुत खुश हुई क्योंकि मुझे एसिड अटैक सरवाइवर्स लड़कियों से मिलने का मौका मिल रहा था। निश्चित समय पर घर से कैब से गोमतीनगर के प्रसिद्ध शिरोज रेस्त्रा जो महिला कल्याण निगम के तहत एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए चलाया जाता है, वहांँ हम दोनों पहुंँच। भावना को वहांँ पर काम करने वाली सरवाइवर्स का इंटरव्यू लेना था। वहांँ के 4 लड़कियों का भावना ने इंटरव्यू लिया, उन्होंने अपने जीवन में घटे दर्दनाक हादसा के बारे में विस्तार से बताया। कैसे और कब और क्यों उनके ऊपर एसिड डाला गया। सब सुन कर हम लोग की रूह कांँप उठी। समाज कैसे किसी के साथ जबर्दस्ती कर सकता है हर लड़की को अपनी जीवन की आज़ादी है। आप किसी से बलपूर्वक प्रेम या सम्मान नहीं पा सकते। बदले की भावना में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि उसको समझ में ही नहीं आता कि वो गलत करने जा रहा है। किसी के चेहरे या शरीर पर एसिड फेक कर समाज को क्या बताना चाहते है, कि देखो हमने अपना बदला ले लिया। उन लड़कियों से मिलने के बाद पता चला कि कैसे फिर से नए जीवन की शुरुआत की। परिवार वालों, दोस्त, एनजीओ, कोर्ट और सरकार के सहायता से पहले शरीर का प्लास्टिक सर्जरी कराया, फिर सरकार ने इनको महिला कल्याण निगम की सहायता से शिरोज काफी रेस्त्रा खुलवाया ताकि ये अपने पैरों पर खड़े हो सकें। धीरे धीरे वक्त के साथ उन लड़कियों ने जीना सीख लिया, अब वो खुश होकर अपने हाथों से बने काफी और नूडल्स जो कि जायकेदार होता है बनाती हैं और आम जनता बहुत ही चाव से खाती पीती है। उन लोगों की दुबारा जीने की जिजीविषा देख मन खुश हो गया, बहुत ही शांत और सुखद वातावरण होता है। वहांँ पर मेनू उपलब्ध है जिससे आप ऑर्डर करके के कुछ भी खा सकते हैं। वो लोग हाथ से बनी ज्वैलरी भी बेचती हैं। अब ये रेस्त्रा और यहांँ की एसिड सरवाइवर्स लड़कियों के साथ swiggy और zomato से भी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर शहर में अपनी जायकेदार खाने का सेवा दे रहा है। वहां से हम लोग को ज़िन्दगी के लिए बहुत ही प्रेरणा मिली। Round 2 एसिड अटैक (प्रेरक लेख) image courtesy: Google #rzempowerink2 #restzone #yqrestzone #womensday #yqbaba #yqdidi #collabwithrestzone #unique_upama

read more
“एसिड अटैक” 
(प्रेरक लेख)
अनुशीर्षक में://👇👇    


 मेरी एक दोस्त भावना एक दिन लखनऊ शहर में शिरोज काफ़ी रेस्त्रा में साथ जाने के लिए आमंत्रित किया। ये रेस्त्रा लखनऊ के अलावा आगरा और उदयपुर में भी एसिड अटैक सरवाइवर्स के स्थित है। मैं बहुत खुश हुई क्योंकि मुझे एसिड अटैक सरवाइवर्स लड़कियों से मिलने का मौका मिल रहा था। निश्चित समय पर घर से कैब से गोमतीनगर के प्रसिद्ध शिरोज रेस्त्रा जो महिला कल्याण निगम के तहत एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए चलाया जाता है, वहांँ हम दोनों पहुंँच। भावना को वहांँ पर काम करने वाली सरवाइवर्स का इंटरव्यू लेना था। वहांँ के 4 लड़कियों का भावना ने इंटरव्यू लिया, उन्होंने अपने जीवन में घटे दर्दनाक हादसा के बारे में विस्तार से बताया। कैसे और कब और क्यों उनके ऊपर एसिड डाला गया।
सब सुन कर हम लोग की रूह कांँप उठी। समाज कैसे किसी के साथ जबर्दस्ती कर सकता है हर लड़की को अपनी जीवन की आज़ादी है। आप किसी से बलपूर्वक प्रेम या सम्मान नहीं पा सकते। बदले की भावना में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि उसको समझ में ही नहीं आता कि वो गलत करने जा रहा है। किसी के चेहरे या शरीर पर एसिड फेक कर समाज को क्या बताना चाहते है, कि देखो हमने अपना बदला ले लिया। उन लड़कियों से मिलने के बाद पता चला कि कैसे फिर से नए जीवन की शुरुआत की। परिवार वालों, दोस्त, एनजीओ, कोर्ट और सरकार के सहायता से पहले शरीर का प्लास्टिक सर्जरी कराया, फिर सरकार ने इनको महिला कल्याण निगम की सहायता से शिरोज काफी रेस्त्रा खुलवाया ताकि ये अपने पैरों पर खड़े हो सकें। धीरे धीरे वक्त के साथ उन लड़कियों ने जीना सीख लिया, अब वो खुश होकर अपने हाथों से बने काफी और नूडल्स जो कि जायकेदार होता है बनाती हैं और आम जनता बहुत ही चाव से खाती पीती है। उन लोगों की दुबारा जीने की जिजीविषा देख मन खुश हो गया, बहुत ही शांत और सुखद वातावरण होता है। वहांँ पर मेनू उपलब्ध है जिससे आप ऑर्डर करके के कुछ भी खा सकते हैं। वो लोग हाथ से बनी ज्वैलरी भी बेचती हैं। अब ये रेस्त्रा और यहांँ की एसिड सरवाइवर्स लड़कियों के साथ swiggy और zomato से भी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर शहर में अपनी जायकेदार खाने का सेवा दे रहा है। वहां से हम लोग को ज़िन्दगी के लिए बहुत ही प्रेरणा मिली। 
Round 2 एसिड अटैक (प्रेरक लेख)
image courtesy: Google
#rzempowerink2 
#restzone 
#yqrestzone 
#womensday

Dr Upama Singh

नारी तुम शक्ति की अवतार तुम ही जीवन की आधार नारी तुम धैर्य सहनशीलता का परिचायक तुम बिन ये संसार है नश्वर हर दर्द दुःख भुलाकर वो मुस्कुराती हर पथ को रोशन करने वाली वो शक्ति है नारी मांँ का रूप देवस्वरूपा ईश्वर भी उसके गोद में खेलना चाहा #yqbaba #womensday #yqdidi #yqrestzone #collabwithrestzone #unique_upama #rzempowerink2

read more
“नारी के भिन्न रूप” (कविता)
अनुशीर्षक में👇👇👇://

नारी तुम प्रकृति हो
सृष्टि की जननी हो
नारी तुम आस्था
तुम ही प्रेम और विश्वास    
 नारी तुम शक्ति की अवतार
तुम ही जीवन की आधार
नारी तुम धैर्य सहनशीलता का परिचायक
तुम बिन ये संसार है नश्वर
हर दर्द दुःख भुलाकर वो मुस्कुराती
हर पथ को रोशन करने वाली वो शक्ति है नारी
मांँ का रूप देवस्वरूपा 
ईश्वर भी उसके गोद में खेलना चाहा


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile