Find the Best आखर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutऐसे जियो जैसे आखरी हो, आखरी सांस तक, आखरी रात, आखरी जवाब, आखरी संग्राम फिल्म,
राजेश गुप्ता'बादल'
आखर से आखर मिला काग़ज़ पर लिख देता हूं। बूंदें फिर अश्कों की बादल सा पी लेता हूं। इल्म नहीं मुझे फनकारी का मैं तो बस बक देता हूं, ना मिले जो वाह महफ़िल में खुद ही पढ़ हंस लेता हूं। कहीं बहारें गुलशन की कहीं कराहें जन-मन की, कहीं प्यासें इबरत की ले अल्फाजों में सिल लेता हूं। पीड़ा हो दर्द ए दिल की चुभन सताती बिरहा की या कहानी हो सैनिक के सीना की बेतरतीब सही मगर चुन लेता हूं। थोड़ा थोड़ा मैं भी अक्सर लिख लिख कर जी लेता हूं, इस अदब महफ़िल बेगाना सही मगर शब्दों के आलिंगन में सबको मैं अपने भर लता हूं। #writer #लिख_लेता_हूं #hindi #nojoto #all #अल्फाज #आखर
Anjali Srivastav
अम्मा मेरी वो प्यारी अम्मा सबसे अलग व न्यारी अम्मा हर दुःख को पी जाती अम्मा होंठो से मुस्कान बिखराती अम्मा अम्मा तो मेरी अम्मा है जो मेरे भी दुःख को हसँकर सह जाती अम्मा सारे तंज वेदनाओं को न जाने कैसे है सहती अम्मा दिन रात मेहनत करके सभी का ख्याल रख जाती अम्मा सुबह से लेकर शाम तक हर दिन नये आयाम दे जाती अम्मा खुद भूखी रहकर सभी बच्चों का भूख मिटाती अम्मा आज दूर होकर मेरे करीब आ जाती अम्मा मेरे सिरहाने बैठकर हौले हौले सर दबाती अम्मा कैसी हो? ओ बिटिया मेरी सब कुछ पूछने ख्वाबो में आ जाती अम्मा अपने गोद मे रख मेरा सर प्यार की पोरो से मुझे सहला जाती अम्मा हर दुःख सहने की मुझमे कमोबेश कुछ गुन भर जाती अम्मा आँचल में भर ढ़ेरों स्नेह मुझपर उड़ेल चली जाती अम्मा आखर आखर में क्या बयाँ करुं सबसे सुंदर है मेरी अम्मा तेरे जैसा न है कोई न तुमसा कोई बन पाएगा अम्मा त्याग बलिदान की एक तू ही देवी है चारों धाम तेरे कदमो में अम्मा छलक जा रहे है आँसू मेरे अविरल गङ्गा की सी धारा अम्मा एक तुमने ही तो समझा मुझको और तुमने ही पल- पल है सँवारा अम्मा मेरी सारी कमियों को एक तुमने ही अनदेखा किया अम्मा न ही किसी वस्तु का तुमने लेखा जोखा लिया अम्मा जीवन भर तेरा ही आभार करूँगी अम्मा जीवन भर तुमसे ही प्यार करूँगी अम्मा...।। अंजली श्रीवास्तव
खुशी
प्रेम नाम जपत प्रेम न होयो भाय 'ढ़ाई आखर'ये परीक्षा बहुतों लियो जाय। ❤❤ आखर- अक्षर प्रेम #love #loveexam #life #nojoto
SHUBHRA
प्रेम हमने भी पढ़ा ढाई आखर प्रेम का , दो आखर मर गये,आधा आखर आहत सा पड़ा रहा, काँखता, कराहता, हम दोनो के मध्य ज़र्जर पुल सा अतीत के अवशेष सा...!!
प्रेम हमने भी पढ़ा ढाई आखर प्रेम का , दो आखर मर गये,आधा आखर आहत सा पड़ा रहा, काँखता, कराहता, हम दोनो के मध्य ज़र्जर पुल सा अतीत के अवशेष सा...!!
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited