Find the Best sahajyoga Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutgulzar sahab shayari on love, saheli love shayari, saheli images with quotes, yaad sahar with nilesh mishra, gulzar sahab shayari on life,
Rakhi Om
अनुभूति तू रक्षा करी, तू वीर माता, तू मोक्षदायिनी माता तू चंड मुंड का विनाश करती और एकादशी रूद्र बनाकर रक्षा करती तू चैतन्य को चेतना में विलीन करती और सहस्रार में हृदय को धड़काती तू सहस्रार से प्रदक्षणा तक निर्विकल्प की स्थिति को जाग्रत करती है प्रदक्षणा से अपने चरणों तक तू मौन की स्थिति को जाग्रत करती ©Rakhi Om #sahajyoga
Rakhi Om
जय श्री माताजी जी अनुभूति सहस्त्रार से उठती हुई ऊर्जा, मौन को स्थापित करती मेरे भीतर, सहस्त्रार की ऊर्जा,शिखर बनाती सदा शिव की ओर ले जाती, समस्त चक्रों की ऊर्जा,सहस्त्रार में मिलती और शून्य में विलीन हो जाती, सहस्त्रार की शीतल ऊर्जा हिम बन जाती, और कैलाश पर्वत सा एहसास कराती, ©Rakhi Om #sahajyoga #sahajyogaindia
Rakhi Om
"दो कदम सहज की ओर" सहज अर्थात सरल सरल अर्थात सुष्मानानाड़ी सुषमना अर्थात जागृति सातों चक्रों की तीनों नड़ियों की मुख्य दरबार मूलाधार अंतिम सहस्रार सहस्रार अर्थात चार आयाम बिंदु, अर्धबिंदु तथा प्रदक्षिणा यही रचते हैं यह खेल दो कदम सहज के परम चैतन्य की वर्षा के और सदाशिव के योग के सहज में रहना हिमालय से भी कठिन तपस्या जैसा है ©Rakhi Om #sunrisesunset #sahajyoga
Rakhi Om
जय श्री माताजी नवदुर्गा का एक रूप मां ब्रह्मचारिणी स्वादिष्ठान चक्र की स्वामिनी शुद्ध विद्या और निर्मलविद्या की स्वामिनी आसुरी शक्तियों से रक्षा करने वाली मां ब्रह्मचारिणी शांति,विद्या और लक्ष्मी लेकर आती है मां ब्रह्मचारिणी ©Rakhi Om #navratri #sahajyoga
Rakhi Om
सहज योग अनुभूति मैं सब से नादान थी, सब से अनजान थी, फिर भी श्री माता जी मुझ पे मेहरबान थी... मैं सब से जुदा थी, सब से खफ़ा थी, फिर भी श्री माता जी की प्रेम की वर्षा मुझ पऱ अपार थी मैं बेबस थी, मैं लाचार थी, फिर भी श्री माता जी की करुणा मुझ पऱ थी ©Rakhi Om #sahajyoga # #ananditabasu