Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आसां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आसां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about आसां का अर्थ, ये इश्क़ नहीं आसां, आसां नहीं,

  • 22 Followers
  • 112 Stories

Nagvendra Sharma( Raghu)

मुझे देख कर समझ सको, इतना #आसां नहीं हुँ मैं, तुम खुद में #खुदा हो शायद, खुद में #इंसा नहीं हुँ मैं ।। #nagvendrasharma #selfrealization #mybehaviour life #MyThoughts

read more
मुझे देख कर समझ सको,
इतना आसां नहीं हुँ मैं,
तुम खुद में खुदा हो शायद,
खुद में इंसा नहीं हुँ मैं ।। मुझे देख कर समझ सको,
इतना #आसां नहीं हुँ मैं,
तुम खुद में #खुदा हो शायद,
खुद में #इंसा नहीं हुँ मैं ।।
#nagvendrasharma #selfrealization #mybehaviour #life #mythoughts

आपका अरविंद

ढूंढते फिर रहे है लोग मुझको भूल जाने के तरीके ,

सोचता हूँ खुद खफा हो कर उन की मुश्किलें आसान कर दूँ ..................

©आपका अरविंद #आसां

$ubha$"शुभ"

READ HERE👇👇👇👇.. यहाँ हर #शख्स कहता है कि #जमाना #खराब है। खुद से पूछो नसों में दौड़ती कौन सी #शराब है। कहते फिरते हैं सब सभी से ये #गलत वो गलत , पर #खुद से सही रखता कोई कितना #हिसाब है। चाहते हैं सभी कि हर कोई #सच के रास्ते पे चले, #जवाब #इंसान #पत्थर #आसां #इल्ज़ाम #बेहिसाब #इज़्तिराब #ऊँगली #Uशुभ #ओछा #बनावटीपन

read more
यहाँ हर शख्स कहता है कि जमाना खराब है।
खुद से पूछो नसों में दौड़ती कौन सी शराब है।

कहते फिरते हैं सब सभी से ये गलत वो गलत ,
पर खुद से सही रखता कोई कितना हिसाब है।

चाहते हैं सभी कि हर कोई सच के रास्ते पे चले,
पर खुद न चल के औरों को चलाते बेहिसाब हैं।

इंसान इतना ओछा हो चुका है बनावटीपन में,
के हर बात का जवाब ही पत्थर का जवाब है।

दूसरों पे ऊँगली उठाना तो होता है बहुत आसां,
खुद के सर लगे इल्ज़ाम तो माथे पे इज़्तिराब है। READ HERE👇👇👇👇..
यहाँ हर #शख्स कहता है कि #जमाना #खराब है।
खुद से पूछो नसों में दौड़ती कौन सी #शराब है।

कहते फिरते हैं सब सभी से ये #गलत वो गलत ,
पर #खुद से सही रखता कोई कितना #हिसाब है।

चाहते हैं सभी कि हर कोई #सच के रास्ते पे चले,

Shivam Tiwari

read more
मुक्तक 
टूटे दर्पण को वापस जोड़ना आसां नहीं होता 
भँवर अपनी तरफ़ यूँ मोड़ना आसां नहीं होता 
हमें मालूम है माहिर हैं वो दिल की तिजारत में 
पर किसी टूटे हुए को तोड़ना आसां नहीं होता

Shilpi

read more
जिंदगी
ये ज़िंदगी नहीं आसां....

किताबों के पन्नो में उलझी हुई-सी,
क़िस्मत के टुकड़ों में पलती हुई-सी,

कभी इश्क के रंगों में रंगी हुई-सी,
तो कभी भीगे पलकों में दबी हुई-सी,

खुले आसमां में उडती हुई-सी,
कभी बंद पिंजरे में दबी हुई-सी,

सपनों के पीछे भागती हुई-सी,
या हक़ीक़त को भी नकारती हुई-सी,

परायो के लिए जीती हुई-सी,
तो कभी अपनों के लिए मरती हुई-सी,

ऐ जिंदगी,यही है तेरी दास्तां,
तुझे जीना नहीं है आसां.....

Amisha Tiwari

#आसां

read more
इतना आसां भी कहाँ होता है
हर लम्हों को भूल जाना
हर यादों से दूर जाना
इतना आसां कहाँ होता है
अपनी नजरों में ही टूट जाना
अपनी परछाई से रूठ जाना
इतना आसां कहाँ होता है
खुद को हमेशा समेटे रखना
अपनी को कहीं खोये रखना
इतना आसां कहाँ होता है
दूसरों को हमेशा खुश रखना
और खुद भी खुद से खुश रहना
इतना आसां कहाँ होता है...।। #आसां

Anjali Raj

#OpenPoetry  प्यार में लिखना आसां है
प्यार को लिखना मुश्किल
प्यार में जीना आसां है 
प्यार को जीना मुश्किल #OpenPoetry #प्यार #आसान #मुश्किल #nojoto

अनुपम अनूप"भारत"

"एक वकत ऐसा भी आएगा, 
मेरा नाम बदनाम शायरो मे लिया जाएगा।
महफिले होगीं टूटे दिलो की,
वहा पर मेरा लिखा नगमा सुनाया जाएगा।
आखों से नीर मुँह मे वाह होगी,
तेरे शहर से जब कभी मेरा जनाज़ा जाएगा।
मुझे भूलना इतना भी नही आसां,
तुम्हे यह बात तेरा आने वाला वक्त बताएगा।
तुम मेरी तस्वीर तो जला सकते हो,
क्या करोगे जब आईने मे चेहरा नज़र आएगा।
मेरी छोड़ो तुम तुम्हारी तुम बताओ,
ये मुमकिन हैं मेरे रहते तुम्हे कोई याद आएगा।
ये मोहब्बत नही हैं आसां अनुपम,
ये किस्सा किसी रोज कही कोई और बताएगा। #बदनाम_शाय़र
#अनुपम_अनूप"भारत"

कवि मनीष

जीवन की डगर होती नहीं आसां, जीवन की डगर होती नहीं आसां, रहना है ज़िन्दा तो बनों चट्टान क्योंकि, जीवन की डगर होती नहीं आसां #कविमनीष #nojotophoto

read more
 जीवन की डगर होती नहीं आसां,
जीवन की डगर होती नहीं आसां,
रहना है ज़िन्दा तो बनों चट्टान क्योंकि,
जीवन की डगर होती नहीं आसां 
#कविमनीष

PuRuShOtAm PaReEk

#Dard nojoto #विचार

read more
जिन्दगी आसां नहीं होती है,ना ये कभी आसां बनती है है
खुशी की एक आहट के पहले,खुशी की एक आवाज के बाद हजारों दर्द भरी पायले खनकती है।
सजती है जब जिन्दगी की महफिल तो दर्द भरा नग्मा ही सुकून पाता है
जिसंने जिन्दगी भर दर्द सहे,वो ही आखिर में चैन का कफन ओढकर जाता है। #dard #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile