Find the Best थक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutथकला की काय, थक्के की व्यवस्था, थके हुए कलाकार से, थकान के कारण, थक्के के कारण,
dimple
मैं भी मिट्टी, तू भी मिट्टी l चलता फिरता जग सारा मिट्टी ll मिट्टी से बने, मिट्टी में पले, इक दिन फिर हो जाएंगे मिट्टी l जग का पेट भरने की खातिर, बीज को चाहिए पानी मिट्टी l नारियल के खोल में जैसे गिरि, आत्मा है कंचन, शरीर मिट्टी l कंक्रीट, एसी से तपते घरों को, शीतलता देगी फिर से मिट्टी l सांसों का खेल है सारा, सांसें बंद, शरीर मिट्टी l चाहे उड़ो सातवें आसमान पर, याद रखो होना है इक रोज़ मिट्टी l जीते जी बन जाओ सोना, मर कर फिर होना है मिट्टी l भागते भागते थक जाऊंगा जब, गोद में अपनी सुला लेगी मिट्टी ll ---------------------------- September 2024 ©Dimple Kumar #मिट्टी #जग #दुनिया #सोना #उड़ान #प्यार #आसमान #भाग #थक शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द लव शायरी
neelu
White रोकने से कौन रुका है.. कब आंधी रुकी कब तूफान थम1 है कब नदियों ने धारा बदली लहरों ने किनारा तोड़ा... है रोकने से कौन रुका है.. कब धरती थमी. कब आसमान झुका है कब मैंने लिखा उसने पढ़ा है रोकने से कौन रुका है.. तोड़ने पर कौन झुका है.. झुकने से कौन थक1 है थकने पर कौन रुका है ©neelu #Animals #nojolove #थक #nojolove #nojoenglish #nojolife #nojohindi
#Animals #nojolove #थक #nojolove #nojoenglish #nojolife #nojohindi
read moreMukesh Poonia
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है, और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है। . ©Mukesh Poonia #कमज़ोर तब रुकते है जब वो #थक जाते है, और #विजेता तब रुकते है जब वो #जीत जाते है।
Shubham Bhardwaj
थक सा गया हूँ मैं, दुनिया-जहान से। टूटन बढ़ने लगी है,बढ़ती थकान से।। चलता रहा हूँ, जबसे होश संभाला है। कुछ तो लगेगा हाथ,जीवन की उड़ान से।। ©Shubham Bhardwaj #Travel #थक #सा #गयी #हूँ #जीवन #की #उड़ान #से
kaya sharma
Balwant Mehta
मन थक जाता डर बढ जाता फिर चलते-चलते रुकती है सांसें। ©Balwant Mehta #मन #थक #चलतेचलते #सांसे
Mayaank Modi
थक गया हूँ यहां मैं, लंबे अरसे से तेरा इंतेज़ार कर के ।। और तू बगल से गुज़र गयी यूँ, मुझे दरकिनार कर के ।। खतां कर दी क्या मैंने बता तो तुझसे प्यार कर के ।। ऐसे कौन उजाड़ता है महफिलें, कुछ दिनों को गुलज़ार कर के ।। गुलों को चाहत गुलदान से कहाँ थी, क़ैद कर दिया तुने कारोबार कर के ।। थक गया हूँ यहां मैं, लंबे अरसे से तेरा इंतेज़ार कर के ।। माना कि बुरी है मोहब्बत, बुरा कर दिया और मैने ऐतबार कर के ।। खुश रहने लगी हो अब, मेरे बिना भी तुम,लगता है जीत गयी, मुझको हार कर के ।। चलो छोडो तुम मज़बूरियों की बातें, ऐसे क्यूं गयी दीवार कर के ।। थक गया हूँ यहां मैं, लंबे अरसे से तेरा इंतेज़ार कर के ।। #yqbaba #yqhindi #yqdidi #थक #इंतेज़ार #ऐतबार #प्यार
Shivangi Priyaraj
स्त्री जब #मौन हो जाएं अपना कोई #अधिकार ना दिखाएं #नाज #नखरे सब भूल जाएं बस जी हुजूरी ही #निभाएं समझ लेना तुमने उसे #खो दिया है उसका #सब #कुछ तुमने ले लिया है वो साथ होकर भी साथ #नहीं है उसके हाथों में तेरा #हाथ नहीं है वो अब #थक चुकी है और #रुक भी चुकी है उसमें अब #रवानी नहीं बस #दरिया का पानी है तुम #सोचते हो तुमने उसे जीत लिया अपने अनुरूप #हासिल किया #नहीं जनाब तुम हार चुके हो जो तुम्हारे #साथ है वो बस #एक काया है जिसे तुम्हारे #गुरुर ने भरमाया है..,,,, ©Shivangi Priyaraj