Find the Best sanjeevsingh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove to sing when santa comes to my house, how to make pizza in hindi by sanjeev kapoor 390, let me be the one by julie anne san jose, jeevan ek sanghursh hai poem in hindi, navratri food recipes by sanjeev kapoor in hindi,
Sanjeev Singh
हर शहर गाँव में बस अमन चाहिए। स्वर्ण सा फ़िर हमें वो वतन चाहिए। ऐसा होना तो कोई भी मुश्क़िल नहीं, हम सभी का ज़रा सा जतन चाहिए। ©Sanjeev Singh #poetrybysanjeevsingh #sanjeevsingh #waahbhaiwaah #muktak
Sanjeev Singh
माॅंगी होती मदद ----------------- माॅंगी होती मदद जो तुमने, बन जाते सब काम तुम्हारे, प्रभु के दर पर शीश झुका लो, हो जायेंगे राम तुम्हारे। अंधा लंगड़ा बाॅंझ भिखारी, सबका रखते भगवन ध्यान, जो भी उनकी शरण में जाता, लेकर आता भक्ति ज्ञान, राम नाम जप लो तुम प्यारों, राम बिना संसार अधूरा, सिमरन करलो पूजन करलो, बिन तप प्रभु का प्यार अधूरा, एक बार बस माॅंग कर देखो, तीनों लोक हों नाम तुम्हारे, प्रभु के दर पर शीश झुका लो, हो जायेंगे राम तुम्हारे। काम क्रोध लोभ और माया, दोष ये सारे मिट जायेंगे, धुनि रमा लो हरि के द्वारे, पाप भी सारे धुल जायेंगे, जप करने से जान जाओगे, राम नाम में कितनी शक्ति, पा जाओगे सदा सदा तुम, जनम मरण से अपनी मुक्ति, श्रद्धा से जो भी माॅंगोगे, कर देंगे चारों धाम तुम्हारे, प्रभु के दर पर शीश झुका लो, हो जायेंगे राम तुम्हारे माॅंगी होती मदद जो तुमने, बन जाते सब काम तुम्हारे। ©️®️संजीव सिंह ✍️ २०/०९/२०२० (स्वरचित एवं मौलिक) #sanjeevsingh #RaysOfHope
Sanjeev Singh
मेरी रूह में शामिल है तू हद से बेहद तक, मेरी आरज़ू में शामिल है। तुझे पाने की कोशिश, मेरी जुस्तजू में शामिल है। इससे भी ज़्यादा, मैं और कितना, तेरा हो जाऊॅं, तू सर से लेकर पाॅंव तक, मेरी रूह में शामिल है। तुझे मालूम नहीं, मेरी खुदा से बातें होती हैं, तुझे पाने की ख़्वाहिश, मेरी गुफ़्तगू में शामिल है। मेरी शिद्दत पर शक करने की ज़रूरत नहीं है, तेरी चाहत, तेरा इश्क़, मेरे ज़ुनूॅं में शामिल है। ये हवाऍं ही बता देती हैं, तू कहीं आस पास है, तेरे जिस्म की महक, मेरी ख़ुशबू में शामिल है। मैं ज़िन्दा रह पाऊॅंगा या नहीं, ये अब तुझपर है, मेरी ज़िन्दगी अब तेरी, हाँ और हूॅं में शामिल है। संजीव सिंह ✍️ #sanjeevsingh #Star
Sanjeev Singh
ॲंधेरे से गुज़र जाना, ॲंधेरे में रहना नहीं। किसी के दुःख में रो लेना पर उसे रुलाना नहीं। दूसरों के घरों को रौशन करना सीख ले, चिराग़ घर में जलाना, घर को जलाना नहीं। ज़िन्दगी में हार और जीत का फ़र्क जान ले, किसी को मिटाकर कभी ख़ुद को जिताना नहीं। इश्क़ होता है जब ख़ुदा की रहमत होती है, मोहब्बत को हुज़ूर, कभी आज़माना नहीं। तू ज़माने में चाहे कितने भी किरदार बदल, अपना अक्स कभी आईने से छिपाना नहीं। ये ज़रूरी नहीं तू हमेशा पाक साफ़ ही हो, गलती कर सकता है, गुनाह दोहराना नहीं। संजीव सिंह ✍️ #jazba #sanjeevsingh #CityEvening
#jazba #sanjeevsingh #CityEvening
read more