Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best देशहित Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best देशहित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 18 Followers
  • 25 Stories

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C-sKt14PzPF/?igsh=MWxvODFydDVhenh5cw== #भारत #हिंदुस्तान #तिरंगा #देश #भारतीय #देशहित #हिंदी #Instagram #Facebook #अदनासा वीडियो डाउनलोड Extraterrestrial life

read more

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/DBB2K8qhjv7/?igsh=aTBrbTZjN2tnMmhz #हिंदी #जागरूकता #ध्रुवराठी #पाखंड #राजनीति #हिंदू #देशहित #देशहीधर्महै #Instagram #अदनासा मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स

read more

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

ESTD department

B Pawar

यहां नीचे पूरा पढ़े 👇 नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भ्रष्टाचारियों को भगाकर, सत्ता में देशभक्त आ जाएं आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।

read more


नैतिकता का पाठ पढ़ाकर
भ्रष्टाचारियों को भगाकर,
सत्ता में देशभक्त आ जाएं
आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।

बेइमानो से देश बचाकर 
पापियों को धूल चटाकर
भ्रष्टता को दूर भगाए
दुष्टों के प्रति कट्टरता अपनाए।

जातिवाद का भूत भगाकर
आडम्बर पाखंड हटाकर,
कंधे से कन्धा मिलाए
हम सब उदारता अपनाएं।

धर्मांधता कटुता मिटाकर
सबको अपने गले लगाकर,
सारे गिले-सिकवे भुलाए
आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।

हम बदलेंगे देश बदलेगा
भारत नई तकदीर लिखेगा,
स्वर्ग से सुन्दर देश बनाए
आओ मिलकर देश बचाएं।
 यहां नीचे पूरा पढ़े 👇



नैतिकता का पाठ पढ़ाकर
भ्रष्टाचारियों को भगाकर,
सत्ता में देशभक्त आ जाएं
आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।

Jai Gupta


मापनी - २१२२-२१२२-२१२२-२१२

देशहित में जो हैं तत्पर हर कदम बलिदान को
भूल सकते हम नहीं उन वीरों की पहचान को।।१

ज़ुल्म हर दिन करता है जो बेकसो मज़लूम पर
कैसे माफी देगा ऊपर वाला उस हैवान को।।२

इसलिए मिटती नहीं गुरबत हमारे मुल्क की।
लूटा जाता है यहाँ पर ख़ेत और खलिहान को।।३

और सहा जाता नहीं है बूढ़ी मां से दर्द अब
कोई मेरी अर्ज़ी पहुँचा दो मिरे रहमान को।।४

जब कभी लोहा लिया है दुश्मनों ने मुल्क से
छोड़कर भागा नहीं भारत का दल मैदान को।।५

है कहाँ चलना हमें अब ज़िन्दगी की राह मे
‛जय' खड़ा तैयार है फिर बांधकर सामान को।।६
मेरी कलम✍️✍️
©jai_writes_ #देशहित 
#मां 
#गरीबी 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqdidi 
#yourquotebaba 
#yqtales

Nasamajh

आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा

read more
आज हम सब ने भारत की 
72 वीं गणतंत्र  दिवस मनाईं
आज हमने बड़ी गर्व से फिर
उन शहदी योद्धा को याद किया
आज फिर से हम सब ने 
भारत की गरिमा और गौरव की 
गधा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर
बार बार सुनी और गाई ।।

आप सभी मित्रों को
गणतंत्र दिवस की
 हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई 🎉🇨🇮🇨🇮💐💐🌺🌺
 आप सभी से अनुरोध है और 
सविनय निवेदन करता हूँ कि
कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर 
गिरा हुआ दिखें और मिलें तो 
उसे अपने हाथों से उठाकर 
किसी ऐसे निर्जन स्थान पर
रखें दें जहाँ किसी के पाँव 
तलें हमारी गौरव और गरिमा

Surmyii

Anand Jha

🌹🌻शुभप्रभात दोस्तों 🌻🌹 #gurpurab

read more
जो किया किसानों के लिए किया...
और जो कर रहा हु वो देश के लिए कर रहा हुँ...

मोदीजी की इस लाइन को जो न समझ पाए वो राजनीति पर अपने ज्ञान की उल्टी न करे....

यू अचानक मोदी  सरकार का कृषि कानून वापस लेना, लोगो को समझ तो नही आया..❓❓❓
आएगा भी नहीं..!!

दरअसल यह कानून वापस लेना का कोई लोजिक है ही नहीं,इस कानून को वापस लेने का कारण नकली किसान और आन्दोलनकारी है भी नहीं।।

कानून वापस लेने का फैसला #देशहित को ध्यान में रखकर लिया गया है।

#कारण 👇
तथाकथित किसान आन्दोलन अब पुरी तरह से खालिस्तानी आतंकवादियों के हाथ में जा चुका था..
इस आन्दोलन की फंडिंग विदेशों से तो हो ही रही थी..
अब वही देश इस आन्दोलन के माध्यम से देश में अस्थिरता पैदा करने की बडी साजिश रच चुके थे।
इस साजिश के कुछ छिटपुट घटनाओं को हम सबने अपने आंखों से देखा, किस तरह तिरंगे का अपमान किया गया था। किस तरह से सुरक्षाकर्मी को पीटा गया था, सैनिकों के काफिले को रोका गया था।
कैसे आन्दोलन स्थल पर महिलाओं का बलात्कार किया जा रहा था।
किस क्रुरता से एक गरीब सेवादार की हांथ पैर काटकर हत्या हुई थी।

यह सब बहुत छोटी बातें थे....इस आन्दोलन में इससे बहुत बडा करने की कोशिश हो रही थी।

कानून वापस होने के बाद अब खालिस्तानी और पाकिस्तानी आकाओं के हाथ खाली रह गया।अब वो लोग हाथ मलते रह जाएंगे..!

ये नकली किसान अब धरना खत्म करने को मजबूर हो जाएंगे। मजबूर इस लिए बोल रहे हैं क्योंकि कानून खत्म करने की ख़बर सुनकर #आन्दोलनजीवी लोगो के चेहरे पर खुशी कम और मायूसी ज्यादा नज़र आ रही है।

कांग्रेस आन्दोलन के सहारे चुनावी नैया पार लगाने के चक्कर में पड़ी हुई थी।
कांग्रेस/‌सपा  के हाथ से तो पूरा का पूरा मुद्दा ही निकल गया...!

रही बात कृषि कानून का तो ये सारे कानुन कुछ समय बाद थोडे बहुत परिवर्तन के साथ लागू कर दिए जाएंगे..!अब इनको नाम बदल कर लागू किया जाएगा....😂

"ऊंची छलांग लगाने के लिए चार क़दम पीछे हटना ही पड़ता है"

बीजेपी ने भी वही कदम पीछे लिया है। ऊंची छलांग जल्दी ही देखने को मिलने वाली है इन्तजार करिए..!

बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साध लिया है....😂

इसी तरीके से अंग्रेजो के द्वारा बनाए कानून वापस होना चाहिए इसके लिए भी सरकार कदम उठाए।

©Anand Jha 🌹🌻शुभप्रभात दोस्तों 🌻🌹

#gurpurab
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile