Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रगों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रगों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 16 Followers
  • 89 Stories

Mayaank Modi

वो जो धीरे धीरे
मेरे रगों में उतर रही है ।।
जिंदगी, कितनी खुशनुमा
दौर से गुजर रही है ।।
मैं चाहता हूं की ये
वक्त थम जाए
हमदोनो के दरमियां ।
पर घड़ी है की
मेरी बातों से मुकर रही है ।।
वो जो धीरे धीरे
मेरे रगों में उतर रही है ।।

वो नदी पहाड़ तितली झरने
सबों में सबसे खूबसूरत है ।
मेरी ख्वाहिशों को तो बस
उसी की इक जरूरत है ।
उसकी हथेलियों को थामे रखना
मेरी साजिशों का हिस्सा है
मेरे हर किसी में साहब
बस उसी का तो किस्सा है ।।

मेरी हमनफज़ मेरी हमकदम
मेरी जान, मेरी हमसफर रही है ।।
वो जो धीरे धीरे 
मेरे रगों में उतर रही है ।।
जिंदगी कितनी खुशनुमा
दौर से गुजर रही है ।। #धीरेधीरे #रगों #जिंदगी #yourquote #yourquotebaba

Khemsingh Khemsingh

Vivek Mayur

#आजादी की कभी #शाम ना होने देंगे #शहीदों की #कुर्बानी #बदनाम ना होने देंगे बची है #लहू की एक #बूंद भी #रगों में तब तक भारत माता का #आंचल नीलाम ना होने देंगे #Independence2021

read more
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे

©Vivek Mayur #आजादी की कभी #शाम ना होने देंगे
#शहीदों की #कुर्बानी #बदनाम ना होने देंगे
बची है #लहू की एक #बूंद भी #रगों में
तब तक भारत माता का #आंचल नीलाम ना होने देंगे

#Independence2021

Ankur Sangwan

काश!! 
मैं भी पानी का एक घूँट होता
तेरे होंठों से लगता
और तेरी रग-रग में समा जाता...!! #sangwanankur2000 #desire #काश #पानी #घूँट #होंठ #रगों #समा

talvindra_writes

हमारी हिंदी दिल की बातें, जुबां पर लाना आसान हो गया । राजभाषा हिंदी से, जीवन आलीशान हो गया । सपने हमारे महज़ अब सपने ही बनकर न रहें, उनको अब हक़ीकत बनाना आसान हो गया । #Hindi #HindiLanguage #talvindra_writes #Hindidiwas

read more
हमारी हिंदी     

दिल की बातें, जुबां पर लाना आसान हो गया ।
राजभाषा हिंदी से,  जीवन आलीशान हो गया ।

सपने हमारे महज़ अब सपने ही बनकर न रहें,
उनको  अब हक़ीकत  बनाना  आसान हो गया ।

देखों क्या ख़ूब जोश भरा हिंदी ने रगों में हमारी,
जो भी पढ़कर इसे बढ़ा आगे, वो महान हो गया  ।

संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, फ़ारसी परे है इनका ज्ञान
लेकर हिंदी का ज्ञान लगा अपना जहान हो गया ।

न रहा कोई यहाँ हिंदी के इल्म से अब अंजान,
विलायत में भी, अब तो हिंदी का बखान हो गया ।

फैला है जग में हिंदी साहित्य का समंदर अपार
तुलसी, मीर, कबीर संग ग़ालिब का दीवान हो गया ।

दौड़ता है इस क़दर बनकर लहू रगों में हिंदी का,
कि बनकर हिंदी से हमारा देश, हिंदुस्तान हो गया । हमारी हिंदी


दिल की बातें, जुबां पर लाना आसान हो गया ।
राजभाषा हिंदी से,  जीवन आलीशान हो गया ।

सपने हमारे महज़ अब सपने ही बनकर न रहें,
उनको  अब हक़ीकत  बनाना  आसान हो गया ।

Roshan Kumar Pandit

#2YearsOfNojoto DAHEJ
बचपन मे सुनी थी, नारी सक्ति की कई कहानियां
पहले ये बताना, वो सच थी क्या ,अगर थी तो
कहा गई वो नारी सक्ती ,जो  राक्षसो का विनाश करती थी
कहा गई वो बीर गाथा, जिससे दुश्मन काँपा करती थी
क्या अब वो सिर्फ पन्नों में है, या रगों में भी दौर रही है
हम हार गए हैं, हम तंग आ गए हैं,इसलिए विनंती हैं
अगर पन्नों में तो रगों में लाओ,
रगों में है तो समाज को दिखाओ
और बंद करो ये उलटी समाजसेवा
अजी ! आप तो घर की लक्ष्मी थी , बोझ कियू बनोगी।
जो आपको बोझ समझे उसके घर खुश कैसे रहोगी 
उन्होंने तो आपके अपने घर को कर्जो में डुबो दिया
उस घर को आप कैसे और भले क्यू अपना समझोगी
नहीं , सायद किताबे ही झूठी कहानियाँ लिख रखी है
वरन भारतीय नारिया तो इतना अपमान नही सहेगी।।
                               .....TO BE CONTINIUE #please_support
& #say_no_to_DAHEJ

Sidhar AJay

शिरीष # हजारी प्रसाद द्विवेदी # शिरीष के फूल # Sidhar AJay

read more
वो शिरीष, नव रगों में साहस भर रहा 
जो खुद थकने का नाम नहीं ले रहा, 
वो शिरीष, ज्येष्ठ की आग-सी धरा में खङा 
जो चिलचिलाती धूप में भी छाया दे रहा, 

आकाश से अपना सार निचोङता हुआ 
पुष्पों से मन में उमंग अर्जित करता हुआ 
जो विकटता में भी अजेयता का प्रचार कर रहा, 

वो शिरीष, हर मनुज के हौंसले को चेता रहा 
हर विपदा में भी उसे निडरता सिखा रहा, 

वो शिरीष, सरस है, कोमल है और फ़क्कङ भी 
जो हर मुश्किलों को चुनौती दे रहा, 
वो शिरीष, नव रगों में साहस भर रहा 
जो खुद थकने का नाम नहीं ले रहा। शिरीष
# हजारी प्रसाद द्विवेदी 
# शिरीष के फूल 
# Sidhar AJay

sumer singh rajput

मैंने कोई सुरज कोई तारा नही देखा किस रंग का होता है उजाला नही देखा ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,,, ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे, खुसी हो या गम ये भर आती हैं आँखे

read more
मैंने कोई सुरज कोई तारा नही देखा 

किस रंग का होता है उजाला नही देखा 

ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,,,
ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,
खुसी हो या गम ये भर आती हैं आँखे

Chandrika Lodhi

read more
सुर्ख लबो  की चाहत है एक तू ही मेरी इबादत है 
हर सांझ आ जाता हूँ तेरे बाहो में तबाह होने 
मेरी बर्बादी की एक तू ही जिंदा आदात है 
बेपनाह हुस्न इश्क है दुनिया में लेकिन तेरे साथ में अजीब सी कशिश है जिंदगी बेहतरीन लगती कुछ ऐसी हिमाकत है 
रगों रगों  में बसता है तेरे लबो का जादू 
तू आँखों से तड़पाती है 
प्रेमिका मसूका बदलती नूर है  तू इंकलाब सी दूर उठती रिवायत है 
मैं कहता नही  बतलाता हूँ तू एक धधकता दिलफरेब नागीना  है जिसको एक दिन मेरा होना है    #NojotoQuote

Gautam Soni

contradiction of love

read more
पक्का इश्क था मेरा पक्के रगों की तरह।
लेकिन बाजार में नहीं बिकता था,  रगों की तरह ।
सच्चा इश्क था मेरा पतंगों की उमंगों की तरह 
ये जानता  था ए-हसीं-आसमान कि कभी पहुंच ना सकेगा तुझ तक अक्षों के बिंबों की तरह ।। contradiction of love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile