Find the Best बदलिए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबदलना meaning in english, नाम बदलो, वाक्य बदलिए, भाषा बदलिए, बदलो बिहार,
neelu
White अगर रास्ते बदलने का शौक है तो अच्छे से बदलिए कभी यह र1ह.... कभी वह डगर कभी वह डगर ......कभी यह र1ह ©neelu #GoodMorning अगर #रास्ते #बदलने का शौक है तो #अच्छे से #बदलिए कभी यह #र1ह.... #कभी वह #डगर कभी वह #डगर ......कभी यह #र1ह
Sonu Sharma
🌹🌹एक #स्त्री और #पुरुष की सच्ची #मित्रता किसी #शक की #मोहताज नही होती... #अपनी #सोच को #बदलिए,,, 🤔 #प्यार किया #पिता से तो #अच्छी #बेटी कहलाई, ❤️👉👳 #प्यार किया #भाई से तो #अच्छी# बहन कहलाई, ❤️👉👦 किया #पति से #प्यार तो #पतिव्रता कहलाई, ❤️👉🤴 #सेवा की जब #ससुर की तो #संस्कारी_बहू कहलाई, ❤️👉🎅 #ममत्व जताया #बेटो पर तो #ममता की #मूरत कहलाई, ❤️👉👩👦👦 एक #दोस्त बनाया दिल से 👫 तो वो क्यों #चरित्रहीन कहलाई. ©Sonu Sharma #parent
Ankit Trivedi
मुसलमान हिन्दू विवाह पर अत्याचार प्रेम मोहब्बत की बात है, क्या उनके बिछ प्रेम है, जग जनता है, फुल भी। क्या उनका प्रेम प्रसंग है। प्रेम मोहब्बत की बात है,।।।। नेक है रास्ते फिर भी अत्याचार है, दोनों का प्रेम बहुत ही श्रेष्ठ है, निकेतन अलग है,धर्म अलग है, फिर भी साथ एक है।।। प्रेम मोहब्बत की बात है।।।। महकता गगन खुशबू पृथ्वी है, जुल्फों में उसके चांद तारे मुस्कुराते हैं, बालों में सूरज विराजमान है, फिर भी समाज को लगता क्यों ये अपराध है।। प्रेम मोहब्बत की बात है। सारे जग में वह विराजमान हैं, पंछी से उनकी उड़ान है, सारे जहां ने इनको जाना है, फिर भी समाज से उठा सवाल है।।। प्रेम मोहब्बत की बात है कवि की ये विचारधारा है, क्यों इनको समाज ने बांटा है, समाज की इनपर दृष्टि है, फिर भी इनमें मोहब्बतें मिसाल है।। प्रेम मोहब्बत की बात है, प्रेम मोहब्बत की बात है ©Expoler Ankit Trivedi #सोच #बदलिए #विवाह #Poetry #Like #dusk
RadhakrishnPriya Deepika
पक्षपात "पक्षपात अथार्त भेदभाव" "पक्षपात" का ये दौर कल भी जारी था आज भी जारी ही है.. और कल भी ऐसे ही जारी रहेगा "पक्षपात" का ये दौर, अगर हम इंसान ही इंसान से" पक्षपात" करते रहेंगे। कल भी बेटी और बेटे में पक्षपात किया जाता था और आज भी यही "पक्षपात" जारी है। मृत्यु तो एक न एक दिन सभी को आनी है इस सत्य को जानते हुए भी लोग, किसी को कोई छोटी या बड़ी बीमारी लगने पर है उस रोगी से पक्षपात करते। ताकि जो बीमारी उस रोगी को है कही वो बीमारी उसे ना लगे। पैसा फेंको तमाशा देखो यही इस कलयुग की आज की सच्चाई है.. छोटे शहर से आये हुए लोग अपने हुनर से "फ़िल्म इंडस्ट्री" में कुछ नही कर सकते और बड़े शहर से बड़े नाम वाले लोग बिना किसी हुनर व मेहनत के अपनी दादागिरी व अपनी पहचान से कुछ भी है कर सकते। गरीब सब्जी बेचने वाले से बहुत भाव-ताव है कराते और जब किसी, महंगे होटल में खाना खाने जाए तो वहां 50,100 ऊपर देने से सोचते भी नही है क्योंकि, आज भी लोग अमीर को नही गरीब को ही है दबाते..! अगर अंग्रेजी भाषा मे बात करना ना आये तो उसे अनपढ़ गवार है कहते। अब जरा खुद भी सोचो कि ये "पक्षपात" नही तो और क्या है? गर देखने जाए लड़के वाले लड़के के लिए लड़की तो आज भी सबसे पहले वो लड़की के रूप-रंग को ही है देखते। आज भी ज्यादा पढ़ी-लिखी लड़की कम पढ़े-लिखे लड़के से रिश्ता नही जोड़ती। सीरत व नियत का नही आज भी शक्ल-सूरत का दौर है जनाब.. यहां Nojoto पर ही देख लो की, किसी ने कितना भी सुंदर क्यों ना लिखा हो फिर भी उनकी रचनाओं को वो सम्मान ही नही देते हैं जिनके वो हक़दार है और शक्ल-सूरत व अदाएं दिखाकर video में लोग बेतुकी व बेवजह की बातें बोलकर भी वाह-वाही बटोर रहे है। पक्षपात की बात कर रहे है अरे हम भी तो कही ना कही "पक्षपात" ही कर रहे है, गर मिटाना ही है इस "पक्षपात" को तो सबसे पहले इसकी शुरूआत खुद से कीजिये। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 "पक्षपात" को खत्म करना है तो इसकी शुरुआत पहले खुद से कीजिये🙏🙏 #पक्षपात #भेदभाव #नजरिया #बदलिए #Nojoto #nojotowriters #nojotothought #Trending #WForWriters
"पक्षपात" को खत्म करना है तो इसकी शुरुआत पहले खुद से कीजिये🙏🙏 #पक्षपात #भेदभाव #नजरिया #बदलिए #nojotowriters #nojotothought #Trending #WForWriters
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited