Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निभाती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निभाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 21 Followers
  • 86 Stories

Vinod Kumar

क्या खूब वफा निभाती हैं वो
मुझे सुला के, गैरो को जगाती है वो, मै रूठा रहु उसे परवाह नही, और गैरो को अलग अंदाज़ मे मनाती है वो, बिखरा हुआ है मेरा आशिया उसके बगैर, पर गैरो के आशिया सजाती है वो, कुछ इस तरह प्यार में वफा निभाती हैं वो

©Vinod Kumar #वफा #निभाती #हैं #वो

#Smile

OMG INDIA WORLD

कोई देखे नही #आशिकी #उम्र भर मनाती रहा मै #नाखुशी इस कदर नाम उसका लबों पर ना आया कभी यूँ #निभाती रही आशिकी उम्र भर #OMGINDIAWORLD #शायरी

read more
कोई देखे नही #आशिकी #उम्र भर मनाती रहा मै #नाखुशी इस कदर नाम उसका लबों पर ना आया कभी यूँ #निभाती रही आशिकी उम्र भर

©OMG INDIA WORLD कोई देखे नही #आशिकी #उम्र भर मनाती रहा मै #नाखुशी इस कदर नाम उसका लबों पर ना आया कभी यूँ #निभाती रही आशिकी उम्र भर
#OMGINDIAWORLD

Richa Gupta ( भोर )

#DaughtersDay  ईश्वर का वो नायाब तोहफ़ा,
मां लक्ष्मी का वो रूप ,
भरती घर मे रौंनक जिससे,
बेटी देवी का वो रूप....
चुग कर पीहर के दाने 
पिया संग उड़ जाती है 
जा कर ग़ैरों के बीच भी 
वो पीहर के रिश्ते निभाती है 
तभी तो वो बेटी देवी कहलाती है....
दो दहलीजों में पीसकर भी 
वो खुद मुस्कुराकर औरो को हंसाती है 
कोई आम नहीं वो बेटी मेरी 
अंश वंश का फर्ज बखूबी निभाती है 
तभी तो वो देवी का कहलाती है.... #बेटियां

Priya Gour

#DauthersDay #part-2 #specialday #nojotoapp #nojotohindi #nojotopoem बिना लोभ लालच के हर रिश्ता निभा जाती है बेटी, घर गृहस्थी की जिम्मेदारी संभालते हुए भी अव्वल आती है बेटी, जब मां बाप के घर से विदा होती है बेटी, उस नए घर को भी अपना लेती है बेटी, अपनी सारी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है बेटी, फिर भी लोग कहते हैं क्या कर सकती है बेटी, आज चांद पर पहुंच गई है बेटी, #DaughtersDay #कविता

read more
#DaughtersDay   बिना लोभ लालच के हर रिश्ता निभा जाती है बेटी,
घर गृहस्थी की जिम्मेदारी संभालते हुए भी अव्वल आती है बेटी,
जब मां बाप के घर से विदा होती है बेटी,
उस नए घर को भी अपना लेती है बेटी,
अपनी सारी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है बेटी,
फिर भी लोग कहते हैं क्या कर सकती है बेटी,
आज चांद पर पहुंच गई है बेटी,
घर गृहस्ती दुनियादारी भी संभालती है बेटी,
पर सुनने को यही मिलता है क्या कर लेगी एक बेटी,
जब कुछ अच्छा करेगी बेटी,
तो शर्मिंदा होंगे वो लोग जो कहते हैं क्या कर लेगी बेटी,
और रोएंगे वो लोग जिन्होंने गर्भ में मार दी थी बेटी,
मां की परछाई पिता का मान सम्मान होती है बेटी,
भाई का अभिमान होती है बेटी,
बेटे के बराबर हर खुशी के हकदार होती है बेटी,
जब ससुराल के लिए विदा होती है बेटी,
मां कहती है अब वही तुम्हारा घर है बेटी,
सुख-दुख धूप छांव और हर मुश्किल में साथ तुम देना उनका बेटी,
यही मेरी सीख है बेटी,
जब ससुराल जाती है तो पति का हर पल साथ निभाती है वो माँ की लाडली बेटी,
सास ससुर की सेवा को ही परम धर्म मानती है बेटी,
मां-बाप की प्यारी गुड़िया अब ससुराल जाकर बन जाती है सयानी बेटी,
अल्हड़ सी मस्त नादान लड़की बन जाती है अब जिम्मेदार बेटी,
सबकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरती है बेटी,
शायद इसलिए कहा होगा किसी ने, बेटा भाग्य से तो सौभाग्य से होती है बेटी। #DauthersDay #Part-2 #SpecialDay #Nojoto #Nojotoapp #Nojotohindi #Nojotopoem
बिना लोभ लालच के हर रिश्ता निभा जाती है बेटी,
घर गृहस्थी की जिम्मेदारी संभालते हुए भी अव्वल आती है बेटी,
जब मां बाप के घर से विदा होती है बेटी,
उस नए घर को भी अपना लेती है बेटी,
अपनी सारी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है बेटी,
फिर भी लोग कहते हैं क्या कर सकती है बेटी,
आज चांद पर पहुंच गई है बेटी,

@bhavu😍

कोई देखे नही #आशिकी #उम्र भर मनाती रही मै #नाखुशी इस कदर नाम उसका लबों पर ना आया कभी यूँ #निभाती रही आशिकी उम्र भर
😎zaला bhaवु😎

Meenujhaqafiya

■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■◆■
उन्हे लगता है...
ये अंग प्रदर्शन उनकी आजादी है.......।।।।

आधुनिकता के नाम पर,
ये कैसा खेल खेला जा रहा है..।।
पर कौन समझाए इन आधुनिक महिलाओं को.....
ये अंगप्रदर्शन उनके आत्मसम्मान कि बरबादी है....।।।।
और उन्हें लगता है,
 ये अंगप्रदर्शन उनकी आज़ादी है.......।।।।

मीनी स्कर्ट पहनकर, 
उन्मुक्त, स्वछंद हो जातीं हैं....
लेकिन वो भूल जाती है.... 
कि उन्होनें अपनी सुरक्षा खो दी है....।।।।
और उन्हे ये लगता है,
ये अंगप्रदर्शन उनकी आज़ादी है........।।।।

रहते हैं कुछ सफ़ेद पोशाकों मे,
कुछ मंदिरों, मस्जिदों मे 
उन भूखे हवसी दानवों को...
तुम्हारे अर्धनग्न देह ने कुछ भी करने की....
 उन्हें इजाज़त देदी है।।।।
और उन्हे लगता है,
ये अंगप्रदर्शन उनकी आज़ादी है.......।।।।।

मै यह नही कहती वे follow नहीं हैं करतीं,
 रिवाज़ों और रस्मो को....
वो निभाती हैं हर वादा,
वे निभाती हैं उनकी हर ज़िम्मेदारियों को....
पर उन्होने भारतिय सभ्यता कि नीव भेदी है.....।।।।
और उन्हीं लगता है,
ये अंगप्रदर्शन उनकी आज़ादी है...........।।।।

#दर्ददिलोंके
#MeenujhaALOK #दर्ददिलोंके
#MeenujhaALOK

Priya Gour

#LakhonMeinEk #maa #माँ #LakhoHiNahiKarodoMeinEkHotiHaiMaa #nojotohindi मेरी माँ...💞वो लाखों में नहीं करोडो़ में एक हैं... बहुत देखे दुनिया के रिश्ते और मोहब्बत बस उनकी मोहब्बत सच्ची और नेक है, 💞 दो पीढ़ियों के बीच वैचारिक संतुलन बनाती है माँ, कभी दादी-नानी की तरह रिति-रिवाज समझाती है माँ, कभी दोस्त बन हर बात समझ जाती हैं माँ, बचपन में लोरी गाकर सुनाने से लेकर,उम्र भर साथ निभाती हैं माँ, #कविता

read more
वो लाखों में एक है, मेरी माँ...💞वो लाखों में नहीं करोडो़ में एक हैं... 
बहुत देखे दुनिया के रिश्ते और मोहब्बत बस उनकी मोहब्बत सच्ची और नेक है,
💞
दो पीढ़ियों के बीच वैचारिक संतुलन बनाती है माँ,
कभी दादी-नानी की तरह रिति-रिवाज समझाती है माँ,
कभी दोस्त बन हर बात समझ जाती हैं माँ,
बचपन में लोरी गाकर सुनाने से लेकर,उम्र भर साथ निभाती हैं माँ,
उनका ख्याल कोई नहीं रखता पर सबका ख्याल रखती है माँ,
बच्चे को चलना सिखाने से लेकर,जब सब साथ छोड़ दे तब भी साथ निभाती हैं माँ,
सबके लिए अपने सपने, ख़्वाहिशो की भी कुर्बानी देती है माँ,
घर हम आए वो नजर ना आए तो पहला सवाल होता हैं सब  कहते हैं कहा हैं माँ, 
हिम्मत मिलती है परेशानी में भी जब मुस्कुराती है मांँ,
सुलझी पहेली सी बहुत अच्छी सहेली सी है माँ,
हर रिश्ते पर प्यार लुटाती है,इसलिए ममता की मूरत कहलाती है माँ,
जिसमें मुझे भगवान नजर आते हैं,सही-गलत की हमें पहचान कराती हैं माँ,
दुनियादारी का वह पाठ पढ़ाती हैं,बच्चे की पहली शिक्षक कहलाती है माँ, 
करते हैं जब कोई गलती डाटकर हमे समझाती हैं माँ,
बिन बोले दिल का हाल समझ जाती हैं माँ,
न जाने क्यों खुद बनाकर खाना सबसे अंत में खाती है माँ,
बच्चों के सपनों के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर जाती है माँ,
बच्चों की खुशी में खुश और बच्चों के दुखों में दुखी हो जाती हैं माँ,
जिनका प्यार कभी कम नहीं होता हैं सच्ची मोहब्बत तो निभाती हैं माँ,
 जनाब मेरी मां लाखों में नहीं करोड़ों में एक है...
माँ आपकी हो या मेरी क्या फर्क पडता हैं माँ तो माँ होती हैं💞 #LakhonMeinEk #Maa #माँ #LakhoHiNahiKarodoMeinEkHotiHaiMaa #Nojoto #Nojotohindi 
मेरी माँ...💞वो लाखों में नहीं करोडो़ में एक हैं... 
बहुत देखे दुनिया के रिश्ते और मोहब्बत बस उनकी मोहब्बत सच्ची और नेक है,
💞
दो पीढ़ियों के बीच वैचारिक संतुलन बनाती है माँ,
कभी दादी-नानी की तरह रिति-रिवाज समझाती है माँ,
कभी दोस्त बन हर बात समझ जाती हैं माँ,
बचपन में लोरी गाकर सुनाने से लेकर,उम्र भर साथ निभाती हैं माँ,

NC

चप्पल सा वफादार मिलना है मुश्किल
हर हालात में साथ निभाती है चप्पल 
पानी , कीचड़ से बचाती है हर पल
पैरों का साथ निभाती है निश्चल
 ले जाती है मस्जिद , मंदिर
घिस जाती तो होती ना कदर
गायब हो जाती कभी मंदिर के बाहर
कभी सबक सिखाती जो करता निरादर
बड़ी काम आती है  ये चप्पल 
बिना इसके गुज़ारा है मुश्किल
नेताओं पर कभी फेंकी जाती है चप्पल
कभी किसी मंच पर कमाल दिखाती
कभी आगे बढ़ने से ना है घबराती 
कभी फेंके जाने से ना है शर्माती 
अमीर गरीब सबकी है ये साथी 
देखती ना धर्म , ना  है जाति 
सुख ,दुख की साथी है ये चप्पल 
इसके आगे हो जाते हैं कई विफल  
गर बुराइयां मिटाने में होना है सफल
बड़े काम का हथियार है ये चप्पल ।। #nojotohindi#vyangya#chappal#hasyakavita#kavita#poetry#openpoetry

hasmukh.namdev

pyari bhna

read more
दूर होता हुँ घर से तो दिल से आबाज लगाती है ,
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है। 

कभी माँ बनकर प्यार जताती है,कभी पिता बनकर फटकार लगाती है ।
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है। 

कभी भाई बनकर चेहरे पर मुस्कान लाती है कभी दोस्त बनकर हर राज जान जाती है। 
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है । 

 कभी दूर हो तो फोन करके सताती है,दिल में छुपा हर दर्द जान जाती है। 
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है ।

कभी लड़ती है झगड़ी है फिर मान भी जाती है ,
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है। pyari bhna

hasmukh.namdev

pyari bhna

read more
दूर होता हुँ घर से तो दिल से आबाज लगाती है ,
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है। 

कभी माँ बनकर प्यार जताती है,कभी पिता बनकर फटकार लगाती है ।
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है। 

कभी भाई बनकर चेहरे पर मुस्कान लाती है कभी दोस्त बनकर हर राज जान जाती है। 
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है । 

 कभी दूर हो तो फोन करके सताती है,दिल में छुपा हर दर्द जान जाती है। 
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है ।

कभी लड़ती है झगड़ी है फिर मान भी जाती है ,
एक बहन ही तो है जो हर रिश्ते बखूबी निभाती है। pyari bhna
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile