Find the Best कराया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकराया है, कराया हुआ का पर्यायवाची, कायलाना झील का निर्माण किसने कराया, घड़ी पर कराया, कराया पर,
Shubham Bhardwaj
White क्या खूबसूरत एहसास कराया है। प्रकृति ने यह परिदृश्य दिखलाया है।। लाख जतन कर जिसको पा न सके हम। एक पल में कुदरती वह दृश्य दिखाया है।। ©Shubham Bhardwaj #good_night_images #दृश्य #परिदृश्य #खास #एहसास #कराया #लाख #जतन #करके
Awadhesh Mafiya Star
Rakesh Kumar Dogra
मेरी शायरी में पैनापन शायद ठेस लगने से आया हो, जैसे मैंने देखा पत्थर पर घिस-२ कर कोई चाकू तेज़ कराया हो। नज़रिया क्या पूछे कोई तेरी कथनी में झलकता है, जैसे कुंए में पानी भरते-२, रस्सी से पत्थर मुलायम कराया हो। Every body has its own language some bodies die hard* *to change or disappear only slowly or with difficulty
Every body has its own language some bodies die hard* *to change or disappear only slowly or with difficulty
read moremanaan
गांधी को नहीं मानता ऐसा कोई है नहीं अगर हुआ कोई ऐसा भी तो पूरा उसे पता नहीं है जज़ कर लेते हैं लोग उनको एक बुराई से सोचते नहीं अगर न करते व्रत, ना करते दांडी यात्रा छलनी हो रहे होते सीने कभी इधर कभी उधर भगत सिंह की फांसी पर कोसतें लोग उनको हज़ार हैं यह नहीं सोचा कभी उनकी वज़ह से कहलाए वो शहीद, आज हैं अहिंसा की राह चली तभी देश को स्वतंत्र कराया बंदूक हथियार को छोड़कर देश को सम्मान दिलाया यह नहीं कहती मैं कि उन्होंने इकलौते ही देश को आजाद कराया पर उनकी दृढ़ निश्चय को स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना हथियार बनाया #gandhi
मेरी आपबीती
बिना खड़ग , ढाल से अहिंसा के पथ पर चल कर , देश को गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद हिंद कराया । अन्याय का सर्वथा विरोध कर अन्यायी के प्रति वैरभाव न रखें , इसी मुलतंत्र से अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद सत्याग्रह कराया । समाज और राजनीति सभी समस्याओं से झुंझने की कोशिश कर , अहिंसा को समग्र जीवन दर्शन के रूप में स्वीकार कराया। गांवों के लोगो को रोजगार की तलाश में शहर जाना न पड़े , गांव में ही कुटीर उद्योग विकास , ग्रामीण रोजगार लागू कराया। सत्य -अहिंसा के पुजारी बन कर बिना शस्त्र उठाएं , देश को आज़ाद कर व्यक्ति और समाज सर्वोदय कराया । बुरा न देखो , न सुनो , न बोलो बस वाणी में मिश्री घोलो , तीन बंदर प्रतीक के रूप में संदेश दे कर जनजागृत कराया। ©आराधना आप सभी को महात्मा गांधी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🍀 (एक छोटासा प्रयास , कुछ त्रुटि हो तो ये भी बताइए ) . . . . . .
आप सभी को महात्मा गांधी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🍀 (एक छोटासा प्रयास , कुछ त्रुटि हो तो ये भी बताइए ) . . . . . .
read moremansoor ansari rrrs
यह साले अंग्रेज बड़े चालू होते हैं हमारे पीएम से खर्चा कराया अपना चुनाव प्रचार कराया और क्रेडिट नेहरू और गांधी को दे दिया 🤣
यह साले अंग्रेज बड़े चालू होते हैं हमारे पीएम से खर्चा कराया अपना चुनाव प्रचार कराया और क्रेडिट नेहरू और गांधी को दे दिया 🤣
read morekanak
😞गुमशुम से चेहरे थे हमारे, उन्होंने हमे हँसना ☺सिखाया। साथ रहकर भी एक साथ ना थे हमसब, उन्होंने हमे एक जुट कराया। जब अहंकार आने लगा था हम मे, तब उन्होंने ही सही राह दिखाया। एक-दूसरे की तरक्की से जलते थे हम लोग, अब एक-दूसरे के तरक्की की दुआ करते है । कभी भीड़ में चलते थे हम लोग,अब भीड़ से हँटकर चला करते है। जिन्होने हमको हमीं से रूबरू कराया,ऐसे टीचर के लिए दिल से दुआ करते है।
Priya Singh
सूखे फूल पहली ही मुलाकात में फूलों का तोहफा पाया था उस तोहफे को सबसे अनमोल हमने बनाया था जो वक़्त बीत तो तेरा साथ छूट गया मगर तेरा तोहफा आज भी वैसे ही बसाया था उस फूल ने भी मुझे तेरे न होने का एहसास कराया था मुरझाकर खुदको उसने मुझे ये सिखलाया था ये मोहब्बत एक मनचला मोती है जो कल मेरे लिए तो आज किसी और के लिए चमका था इन सूखे फूलो ने मुझे तेरा एहसास कराया था। #SookhePhool
Anjali Srivastav
जीवन के हर पहलू में शिक्षक का एक किरदार है जो हम सभी अज्ञानी के खातिर बड़ा ही असरदार है पहली - पहली बार जब हम कांधे पर बस्ता और हाथ में काली - काली पटरी लेकर जाया करते थे तो मेरी नन्ही- नन्ही उंगलियों को पकड़कर अ, आ, क, ख, ग इत्यादि उन्होंने लिखना सिखाया गिनती पहाड़ा का भी बखूबी बोध उन्होंने कराया मेरे मंद बुद्धि का कर शुद्धि करण सूरज सा तेज बनाया मेरे जीवन में ठहरे हर अंधेरे को दूर भगाया हर - क्षण बनकर ढाल मुझे हिम्मत का बांध - बंधाया हर गलत सही निर्णय लेने का हुनर भी मुझको सिखाया शांति एकाग्र सात्विकता से मुझे रूबरू कराया हम चले सच्चे मार्ग पर ऐसा भी एक सहज सुखद राह दिखाया डर संशय को दूर भगाकर निर्भीकता का पाठ पढ़ाया मानव बनकर जीवन में रहने का एक - एक कला सिखाया ।। अंजली श्रीवास्तव फिरोजाबाद
Anukaran
ज़िन्दगी के कशमकश में, हम कुछ ऐसे मशुगुल हो गए, दुसरों को सवारते, सवारते, अपने आप को भूल गए, ना ये कैसा ह्रदय पाया है मैने, जिनके चेहरे पे उदासी देखा, उनको किसी न किसी तरीके से हँसाया हैं मैंने, मुश्किल में पड़े लोगो को, सही राह दिखाया है मैंने, भूल गए लोग या बदल गए लोग, कोई बात नही, उनको भी मैने अपनी यादों मैं जिन्दा रखा है मैंने, हिचकियों के जरीये, अपनी मौजूदगी एवं याद का अहसास कराया है मैंने, स्वयं बीना बोले, तकलीफ़ मे पड़े अनजाने लोगो को भी सही मार्ग दिखाया है मैंने, जिस तकलीफ से मैं गुजर चूका, उसका आभाष भी नही कराया है मैंन, मुश्किलें भी आईं मेरे रास्ते में, आपकी आर्शीवाद, दुआ, मोहब्बत और ऊपर वाले की कृपा ने पार कराया है मुझको, ज़िन्दगी के कशमकश मे हम कुछ ऐसे मशुगुल होते गये। अनुकरण ज़िंदगी
ज़िंदगी
read more