Find the Best 24oct Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Sethi Ji
White मोहब्बत का इज़हार , ज़िन्दगी का इंतज़ार बन गया मेरा महबूब किसी और के गले का हार बन गया रहता हूँ आज कल रात की रुस्वाई में करता हूँ बातें अपनी परछाई से चाहता था जिसको अपना मान कर आज चाँद मेरी तन्हाई का यार बन गया मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया ना जाने उनको अपने ख्वाबों में क्या कुछ कह गया लिखते - लिखते मैं भी अपनी भावनाओं में बह गया उनका चेहरा मेरी ज़िन्दगी का पहला और आखिरी दीदार बन गया ना जाने क्या गलती हुई उनको समझाने में ना कोई क्यों देर हुई उनको अपना बनाने में जब भी सोचता हूँ उनकी यादों को अपने ख्यालों में मेरे सीने का हर जज़्बात अब मोहब्बत का बाज़ार बन गया कहीं दिल तोड़े हैं उन्होंने अपने हुस्न के ग़ुरूर में वोह रहते हैं हर पल अपनी जवानी के सुरूर में ना जाने कितने लोग बर्बाद हुए मोहब्बत के इनकार में लगता मासूमों के दिल से खेलना हसीनों का व्यापार बन गया हर जगह खूबसूरती का मेला हैं , फिर भी हर इंसान अकेला हैं मेरा लिखा हुआ हर अल्फाज़ उनकी बेवफाई का उपहार बन गया 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का इज़हार 💞💞 💞💞 मोहब्बत का इनकार 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
💞💞 मोहब्बत का इज़हार 💞💞 💞💞 मोहब्बत का इनकार 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
read moreSh@kila Niy@z
White जब आप किसी से ख़ालिस मोहब्बत करते हैं, उस की बहुत दिल से क़द्र और इज़्ज़त करते हैं, और जब वही इंसान आप को नज़र-अंदाज़ करने लगे, जो बातें आप को पता होना ज़रूरी है, वही बातें जब आप से छुपाने लगे, आप से भी ज़्यादा ज़रूरी उसे कोई और लगने लगे,तब आप को भी ये हक़ मिल जाता है कि, आप भी उसे नज़र-अंदाज़ करें और फ़िर उसी की ख़ुशी के लिए उसके रस्ते से हट जाऍं । "हम भी हट चुके हैं उसके रास्ते से, अब वो जिस से चाहे बे-झिझक मिलने जाए बहुत ग़म-जदा लोग हैं दुनिया में, वो चाहे जिसका ग़म-ग़ुसार बन जाए। चाहे जिसका दिल बहलाए वो और जिसे चाहे अपनी ग़ज़लें सुनाए। अब कोई शिकायत ही नहीं है हमें, अगर हम से ज़्यादा कोई और उसके लिए ज़रूरी हो जाए।" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #no_hashtag #............ #nojotohindi #Quotes #24oct hindi shayari
#basekkhayaal #basyunhi #no_hashtag #............ #nojotohindi #Quotes #24oct hindi shayari
read moreSethi Ji
White सज़ी है महफ़िल जिनके इंतज़ार में वोह सनम आए नहीं , दिल - ए - बेक़रार में चाहता हूँ उनको मैं अपनी जान से भी ज़्यादा कट रही हैं मेरी रातें चाँद के दीदार में यह " शायर " आज खुद को जलाएं बैठा हैं अपने हुनर को उनके हुस्न से बदलएं बैठा हैं इश्क़ होता हैं सबको ज़िन्दगी में एक ही बार ना जाने उनकी नज़रें कब झुकएगी मोहब्बत के इज़हार में दुनिया में सबने प्यार को पैसों का खेल समझ लिया सच्चे इश्क़ को बस जिस्मो का मेल समझ लिया कहाँ सुकून मिलता सिर्फ़ होंठों को चूम कर जो मज़ा आता रूह से रूह के इकरार में मांगता हूँ फरियादें आप सबके आभार में ज़िन्दगी गुज़र रहीं आज कल बस उधार में हमने चाही थी सिर्फ़ तुम्हारी सादगी अपनी मोहब्बत में और तुमने बेवफाई दे दी सबके सामने आज उपहार में हमको गुरूर था तुम्हारी वफ़ाओं का हमको सुरूर था तुम्हारी अदाओं का जीते थे हर दिन बस तेरा नाम ले कर और तुमने तोड़ दी हमारी हसरत , समझ कर अपनी जीत हमारी हार में 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮 ©Sethi Ji 💗💗 दिल का सजना 💗💗 💗💗 दिल का जलना 💗💗 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
💗💗 दिल का सजना 💗💗 💗💗 दिल का जलना 💗💗 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
read moreSh@kila Niy@z
White कुछ बातों को, कुछ सच्चाइयों को जानने की ज़िद करना और उसी इंसान से जानने की ज़िद करना, जिस से वो बातें जुड़ी हुई होती हैं, असल में ये ज़िद नहीं होती बल्कि उस ज़िद करनेवाले इंसान के दिल की ज़रूरत होती है। और इसे वो मेरी ज़िद समझे या फ़िर मेरी बेवकूफ़ी समझे लेकिन उस से जुड़ी कुछ सच्चाइयों को जानना ज़रूरी है मेरे लिए भी और मेरे दिल के इत्मीनान के लिए भी, और मेरे यक़ीन को बरक़रार रखने के लिए भी। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #yaqeen #nojotohindi #Quotes #24oct
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #yaqeen #nojotohindi #Quotes #24oct
read moreSethi Ji
White 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞 इश्क़ की वफ़ा , इश्क़ की सज़ा 💞 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 इश्क़ में अपनी ज़िन्दगी की फ़िक्र ना कर अगर इतनी फ़िक्र है खुद की फिर इश्क़ ना कर मोहब्बत में हर महबूब बेवफ़ा होती हैं यह जानते हुए तू प्यार करने से ना डर एक दिन ऐसा तू खुद से नज़रें मिलाने से डरेगा बिना जाने हुए तू किसी अनजान की मांग भरेगा कहाँ मिलती हैं वफाएं किसी अपने की मोहब्बत में तू खुद के अलावा किसी और पर ना मर हर ख़ामोशी कुछ ना कुछ कहती हैं वोह आज भी हमारी यादों में रहती हैं तू भी एक दिन तन्हा रहना सिख जाएगा अभी से अपनी जवानी को सफ़ेद रंगों से ना भर 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत की बात 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की रात 🩷🩷 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
🩷🩷 मोहब्बत की बात 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की रात 🩷🩷 #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending
read moreSethi Ji
White ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ ♥️ औरत की वफ़ा , औरत की रज़ा♥️ ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ मांगी थी जो दुआ वोह कबूल हो गयी तेरी वफाएं मेरी जवानी की खुशबू हो गयी तुमने सज़ा दिया हमारी मोहब्बत को सादगी से मेरी ज़िन्दगी आज कल ख़ुदा के रूबरू हो गयी हर औरत दिल से खूबसूरत होती हैं औरत हर घर की जरूरत होती हैं ज़रा सोचो क्या रह पाओगे औरत के बिना एक पल भी औरत के बिना दुनिया की सब बातें फ़िज़ूल हो गयी पा कर आज उनकी अपनी बाहों मेरी सारी सोची हुई मन्नतें वसूल हो गयी पहले रहते थे अकेले चाँद की परछाई में आज कल उनकी मुलाकातें मेरे जीवन का असूल हो गयी 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #24oct #Trending #ishq #Aurat #Zindagi #kavita
Sethi Ji
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 🌟 औरत की कहानी 🌟 मर्द की जुबानी 🌟 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 आज की लड़की बिल्कुल बेबाक और बिंदास होती हैं वोह अपने माँ बाप की लाड़ली , अपने भाई का साहस होती हैं किसी को भी अपना दीवाना बना ले पल भर में आज की लड़की अपने अंदाज़ से इतनी ख़ास होती हैं आज की लड़की अपनी मुश्किलों और विचारों से आज़ाद होती हैं वोह अपने काम में व्यस्त और पैसों से आबाद होती हैं काश मुझे भी मिल जाए ऐसे खुले बालों और खुले विचारों वाली एक लड़की दोस्तों मेरी अपने ख़ुदा से हर दिन यही फ़रियाद होती हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji ♥️🌸 आज की औरत 🌸♥️ आज की औरत के मन में ख्वाबो का एक खूबसूरत पहरा होता हैं ।। उसकी आँखों का रंग काला विचारों का सुनहरा होता हैं ।।
♥️🌸 आज की औरत 🌸♥️ आज की औरत के मन में ख्वाबो का एक खूबसूरत पहरा होता हैं ।। उसकी आँखों का रंग काला विचारों का सुनहरा होता हैं ।।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited